Kurukshetra News: रेल यात्रियों को आगामी 30 दिसंबर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. कुरुक्षेत्र रूट पर भी 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही रफ्तार भरने वाली है. विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सौगात से धर्मनगरी वासियों को लाभ मिलने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास होने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक सुभाष सुधा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 8 में से 2 ट्रेन कुरुक्षेत्र रूट पर चलने से दिल्ली से कटरा और दिल्ली से अमृतसर जाने वाले हजारों यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिलेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या धाम जंक्शन दरभंगा एवं मालदा टाउन सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैंगलूर के मध्य 2 अमृत भारत ट्रेनों को शुरु करने का शुभारंभ करेंगे.


ये भी पढ़ेंः Ayodhya Traffic Advisory: अयोध्या में आज रात 1 बजे से एंट्री बंद, जाने किन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल


उन्होंने कहा कि इसके अलावा 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन्स को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे. इनमें श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से दिल्ली जंक्शन, कोयंबटूर से बैंगलूर कैंट, मंगलूरु से मडगांव, जालना से मुंबई तथा अयोध्या धाम जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल शामिल है.


(इनपुटः दर्शन कैत)