Delhi MCD Chunav Final Result List: BJP के कूड़े के पहाड़ पर दिल्लीवालों ने खूब चलाई AAP की झाड़ू

Delhi MCD Chunav Final Result List: दिल्ली के लोगों ने अब नगर निगम में भी AAP पर भरोसा जताया है. 250 में से 134 सीटें हासिल करके AAP ने 15 साल से MCD में काबिज BJP को बाहर कर दिया है.

Delhi MCD Chunav Final Result List​: 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी वार्डों में मतदान के बाद आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए थे, जहां पर 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. 250 में से 134 सीटें जीतकर AAP ने बहुमत हासिल किया.  Click here for full list Delhi MCD Chunav full Result List.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi MCD election Result 2022
    दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों में AAP ने 134 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं BJP को 104, कांग्रेस को 9 और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई. इस जीत के साथ ही MCD में 15 साल के काबिज BJP के हाथों से राजधानी के बाद MCD भी निकल गई है.जीत के बाद CM केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए PM मोदी के सहयोग से विकास की बात कही.   

     

  • MCD में जीत के बाद CM केजरीवाल ने दी दिल्लीवालों को बधाई

  • Gandhi Nagar Delhi MCD Election Result 2022
    गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के तीन वार्ड में 2 में BJP और एक में कांग्रेस को जीत मिली है. गांधी नगर वार्ड-212 से BJP की प्रिया कम्बोज, शास्त्री पार्क वार्ड-213 से कांग्रेस के समीर अहमद और आजाद नगर वार्ड-214 से BJP की नीलम जीतू चौधरी जीती हैं.

     

  • आम आदमी पार्टी के दफ्तर से CM केजरीवाल का संबोधन LIVE

     

  • Laxmi Nagar MCD Election Result
    लक्ष्मी नगर विधानसभा के पांडव नगर के वार्ड-200 से भाजपा के  यशपाल सिंह, ललिता पार्क वार्ड-201 से AAP की श्वेता निगम, शकरपुर वार्ड-202 से BJP के रामकिशोर शर्मा और लक्ष्मी नगर वार्ड-203 से BJP की अलका राघव ने जीत दर्ज की.

     

  • 126 सीटों पर AAP की जीत

     

  • Rohini MCD Election (Chunav) Result 
    रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्डों में BJP ने जीत दर्ज की है. रोहिणी F-52 से रितु गोयल, रोहिणी E-53 से प्रवेश वाही और रोहिणी D-54 से स्मिता कौशिक की जीत हुई है. 

     

  • Delhi MCD Election (Chunav) Result 2022
    250 में से अब तक AAP ने 119 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं 96 सीटों पर BJP को जीत मिली है.  

     

  • Sultanpur Majra MCD Election Result
    सुल्तानपुरी 43 ए से विजेता बॉबी किन्नर ने जीत के बाद जताया लोगों का आभार, कहा अब मुझे सिर्फ अपने क्षेत्र में विकास के लिए काम करना है. 

     

  • Patel Nagar Delhi MCD Election Result
    MCD चुनाव में पटेलनगर विधानसभा के चारों वार्डों के नतीजे आ गए हैं, जिसमें AAP को जीत मिली है. वेस्ट पटेल नगर-85 वार्ड से कविता चौहान, ईस्ट पटेल नगर-86 वार्ड से डॉ शैली ओबराय, रंजीत नगर-87 वार्ड से अंकुश नारंग और बलजीत नगर-88 वार्ड से रोनाक्षी शर्मा की जीत हुई है.

     

  • Shakur Basti Delhi MCD Election Result 
    शकूर बस्ती के तीनों वार्ड पर BJP ने जीत हासिल की है. सरस्वती वार्ड नंबर-58 से शिखा भारद्वाज गुप्ता,पश्चिम विहार वार्ड नंबर-59 से विनीत वोहरा और रानीबाग वार्ड नंबर- 60 से ज्योति अग्रवाल से जीत हासिल की है.

  • 250 में 107 सीटों पर AAP की जीत

  • दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने की हार स्वीकार
    दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं. विपक्ष में बैठकर जनता की आवाज को उठाते रहेंगे. 

     

  • Vikaspuri Delhi MCD Election (Chunav) Result 
    विकासपुरी विधानसभा के 6 वार्डों पर AAP की बड़ी जीत हुई है. विकासपुरी- 107 से साहिब आशीवाल, हस्तसाल- 108 से राखी यादव, विकास नगर-109 से अशोक पांडेय, कुंवर सिंह नगर-110 से राजबाला लाकड़ा, बापरौला-111 से रविंद्र सोलंकी, सैनिक एनक्लेव-112 से निर्मला कुमारी ने जीत हासिल की.

     

  • 250 में 82 पर AAP और 62 पर BJP की जीत
    MCD चुनाव में 250 वार्ड में AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक 82 सीटों में AAP और 62 सीटों पर BJP को जीत मिली है. 

