Delhi NCR Haryana Live Update: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बाढ़ की पानी में खेल रहे तीन बच्चों की डूबने से मौत
Delhi NCR Tomato price: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बाढ़ की पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बाढ़ की पानी में खेल रहे थे, उसी दौरान ये घटना घटी है.
Agniveer Recruitment Live Update: हरियाणा के रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में 17 से 30 जुलाई तक 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. सभी उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर किसी उम्मीदवार को कोई परेशानी आती है तो वह 14 जुलाई तक सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में जाकर या कार्यालय के फोन नंबर 01262-253431, 268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकता है.
नवीनतम अद्यतन
5 लोग टापू पर फंसे
Flood: पलवल के गंव गुरवाड़ी में फंसे 5 लोग टापू पर पिछले 2 दिन से फंसे हैं. परिवार के लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. दो दिनों से परिवार को रेस्क्यू नहीं किया गया है.15 जुलाई को भी स्कूलों की रहेगी छुट्टी
Haryana News: ब्रेकिंग कुरुक्षेत्र में राजकीय और निजी स्कूलों में 15 जुलाई को भी रहेंगे छुट्टी उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि शनिवार को भी बरसात होने की संभावना है. इसलिए विद्यार्थियों व आमजन की सुरक्षा और हित को जहन में रखते हुए शनिवार 15 जुलाई को भी सभी राजकीय और निजी स्कूल बंद रहेंगे. इन सभी स्कूलों में छुटटी रहेंगी. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.- ITO पुल पर पहुंचे सीएम केजरीवालArvind Kejriwal: आईटीओ यमुना पुल पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल. आईटीओ बराज के पांच बंद गेट खोलने की कल से कोशिशें हो रही हैं आज नेवी की टीम भी यहां पहुंची है. इसी का निरीक्षण करने सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. ये पांच गेट बंद होने के कारण पानी का प्रवाह ठीक से नहीं हो पा रहा है.
तीन बच्चों की मौत
दिल्ली में बाढ़ की पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जहांगीरपुरी में बाढ़ के पानी में तीन बच्चे डूबे थे, जब उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिल्ली के जहांगीपुरी में MCD फ्लैट के पास पानी भरा था, जिसमें तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई.घट रहा है यमुना का पानी
Yamuna Water Level: दिल्ली में यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. दोपहर 2 बजे तक यमुना का जलस्तर 208.27 मीटर तक पहुंच गया. अगर ऐसा ही रहा तो दिल्ली को जल्द ही बाढ़ की स्थिति से छूटकारा मिल सकता है.मेयर करेंगी बाढ़ का निरीक्षण
शहादरा में मेयर शैली ओबरॉय आज तीन बजे बाढ़ ग्रसित इलाकों में निरीक्षण करेंगी. बता दें कि इस इलाके में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मेयर करेंगी बाढ़ का निरीक्षण
शहादरा में मेयर शैली ओबरॉय आज तीन बजे बाढ़ ग्रसित इलाकों में निरीक्षण करेंगी. बता दें कि इस इलाके में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.विधायक का दावा अब नहीं भरेगा गुरुग्राम में पानी
Gurugram waterlogging: गुरूग्राम विधानसभा से विधायक सुधीर सिंगला ने ये दावा किया है कि अब गुरुग्राम में पानी नहीं भरेगा. साथ ही उन्होंने अभय चौटाला के आरोपों पर भी सफाई दी . उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहतर काम किया है. अभय चौटाला अपने फायदे और वोटबैंक को बढ़ाने के लिए ये आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अक्टूबर में निगम चुनाव नहीं हुए 2025 में ये चुनाव कराए जाएंगे.
- Delhi Flood: मनोहर लाल ने कहा ये नेचुरल Cause हैDelhi Flood: दिल्ली में बाढ़ पर सीएम मनोहर लाल का बयान. उन्होंने कहा कि ये आपदा नेचुरल Cause है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हथनिकुंड से पानी छोड़ने पर कहा Baraage में पानी रोका नहीं जाता. 1 लाख क्यूसेक से ऊपर जो पानी आएगा उसे रोका नहीं जा पायेगा. हरियाणा स्वयं भी प्रभावित है. पानी से हमारे कई जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
SC ने ED और CBI को जारी किया नोटिस
दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने ED और CBI को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस पत्नी की बीमारी के कारण सिसोदिया द्वारा जमानत मांगने पर जारी किया गया है. मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होने वाली है.
