Delhi Budget 2023 Updates: दिल्ली बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हुए ये बड़े ऐलान, जानें आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा

Delhi Budget 2023: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 78 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. जिसमें शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा 16 हजार 575 करोड़ का रुपये का बजट और स्वास्थ्य विभाग के लिए 9,742 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया.

Delhi Budget 2023 Updates: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने आज दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. भाषण की शुरुआत में मनीष सिसोदिया को याद करते हुए कैलाश गहलोत ने उन्हें राम और खुद को भरत बताया. साथ ही कहा कि अगर वो बजट पेश करते तो ज्यादा खुशी होती. कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 78 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा 16 हजार 575 करोड़ का रुपये का बजट और स्वास्थ्य विभाग के लिए 9,742 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. वहीं बजट में मोहल्ला बस की सौगात दी गई. 


 


 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi Budget 2023 Live Updates:
    जल संबंधी कार्यों के लिए 6,342 करोड़ का बजट पेश किया गया है. दिल्ली की 1671 अन ऑथोराइज्ड कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है और इनमें से 1,630 में पानी सप्लाई शुरू है. दिल्ली सरकार ने 1240 MGD  पानी सप्लाई का प्रति दिन लक्ष्य रखा है . सरकार ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. विभिन्न झीलों और अन्य स्रोतों से रोजाना 100 MGD पानी रिचार्ज किया जाएगा. सरकार पानी की कमी वाले क्षेत्रों में RO प्लांट लगा रही है.

     

  • Delhi Budget 2023 Live Update: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक बढ़ाया गया
    दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को 23 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है. 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर सदन की कार्यावाही नहीं चलेगी. 

     

  • Delhi Transport Budget 2023 Live Updates:
    ट्रांसपोर्ट के लिए वित्त मंत्री 9333 करोड़ के बजट का प्रावधान किया. दिल्ली में अभी एक लाख चार हजार EV रजिस्टर्ड हैं. कुल गाड़ियों में 16.7 फीसदी EV हैं. दिल्ली सरकार अब तक 145 करोड़ EV पर सब्सिडी दे चुकी है.

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates:

  • Delhi Transport Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए परिवहन विभाग के लिए पेश किया  9,333 करोड़ का बजट 

     

  • Delhi Health Budget 2023 Live Updates: दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किया 9,742 करोड़ का बजट

     

  • Delhi Education Budget 2023 Live Updates: दिल्ली सरकार की सौगात, शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा 16 हजार 575 करोड़ का रुपये का बजट

     

  • Delhi Education Budget 2023 Live Updates: सभी शिक्षकों और प्राचार्यों को नए टैबलेट वितरित किए जाएंगे. 

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: MCD के लिए 850 करोड़ रुपये के लोन का प्रस्ताव

     

  • बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री का शायराना अंदाज
    'जो कामयाबी हासिल करने का जुनून रखते हैं, वो समुंदर पर भी पत्थर का पुल बनाना जानते हैं'. 

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: कूड़े को पहाड़ को खत्म करने के लिए MCD के साथ मिलकर काम करेगी सरकार, दो साल में खत्म होंगे कूड़े के पहाड़. दिसंबर 2023 तक ओखला, मार्च 2024 तक भलस्वा और दिसंबर 2014 तक गाजीपुर लैंडफिल साइड से कूड़े के पहाड़ खत्म होंगे. 

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: घर-घर निशुल्क सीवर कनेक्शन दिए जाएंगे 

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: घर-घर निशुल्क सीवर कनेक्शन दिए जाएंगे 

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: यमुना की सफाई के लिए 6 प्वाइंट एक्शन प्लान पर कर रही है सरकार

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: परिवहन व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने के लिए किए जाएंगे किए ये काम-
    -तीन विश्वस्तरीय ISBT का विस्तार
    -दिल्ली में 2 अनूठे मल्टीलेवल बस डिपो का निर्माण, 6 मंजिल तक बस पार्किंग की सुविधा
    -2 आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ने दिल्ली के लोगों को 'मोहल्ला बस' की सौगात दी है. 

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: 12 हजार करोड़ रुपये का राजस्व घाटा
    वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 8 साल से दिल्ली को सेंट्रल पुल से मिलने वाले हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अन्य राज्यों को 42 फीसदी हिस्सा मिलता है, लेकिन दिल्ली को लगातार हर साल सिर्फ 325 करोड़ रुपए ही मिल रहे हैं. जबकि दिल्ली हर साल केंद्र को 1.75 करोड़ का योगदान दे रही है, केंद्र को इसके अनुसार दिल्ली का शेयर 6,400 करोड़ रुपये देना चाहिए. अब तो अगले साल से दिल्ली का हिस्सा शून्य कर दिया गया है. यानी 325 करोड़ भी अब नहीं मिलेगा. GST के कारण राजस्व घाटा 12 हजार करोड़ तक होने की आशंका है, इसके कारण विकास कार्यों  प्रभावित होंगे.केंद्र से अपील है कि पांच साल तक मुआवजा जारी रखें और लोकल बॉडी को हमारी सरकार 8241 करोड़ मुहैया कराएगी.

