Delhi NCR Live Update: दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Delhi Flood: शाम 5 बजे यमुना का जलस्तर 205.43 मीटर तो वहीं 6 बजे 205.40 दर्ज हुआ है. जबकि दोपहर 3 बजे 205.46 दर्ज किया गया था. 3 से लेकर 6 बजे तक यमुना के जलस्तर में ज्यादा अंतर नहीं आया है. वहीं अब दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंच चुका है. 8 बजे 205.30 मीटर दर्ज किया गया.
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ
नवीनतम अद्यतन
PM मोदी- फर्नांडीज़, पासवान, बालासाहेब ठाकरे सभी ने NDA को मजबूती दी
Gurugram News: लोगों ने किया पुलिस स्टेशन का घेराव, सेक्टर 67 स्थित सोसाइटी में बिजली और दूसरी सुविधाएं ना होने के चलते लोग कर रहे प्रदर्शन
NDA Meeting: मुबंई में होगी एनडीए की अलगी बैठक
NDA Meeting: जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है: PM मोदी
Delhi Flood: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंचा, 205.30 मीटर किया गया दर्ज
NDA Meeting: पीएम मोदी 7:30 बजे एनडीए की मीटिंग को करेंगे संबोधित
- 2024 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं होगा.विपक्षी दलों की बैठक में आम सहमति से ये फैसला हुआ है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार विपक्ष नहीं उतारेगा. सामूहिक नेतृत्व में ये चुनाव लड़ेगा. विपक्ष 2004 की तरह चुनाव के बाद अगर जीत हुई तो प्रधानमंत्री का नाम तय होगा.
Delhi Flood Update: बाढ़ की स्थिति में सुधार के बाद दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर हटा प्रतिबंध
बाढ़ की स्थिति में सुधार और यमुना नदी के घटते जल स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया है.Sonipat Traffic Update: जलभराव के बीच जाम से सोनीपत में 2 घंटे थमा रहा शहर, मुख्य चौक चौराहों पर फंसे रहे वाहन
- Delhi Flood: शाम 6 बजे यमुना का जलस्तर पहुंचा 205.40 मीटर
Asian Games: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में मिली राहत, ट्रायल में नहीं लेंगे हिस्सा
Delhi Flood: शाम 5 बजे यमुना का जलस्तर 205.43 मीटर हुआ दर्ज
Haryana News: गांव मांढी के पास यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोमबीर सांगवान पर चाकुओं से किया गया हमला
Delhi Flood Live: बाढ़ पीड़ितों को मदद न मिलने का मामला पहुंचा NHRC, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
यमुना बाढ़ पीड़ितों को सुविधा का मामला NHRC पहुंच गया है. दिल्ली कांग्रेस लीगल एंड ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट ने शिकायत दर्ज कराई है कि रिलीफ कैम्प्स में सुविधाएं दावों के मुताबिक नहीं दी जा रही हैं.Bhiwani News: बिजली निगम कर्मचारियों को शरारती तत्वों ने बनाया बने बंधक, वीडियो हुआ वायरल
INDIA vs NDA: गठबंधन के नए नाम के ऐलान के बाद कांग्रेस का ट्वीट-'जीतेगा INDIA'
Delhi Loot: Inderlok Metro Station के नीचे ATM से 50 हजार की लूट
दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नीचे लूट की बड़ी वारदात होने का मामला सामने आया है. जहां कैश वैन का स्टाफ ATM में कैश लोड के दौरान करीब 50 लाख की लेकर बाइक सवार फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.Opposotion Meet: INDIA होगा विपक्षी दलों का नया नाम, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान संभव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है, जिसमें विपक्षी ज्यादातर पार्टियां INDIA नाम के समर्थन में हैं. प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसका ऐलान संभव है.Delhi Flood Live: दिल्ली में यमुना का जलस्तर दोपहर 3 बजे 205.46 दर्ज किया गया.
RARKPK के तीसरे गाने के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे रणवीर-आलिया
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Song Promotion: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मूवी के तीसरे सॉन्ग 'वे कामलेया' के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दिल्ली आए.