Kurukshetra Crime News: शाहाबाद के गांव यारा में रविवार को एक बेहद ही दुखद मामला सामने आया है. जहां रात को घर में सो रहे परिवार के पांच लोगों पर अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला किया गया. जिसमें घर के मुखिया नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जबकि बेटा दुष्यंत, उसकी पत्नी अमृत कौर और पोता केशव गंभीर अवस्था में मिले है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि सुबह 8 बजे तक जब परिवार के लोग नहीं उठे तो आसपास के पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई सामने नहीं आया. ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. अंदर का मंजर दिल दहला देने वाला था. नीचे वाले कमरे में घर के मुखिया नैब सिंह और उनकी पत्नी इमरित कौर मृत अवस्था में मिलें. जबकि ऊपरी मंजिल पर बेटा दुष्यंत, उसकी पत्नी अमृत कौर और 13 वर्षीय बेटा केशव गम्भीर हालत में मिलें. तीनों को अस्पताल इलाज के लिए भेज गया.


ये भी पढ़ें: PM Yojana: हरियाणा के स्कूलों में बेहतर होगी फूड सर्विस, बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन


जहां दुष्यंत की पत्नी अमृत कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद बेटे दुष्यंत ने भी दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि हत्या का शिकार हुए नैब सिंह कुरुक्षेत्र न्यायाधीश के पास रीडर के तौर पर कार्यरत थे. जबकि मृतक दुष्यंत शाहाबाद न्यायालय में प्यादे के रूप में कार्यरत था. फिलहाल स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस खंगालने का प्रयास करेगी. फिलहाल कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. 


इस मामले में ग्रामीण और रिश्तेदार कुछ भी कहने के लिए असमर्थ है. वहीं मृतक के ताऊ के बेटे मांगेराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली तो वे तुरन्त मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि परिवार की किसी के साथ भी कोई दुश्मनी या लड़ाई झगड़ा नहीं था. मौके पर पहुंचे शाहबाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस और फोरेंसिक टीम में जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि घर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के पासवर्ड जल्द पता लगाने के बाद फुटेज को खंगालने का काम किया जाएगा. फिलहाल घर से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है.


INPUT: DARSHAN KAIT