Pakistan: बेटियों की आबरू पर हाथ डाल रहा था दरिंदा पिता, रस्सी से बांधकर लगा दी आग

Pakistan: पाकिस्तान से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है. यहां एक पिता अपनी बेटियों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करता था. बेटियों की आबरू पर हाथ डालने वाले ऐसे वहशी दरिंदे को उसकी बेटियों ने ही आग के हवाले कर दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2025, 08:43 PM IST
  • अस्पताल में तोड़ दिया दम
  • यौन शोषण का लगाया आरोप
Pakistan: बेटियों की आबरू पर हाथ डाल रहा था दरिंदा पिता, रस्सी से बांधकर लगा दी आग

नई दिल्लीः पाकिस्तान से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है. यहां एक पिता अपनी बेटियों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करता था. बेटियों की आबरू पर हाथ डालने वाले ऐसे वहशी दरिंदे को उसकी बेटियों ने ही आग के हवाले कर दिया.

अस्पताल में तोड़ दिया दम

दरअसल मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है. जहां एक चौंकाने वाली घटना में दो किशोरियों ने अपने पिता को रस्सियों से बांधकर आग लगा दी. पीड़ित की पहचान अली अकबर के रूप में हुई है. उसने गंभीर रूप से जलने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों बेटियों ने बाप को जलाने की बात स्वीकार की है. उनका आरोप है कि मृतक उनका यौन उत्पीड़न करता था.

अधिकारियों ने मामला दर्ज कर दोनों बेटियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मृतक की दो पत्नियों को भी मामले में सह-आरोपी बनाया है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित 45 वर्षीय अली अकबर की तीन शादियां हुई थीं और उसके कुल 12 बच्चे थे. उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है और वह अपनी दो जीवित पत्नियों और बच्चों के साथ किराये के घर में रह रहा था.

यौन शोषण का लगाया आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों लड़कियों ने अपना अपराध पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है. उनका कहना है कि पिता ने उनका यौन शोषण किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को जब अकबर सो रहा था तो उसकी दो नाबालिग बेटियों ने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी. वह बुरी तरह जल गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीड़ित की बहन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि अकबर की दोनों पत्नियों और उनकी बेटियों ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर पीड़ित को बेहोशी की दवा देकर सुला दिया और एक सुनियोजित रणनीति के तहत अकबर को आग लगा दी.

यह भी पढ़िएः Mission Shakti: भारत के इस बड़े मिशन से कंपकंपाया पाक, मदद मांगने ड्रैगन के दर पर पहुंचा!  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़