     

  • जीत का जश्न मनाते AAP उम्मीदवार

  • Sultanpur Majra Delhi MCD Election Result
    सुलतानपुर माजरा सीट से AAP के तीनों उम्मीदवारों को जीत मिली है. वार्ड नंबर-42 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-43 से बॉबी किन्नर और वार्ड नंबर-44 से दौलत पवार को जीत मिली है. 

     

  • 250 सीटों में 64 पर AAP, 50 पर BJP की जीत
    MCD के 250 वार्डों में अब तक 120 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से 64 सीटों पर AAP, 50 सीटों पर BJP और 6 पर कांग्रेस को जीत मिली है. 

  • 250 वार्डों में अब तक 56 वार्डों में AAP और 46 वार्डों में BJP की जीत

     

  • Rithala Delhi MCD Election Result
    रिठाला के 5 वार्डों में 4 में AAP और एक में BJP को जीत मिली है. रोहिणी ए-21 (स) से प्रदीप मित्तल, रोहिणी बी-22(म) सुमन राणा, रिठाला-23(स) शुभम कुमार त्रिपाठी, विजय विहार-24(म)पुष्पा सोलंकी और  बुध विहार-25(स) से BJP के राजपाल गर्ग को जीत मिली.

     

  • Bijwasan mahipalpur ward 133 MCD Election Result
    महिपालपुर वार्ड नंबर-133 से BJP उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह सहरावत की जीत
     
  • Anand Vihar MCD Election Result
    आनंद विहार से BJP उम्मीदवार डॉ मोनिका पंत की जीत

     

  • 39 वार्डों में सामने आए परिणाम
    दिल्ली के सभी 250 वार्डों में अब तक 39 वार्डों में परिणाम सामने आ चुके हैं, जिसमें 20 में BJP, 17 में AAP और 2 सीटों में कांग्रेस को जीत मिली है. 

     

  •  BJP और AAP को 14-14 सीटों में मिली जीत

  • Sangam Vihar MCD Election Result 
    संगम विहार विधानसभा सीट के तीनों वार्ड में AAP को जीत मिली है. संगम विहार-सी-168 से पंकज गुप्ता, संगम विहार-बी- 169 काजल और तुगलकाबाद एक्सटेंशन- 170 से भगवीर सिंह ने जीत हासिल की.

  • Seelampur MCD Chunav Result
    सीलमपुर विधानसभा के सभी वार्डों के नतीजे आ गए हैं, जिसमें 4 में से 2 वार्डों पर BJP, एक पर कांग्रेस और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.सीलमपुर वार्ड 225 से निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला, गौतमपुरी वार्ड 226 से बीजेपी के सत्या शर्मा, चौहान बांगर वार्ड 227 से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी और मौजपुर वार्ड नंबर 228 से बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा ने जीत हासिल की है. 

     

  • 103 सीटों पर BJP की बढ़त 5 सीटों पर जीत

     

  • 120 सीटों पर AAP की बढ़त, 3 सीटों पर जीत

     

  • Silampur Delhi MCD Election 2022 Result
    चौहान बंगेर वार्ड नंबर-227 से कांग्रेस उम्मीदवार शगुफ्ता चौधरी की जीत 

     

  • Mukandpur MCD Election Result
    मुकुंदपुर वार्ड नंबर-8 से BJP प्रत्याशी गुलाब सिंह राठौर आम AAP के अजय शर्मा से 580 वोट से जीते

     

  • Shakarpur ward MCD Chunav Result
    पूर्वी दिल्ली शकरपुर वार्ड से BJP के रामकिशोर शर्मा तीन हजार 14 वोट से जीते 

     

  • Seelampur MCD Chunav Result
    सीलमपुर वार्ड नंबर-225 से निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला बेगम की जीत

  • Rohini MCD Chunav Result

    रोहिणी वार्ड नंबर- 42
    AAP उम्मीदवार राजेश आगे

    वार्ड नंबर- 43
    AAP उम्मीदवार बॉबी किन्नर आगे

    वार्ड नंबर- 44
    AAP उम्मीदवार दौलत पवार आगे

    वार्ड नंबर- 49
    AAP उम्मीदवार राकेश जाटव आगे

    वार्ड नंबर- 50
    BJP उम्मीदवार राजेश्वरी जाटव

    वार्ड नंबर- 51
    BJP उम्मीदवार धर्मवीर शर्मा आगे

  • Kadipur MCD Election Result
    कादीपुर वार्ड नबंर-7 में 3 राउंड के बाद AAP प्रत्याशी मुनेश राहुल शर्मा आगे

     

  • KapasHera MCD Election Result
    कापसहेड़ा वार्ड-132 से AAP प्रत्याशी आरती यादव आगे चल रही हैं

     

  • आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पहुंचे CM निवास

     

  • CM अरविंद केजरीवाल के घर शुरू हुई जश्न की तैयारी
    MCD चुनाव के बाद आज सभी 250 वार्डों में काउंटिंग हो रही है, जिसके साथ AAP कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. CM केजरीवाल के घर फूल पहुंचाए जा रहे हैं. 

