Yamunanagar News: यमुनानगर के बिलासपुर स्थित कपाल मोचन मेले में स्नान किया. जैसे ही रात के 12 बजे श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु कपाल मोचन में स्थित कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर, सूरज कुंड सरोवर में स्नान करने लगे.
Trending Photos
Yamunanagar News: कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती पर पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से आए 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यमुनानगर के बिलासपुर स्थित कपाल मोचन मेले में स्नान किया. जैसे ही रात के 12 बजे श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु कपाल मोचन में स्थित कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर, सूरज कुंड सरोवर में स्नान करने लगे.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं द्वारा किए गए इस मुख्य स्नान के बाद उनकी वापसी भी शुरू हो चुकी है. मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल ने बताया कि आज लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं ने यहां के पवित्र शहरों में स्नान किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने हर तरह से श्रद्धालुओं के लिए सभी इंतजाम किए थे ताकि उन्हें कोई किसी तरह की दिक्कत न आए. यह इंतजाम लगभग 3 महीने पहले से ही शुरू हो चुके थे, जिसके चलते मेला शांतिपूर्वक रहा.
ये भी पढ़ें: Kartik Purnima 2024: मनवांछित फल पाने के लिए कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये 5 खास उपाय
मेला कपाल मोचन में देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि वह कितने वर्षों से यहां आ रहे हैं और किस तरह से उन्होंने की मनोकामनाएं पूर्ण हुई है. प्रशासन के इंतजाम से भी श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए.
कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व पर देश के विभिन्न राज्यों से आए 10 लाख श्रद्धालुओं ने कपाल मोचन के सरोवर में स्नान किया. उसके बाद मंदिर गुरुद्वारों में जाकर पूजा अर्चना की. हिंदू सिख एकता का प्रतीक यह कपाल मोचन मेला विभिन्न इतिहास समेटे हुए हैं. यहां गुरु नानक देव, गुरु गोविंद सिंह, भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, भगवान शिव आए और यहां के पवित्र सरोवर में स्नान किया था. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां आने से हर तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
INPUT: KULWANT SINGH