Accident News: परिवार की खुशियों पर लगा ग्रहण, छुटि्टयां मनाने गए 6 सदस्य मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी
Accident News: कुरुक्षेत्र के एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब देहरादून घूमने गए एक पौड़ी के मोहनचट्टी में नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप के मलबे की चपेट में आ गया.
Accident News: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सेक्टर- के परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया है. उत्तराखंड गए परिवार की खुशियां गम में बदली गई. उतराखंड के पौड़ी के मोहनचट्टी में नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप त्रासदी में शिकार हुए परिवार के 5 सदस्य, 10 वर्षीय बेटी का किया गया रेस्क्यू, परिवार के 5 सदस्य कल से मलवे में दबे हुए हैं.
कुरुक्षेत्र के एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब देहरादून घूमने गए एक पौड़ी के मोहनचट्टी में नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप के मलबे की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि मलबे में दबी दस वर्षीय बालिका को बचा लिया गया है बाकी 39 वर्षीय कमल वर्मा, 37 वर्षीय निशा पत्नी कमल वर्मा, 11 वर्षीय निर्मित पुत्र कमल वर्मा, 24 वर्षीय मोंटी वर्मा व निशांत को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू जारी है.
ये भी पढ़ेंः Sonipat News: सोनीपत भीगान टोलकर्मियों पर 3 बार लाठी-डंडों से हमला, 5 कर्मचारी घायल, CCTV में कैद वारदात
यह सभी लोग पानीपत व कुरुक्षेत्र सेक्टर- 4 के रहने वाला है. घर पर जानने वाले लोगों का जमावड़ा लगा है. सभी को इंतजार है की कोई राहत भरी खबर उत्तराखंड प्रशासन की तरफ से आए. हालांकि, कोई कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उधर पड़ोस में रह रहे डॉक्टर जीत सिंह का कहना है कि कमल वर्मा एक बैंक कर्मचारी थे जो छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने गए थे.
उन्होंने बताया कि रात 10 बजे तक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से फोन पर बात कर रहे थे, लेकिन सुबह यह दुखद समाचार सुनने में आया, जिसके बाद सभी सेक्टरवासी दुखी है और यही दुआ कर रहे है की सभी सकुशल लोट आएं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. चारों तरफ तबाही का मंजर है.
(इनपुटः दर्शन कैत)