     

  • Sangam Vihar MCD Election Result 
    संगम विहार C से AAP के पंकज गुप्ता आगे

     

  • Sultanpur Majra MCD Election Result
    सुल्तानपुर माजरा विधानसभा की सुल्तानपुरी 43 ए वार्ड से ट्रांसजेंडर AAP उम्मीदवार बॉबी किन्नर आगे 

     

  • Narela MCD Election Result
    नरेला विधानसभा वार्ड नंबर- 2 से AAP आगे

  • Tilak Nagar MCD Election Result
    तिलक नगर वार्ड नंबर-101 से BJP के राजकुमार ग्रोवर आगे 

  • Keshav Puram MCD Election Result
    Keshav Puram Ward Number-64 से बीजेपी के योगेश वर्मा आगे

  • Jharoda MCD Election Result: 
    पहले राउंड में झरोडा वार्ड नम्बर 10 से AAP  प्रत्याशी गगनदीप चौधरी BJP से 150 वोट से आगे.

     

  • Anand Vihar MCD Election Result:
    आनंद विहार वार्ड नंबर-206 से BJP उम्मीदवार डॉ मोनिका पंत आगे.

     

  • MCD Election Result:
    आधिकारिक रुझानों के अनुसार, BJP 55 सीटों पर, AAP 20 पर और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.

     

  • Gautampuri MCD Election Result:
    गौतमपुरी वार्ड नंबर- 226 से AAP के अनिल जैन आगे.

     

  • Jama Masjid MCD Election Result:
    जामा मस्जिद वार्ड नंबर-75 से आम आदमी पार्टी (AAP) आगे

     

  • AAP का नारा- अच्छे होंगे 5 साल MCD में भी केजरीवाल
    MCD  चुनाव परिणाम से पहले ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. AAP ने जीत के पहले नया नारा दिया है- 'अच्छे होंगे 5 साल MCD में भी केजरीवाल'

     

  • Seelampur MCD Election Result:
    सीलमपुर विधानसभा वार्ड नंबर-226 गौतमपुरी से AAP के अनिल जैन आगे.

  • Mangolpuri MCD Election Result:मंगोलपुरी ITI के मतगणना केंद्र की तस्वीरें

     

  • Rithala MCD Election Result: 
    रिठाला विधानसभा के वार्ड नंबर- 21 से AAP के प्रदीप मित्तल आगे चल रहे हैं.

     

  • Shahdara MCD Election Result 2022:
    सुबह के 8 बजते ही सभी मतगणना केन्द्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों का आना शुरू हो गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. 

     

  • काउंटिंग से पहले कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा
    अब से कुछ ही मिनटों में MCD चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी. एक और जहां AAP आत्मविश्वास से लबरेज़ है वही BJP भी जीत का दावा कर रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. 

     

  • काउंटिंग के पहले भगवान का आशिर्वाद लेने पहुंचे प्रत्याशी
    मतगणना से पहले कई प्रत्याशी मंदिरों में जाकर अपने अपने श्रद्धा अनुसार पूजा अर्चना कर रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले मौजपुर वार्ड-228 से BJP  प्रत्याशी अनिल गौड़ ने भगवान शिव से आशीर्वाद लिया और जीत की कामना की.

     

  • MCD Election Result Live update
    अब से कुछ ही देर में सभी 250 वार्डों के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी, काउंटिंग शुरू होने के शुरुआती 1 घंटें में रूझान आने लगेंगे. 

     

  • सभी 42 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
    सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है. 

     

  • 42 मतदान केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी मतगणना करेंगे. राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक वार्ड की मतगणना के लिए 4-10 टेबल लगाई गई हैं, साथ ही 5-10 राउंड में काउंटिंग होगी. 

  • अब से कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग

     

  • MCD Election में हुआ 50 फीसदी मतदान
    दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वार्डों में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चली. इस दौरान  73,20,577 वोटर्स ने मतदान किया, जो कुल वोट का 50.47%  है. 

     

  • MCD Election में किस पार्टी से कितने उम्मीदवार
    MCD चुनाव में कुल 1,349 उम्‍मीदवार मैदान में हैं, इनमें 709 महिलाएं और 640 पुरुष हैं. AAP और BJP ने सभी 250 वार्डों में अपने कैंडिडेट उतारे हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से 247 वार्डों से उम्मीदवार मैदान में हैं. BSP ने 132 वार्ड, NCP ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्डों मेंं चुनाव लड़ा है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link