तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई का बड़ा बयान, बोले- `हां मेरी ही गैंग ने करवाया मूसेवाला का मर्डर`
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या को 5 दिन हो चुके हैं. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. दिल्ली पुलिस की लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल कर लिया है कि उसके ही गैंग ने मूसेवाला को जान से मारा है.
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या को 5 दिन हो चुके हैं. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. दिल्ली पुलिस की लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल कर लिया है कि उसके ही गैंग ने मूसेवाला को जान से मारा है. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि कॉलेज के वक्त से विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है.
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि 'ये काम इस बार मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में लगातार बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है. पंजाब का एक मशहूर सिंगर भी उसका भाई है, जिसका नाम आजतक के पास है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ेः Target Killings in Kashmir: अमित शाह की NSA और रो के साथ प्रमुख बैठक, सुरक्षा स्थितियों पर हुई चर्चा
उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था. लॉरेंस बिश्नोई के इस कबूलनामे से साफ हो गया कि कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के अलावा उसके गैंग को जेल के बाहर से ऑपरेट करने वाला सचिन बिश्नोई भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था.
मूसेवाला हत्याकांड के कई कनेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला की हत्याकांड मामले में पंजाब से लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, यहां तक कि कनाडा तक का कनेक्शन सामने आ गया. इतना ही नहीं कई लोग सिद्धू मूसेवाला के घर के बार रेकी करते हुए और हत्या के दौरान CCTV में फुटेज सभी मिल गई है. बता दें कि संपत नेहरा वही गैंगस्टर है, जिसने 2018 में लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर सलमान खान को मारने के लिए मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.
ये भी पढ़ेः सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारनटीन, ट्वीट कर दी जानकारी
लॉरेंस बिश्नोई को हर हाल में पंजाब लाएगी पुलिस
लॉरेंस बिश्नोई को अब अपनी मौत का डर सताने लगा है. क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ा झटका लग गया है, बिश्नोई के वारंट पर पंजाब ना लाने की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. वहीं इस मामले में बिश्नोई का कहना है कि पंजाब पुलिस उसे पंजाब में लाकर उसका एनकाउंटर कर सकती है. इसी के साथ हाईकोर्ट में सुनवाई में पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा कि लॉरेंस का नाम FIR में ही नहीं है, न ही पंजाब पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट मांगा है.
इस मामले में कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई की याचिका मैच्योर नहीं है, अभी कुछ ऑन रिकॉर्ड ही नहीं है तो फिर ऐसी याचिका का कोई आधार नहीं है, फिलहाल लॉरेंस 5 दिन के रिमांड पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पास है. रिमाइंड खत्म होते ही अगर जरूरत पड़ी तो पंजाब पुलिस कोर्ट से उसका प्रोडक्शन वारंट मांग सकती है.
ये भी पढ़ेः Haryana में 3 जून को ट्रेनें ना चलाने का बड़ा ऐलान, आतंकी संगठन की धमकी के बाद हाई अलर्ट
सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे CM भगवंत मान, परिजनों से की मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे हैं. गांव पहुंचने के बाद पंजाब सीएम ने मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. वहीं, सीएम के वहां पहुंचने से स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है. इस विरोध मामले में मानसा के जिला आयुक्त जसप्रीत सिंह ने कहा था कि परिवार हमारे साथ सहयोग कर रहा है और वे कह रहे हैं कि वे सीएम से मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के फैंस पंजाब सरकार से काफी नाराज हैं. क्योंकि उनका कहना है कि अगर पंजाब सरकार मूसेवाला की सुरक्षा नहीं हटाती तो आज मूसेवाला उनके बीच होता.
आपको बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मूसेवाला को आप के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया था. पोस्टमार्डम के दौरान मूसेवाला के शरीर से 24 से ज्यादा गोलियां निकालीं गई थी. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार ने ली थी. उसने कनाडा से मूसेवाला को मारने की साजिश रची थी.
WATCH LIVE TV