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: 
    2022-23 में 76,800 करोड़ के की तुलना में रिवाइज्ड एस्टीमेट 72,500 करोड़ रहा. 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया यह पिछले साल कि तुलना में 8.69 फीसदी अधिक है. इसमें 56,983 करोड़ का रेवेन्यू एक्सपेंडिचर है और कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 21,817 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. 

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: 
    तीनों कूड़े के पहाड़ दिल्ली की छवि पर काला धब्बा रहे हैं. MCD के साथ काम करेंगे उन्हें खत्म करने के लिए काम करेंगे. 21 हजार करोड़ का बजट इन सब के लिए रखा गया है

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: 
    दिल्ली का मौजूदा GSDP बढ़कर 10,43,759 करोड़ रहने की संभावना है, जो पिछले वित्त वर्ष से 15 फीसदी ज्यादा है. रियल ग्रोथ रेट 9.18 फीसदी रहने की संभावना है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 7 फीसदी रहने की संभावना है. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर से 2.6 गुना ज्यादा है. यह सभी राज्यों में तीसरे स्थान पर है. आठ साल से सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार का प्रयास किया है. दिल्ली के आम निवासी की औसत आय देश में सबसे ज्यादा है. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर से 2.6 गुना ज्यादा है.

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 78 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट- वित्त मंत्री कैलाश गहलोत

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: कोविड के बाद दिल्ली की आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो रही है- कैलाश गहलोत

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने का लक्ष्य- कैलाश गहलोत

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री की अहम बातें-

    -महंगाई के दौर में केजरीवाल मॉडल कामयाब
    -आशा की नई किरण जगाता है केजरीवाल मॉडल
    -8 साल में 28 नए फ्लाईओवर बनाए
    -दिल्ली में कनेक्टिविटी बढ़ाई
    -बजट के पीछे लोक कल्याण की भावना
    - दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगे लगाए गए

  • Delhi Budget 2023 Live Updates
    बजट पेश करते हुए बोले वित्त मंत्री कैलाश गहलोत, मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो ज्यादा खुशी होती.

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पेश कर रहे हैं दिल्ली का बजट

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू.

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: कैबिनेट से मिली बजट को मंजूरी
    दिल्ली कैबिनेट से मिली बजट को मंजूरी, अब से कुछ ही देर में पेश होगा बजट.

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: विधानसभा पहुंचे CM केजरीवाल
    CM केजरीवाल दिल्ली विधानसभा पहुंच गए हैं, जहां पर कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है. बजट पेश होने से पहले उसे कैबिनेट में पास किया जाएगा.

     

  • Delhi Budget 2023 Live Updates: बजट से पहले CM केजरीवाल ने किया सिसोदिया को याद

     

  • Delhi Budget 2023: विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री कैलाश गहलोत
    वित्त मंत्री कैलाश गहलोत कालकाजी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद दिल्ली विधानसभा पहुंच गए हैं. अब से कुछ ही देर बाद वो दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगे. 

     

  • Delhi Budget 2023: बजट पेश करने से पहले मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री कैलाश गहलोत

     

  •  Delhi Budget 2023: इस बार के बजट में क्या होगा खास?

    - शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा फोकस.
    - डॉ. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की संख्या बढ़ाने का ऐलान. 
    - नए मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बनाने और फ्री जांच बढ़ाने का ऐलान.
    - यमुना की सफाई.
    - कूड़े के तीनों पहाड़ खत्म करने के लिए बड़ा ऐलान. 
    - नई सड़कें, फ्लाई ओवर और आधारभूत ढ़ाचें पर जोर
    - सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बढ़ाने पर जोर. 

  • Delhi Budget 2023 Live Blog: 23 मार्च को समाप्त हो रहा चालू बजट सत्र
    दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 17 मार्च से हुई और कल इसका बजट सत्र का आखिरी दिन है.

     

  • Delhi Budget 2023: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया आउटकम बजट
    बजट से पहले वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को केजरीवाल सरकार का आउटकम बजट पेश किया, जिसमें पिछले बजट में की गई घोषणाओं पर हुए कार्यों की जानकारी दी गई. 

     

  • Delhi Budget 2023: कैलाश गहलोत पहली बार करेंगे बजट पेश
    दिल्ली में AAP की सरकार बनने के बाद पहली बार ऐसा होगा जब मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट पेश नहीं करेंगे. कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्री बनाया गया है. 

     

  • Delhi Budget 2023: मंगलवार को बजट पर घमासान
    दिल्ली के बजट को MHA से मंजूरी नहीं मिलने पर मंगलवार को BJP और AAP एक-दूसरे पर आरोप लगाती नजर आईं. एक ओर जहां BJP ने AAP पर 3 दिनों कर फाइल को दबाकर रखने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी तरफ AAP ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताई. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link