मनीष सिसोदिया पर बड़ी खबर
Manish Sisodiya: कथित शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई Respondents को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 को होगी.Train Cancelled: बाढ़ के चलते पुरानी दिल्ली से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित - लोहा पुल पर 208.53 लेवल तक पहुंचा यमुना का स्तर - 13 जुलाई को अबतक 62 ट्रेन प्रभावित: 13 ट्रेनें रद्द, 9 के मार्ग बदले गए, 21 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द
tomatoes price: आज से दिल्ली- NCR में 90/kg टमाटर
दिल्ली में सस्ते हुए टमाटर
NCCF द्वारा आन्ध्र, कर्नाटक और महाराष्ट्र से खरीदे टमाटर की आवक शुरू
आज का दाम 90 रुपये किलो
जबकि खुदरा बाजार में क़ीमत 20/kg तक पहुंच गई है
delhi flood: कड़कडूमा कोर्ट के जजों और स्टाफ को बाढ़ की वजह से आज और कल करेंगे WFH, वकीलों को VC के जरिए पेशी की छूट
जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी में नहीं घट रहा बाढ़ का पानी, NDRF की टीम के द्वारा किया गया रेस्क्यू
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 इलाके के विश्वकर्मा कॉलोनी में आई बाढ़ की वजह से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है जहां आज एनडीआरएफ की टीम के द्वारा एक गाय को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान लाया गया और इलाज के लिए उसे भेजा गया है तो वही एनडीआरएफ की टीम लगातार कॉलोनी में वोट के जरिए घूम कर लोगों का पता लगा रही कि कहीं कोई अभी भी घरों में फंसा ना हो.
चंडीगढ़, शिमला, यूपी के बाद राजधानी में रोडवेज की लॉरी हो रही प्रभावित, बसों के परिचालन को किया बंद
यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से भूचाल आ गया है, रेल यातायात से लेकर सड़क यातायात भी प्रभावित हो गया है. वही सोनीपत में हरियाणा रोडवेज कि 8 बजे के बाद दिल्ली जयपुर आगरा की तरफ जाने वाली बसों के परिचालन को रोक दिया गया है और सुबह के वक्त दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों को कुंडली बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है. वहीं दिल्ली में आईएसबीटी को भी बंद किया गया है,25 बसों का टाइम प्रभावित हुआ है वही हरियाणा रोडवेज सोनीपत बस डिपो की बस दिल्ली समेत अन्य रूट पर ना जाने के कारण लगभग 5 लाख का नुकसान 1 दिन का हुआ है.
हथिनी कुंड बैराज से कहां-कहां से होकर और कितने घंटों में दिल्ली पहुंचता है यमुना नदी में पानी
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से हरियाणा और दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए है. ऐसे में यमुना नदी के साथ-साथ हथिनी कुंड बैराज की चर्चा भी तेज हो जाती है और यह राजनीति का केंद्र भी बन जाता है. हथिनी कुंड बैराज हरियाणा के यमुनानगर जिले में यमुना नदी पर बनाया गया है. उत्तराखंड और हिमाचल में हुई बारिश का पानी सीधा हथिनी कुंड बैराज में पहुंचता है बैराज की क्षमता 100000 सीट है जब पानी का स्तर एक लाख से ज्यादा बढ़ता है तो इस पानी को बैराज से निकलने वाली पश्चिमी और पूर्वी यमुना नहर में छोड़ दिया जाता है.
पंचकूला में घग्गर के पानी के डायवर्जन होने से लोगों की परेशानी बढ़ी
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने घग्गर के किनारे पहुंचकर लिया हालात का जायजा. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा घग्गर का जलस्तर घट चुका है, लेकिन सेक्टर 24-25 के नजदीक पानी के डायवर्जन होने से भूमि कटाव और रिसाव शुरू हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट तक पंहुचा यमुना बाढ़ का पानी
दिल्ली: घट रहा है यमुना का जलस्तर
लगातार घट रहा है दिल्ली में यमुना का जलस्तर
सर्वाधिक रिकॉर्ड जलस्तर से .20 मीटर नीचे मौजूदा स्थिति
सुबह 6 बजे 208.46 मीटर दर्ज हुआ जलस्तर
बीते रोज 13 जुलाई 2023 रात 8 बजे यमुना ने छुआ था रिकॉर्ड 208.66 मीटर जलस्तर
यमुना में आई बाढ़ से दिल्ली के व्यापारियों ने जताई चिंता
यमुना में बढ़ रहे जलस्तर से दिल्ली के बाजारों पर बुरा असर पड़ रहा है. कारोबार लगभग ठप्प हो गया है. ट्रेडर्स हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर से पुरानी दिल्ली के बाजारों कश्मीरी गेट, मोरी गेट, मोनेस्ट्री मार्केट, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, भागीरथ प्लेस, लाजपत राय मार्केट, किनारी बाजार, फतेहपुरी, खारी बावली, नया बाजार आदि में सबसे ज्यादा व्यापार प्रभावित हुआ है क्योंकि ये सभी बाजार यमुना नदी के काफी नजदीक पड़ते हैं ,
यमुना फ्लड अपडेट
यमुना का जलस्तर शुक्रवार सुबह 5 बजे 208.48 मीटर पहुंचा
गुरुवार रात 8 बजे के सर्वोच्च आंकड़े 208.66 मीटर से 0.18 मीटर नीचे पहुंचा यमुना का जलस्तर
अंबाला नेशनल हाइवे बिजली के लिए बंद
अंबाला में बिजली संकट को लेकर पूरे दिन से बवाल जारी है। कई इलाकों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो गयी है लेकिन बहुत से इलाको में छठे दिन भी बिजली सुचारू नही हो सकी। आज देर रात लोगों ने अंबाला दिल्ली नेशनल हाइवे जाम कर जम के हंगामा किया। इस दौरान हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। बिजली व्यवस्था दुरुस्त करनवाने की मांग लेकर लोग विधायक के घर भी पहुंचे जहां से उन्हें वापिस लौटना पड़ा.