Delhi MCD Election (Chunav) Complete Result 2022: ZEE NEWS का Exit Poll हुआ शत प्रतिशत सच, 250 में 134 सीटों पर AAP
Delhi MCD Election (Chunav) Complete Result 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वार्डों की काउंटिग पूरी हो गई है, AAP ने 250 में से 134 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया, तो वहीं 104 सीटों के साथ BJP दूसरे नंबर पर रही.
Delhi MCD Election (Chunav) Complete Result 2022: दिल्ली MCD चुनाव के एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत दिख रही थी. ZEE न्यूज के लिए BARC द्वारा किए गए सर्वे में AAP को 134-146 के बीच वार्ड मिले. एग्जिट पोल्स के बाद 250 वार्डों में हुई काउंटिंग में भी ZEE NEWS के एग्जिट पोल्स सही साबित हुए, AAP को 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल हुई. Click here for full list Delhi MCD Chunav full Result List.
नवीनतम अद्यतन
Delhi MCD election Result 2022
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों में AAP ने 134 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं BJP को 104, कांग्रेस को 9 और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई.MCD चुनाव में हार पर BJP का मंथन, प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई अहम बैठक
15 सालों से MCD पर काबिज BJP की हार के बाद शाम 5 बजकर 30 मिनट पर प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और विधायक शामिल होंगे.Delhi MCD election Result 2022
दिल्ली के बाद अब नगर निगम में भी AAP की सरकार बनने जा रही है. 250 में से 240 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसमें 131 पर AAP और 99 सीटों पर BJP को जीत मिली है.MCD में जीत के बाद पंजाब CM का बड़ा दावा- गुजरात के परिणाम आश्चर्यजनक होंगे
MCD Election के नतीजों पर BJP सांसद गौतम गंभीर का ट्वीट
AAP में जीत का जश्न
राजनगर वार्ड-134 में BJP उम्मीदवार अरुणा रावत ने रिकाउंटिंग की अपील की, जिसके बाद तीन बूथों पर रिकाउंटिंग की जा रही है. यहां से AAP प्रत्याशी पूनम भारद्वाज ने जीत दर्ज की थी.
Patparganj MCD Election Result
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के क्षेत्र पटपड़गंज में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. यहां के 3 वार्डों में BJP, तो वहीं AAP महज एक वार्ड जीत पाई है.Maujpur Ward No-228 Election Result
मौजपुर वार्ड 228 से BJP उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा की जीतMCD में AAP की जीत को राघव चड्ढा ने बताया BJP को दिल्ली की जनता का जवाब
MCD जीत का जश्न मनाता नजर आया 'जूनियर केजरीवाल'
100 से ज्यादा सीटों पर AAP की जीत
AAP कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
सांसद राघव चड्ढा का दावा- MCD में होगी AAP की जीत
Dabri Ward No.-117 से AAP की तिलोत्मा चौधरी की जीत
रुझानों को लेकर BJP प्रदेश कार्यालय में शुरू हुई बैठक
प्रदेश कार्यालय में रुझानों को लेकर प्रदेश कार्यालय में बैठक शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता संगठन महामंत्री बी एल संतोष कर रहे हैं.वार्ड-205 आई पी एक्सटेंशन से AAP प्रत्याशी रचना शेट्टी की जीत
Sultanpur Majra MCD Election Result
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा की सुल्तानपुरी 43 ए वार्ड से ट्रांसजेंडर AAP उम्मीदवार बॉबी किन्नर की जीतPreet Vihar MCD Election Result
प्रीत विहार से BJP उम्मीदवार रमेश कुमार गर्ग की जीतKapasHera MCD Election Result
कापसहेड़ा वार्ड-132 से AAP प्रत्याशी आरती यादव की जीतBJP के वरिष्ठ नेता प्रवीण शंकर कपूर का दावा, MCD में चौथी बार बनेगी BJP की सरकार
Khyala ward No.-102 में 4 राउंड की गिनती के बाद AAP प्रत्याशी शिल्पा कौर 4003 वोटों से आगे
AAP और BJP दोनों पार्टियां जीत के लिए आश्वस्त
SantNagar MCD Election Result
संतनगर वार्ड नंबर- 9 से आप प्रत्याशी रूबी रावत जीतींKadipur MCD Election Result
कादीपुर वार्ड नबंर-7 से AAP प्रत्याशी मुनेश राहुल शर्मा 1200 वोट से जीतेBurari MCD Election Result
बुराड़ी वार्ड नंबर-6 से तीसरे राउंड के बाद BJP प्रत्याशी आगेKeshavpur MCD Election Result
केशपुर वार्ड नंबर- 103 की फर्स्ट राउंड की गिनती के बाद AAP प्रत्याशी सचिन त्यागी 110 वोटों से आगेGautampuri MCD Election Result
गौतमपुरी विधानसभा के वार्ड नंबर-226 से BJP प्रत्याशी सत्या शर्मा आगेVishwas Nagar MCD Election Result
विश्वास नगर वार्ड नंबर-207 से BJP उम्मीदवार चेरी सिंह सेन आगेRohini MCD Election Result
रोहिणी वार्ड नंबर- 21 से AAP के प्रदीप मित्तल 95 वोट से आगेPreet Vihar MCD Election Result:
प्रीत विहार वार्ड नंबर- 204 से AAP प्रत्याशी रमेश पंडित आगेरुझानों के अनुसार BJP 55 सीटों पर आगे
Seelampur MCD Election Result:
सीलमपुर विधानसभा वार्ड नंबर-225 से कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज आगे.MCD Election Result:
अभी तक कुल 15 सीटों के रूझान आए हैं, जिसमें 9 पर BJP और 6 पर AAP आगे है.MCD Election Result:
अभी तक कुल 10 सीटों के रूझान आए हैं, जिसमें 5 पर BJP और 5 पर AAP आगे है.MCD Election Result: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने आवास से CM अरविंद केजरीवाल के घर के लिए निकले.
Preet Vihar Ward Number-204 MCD Election Result 2022:
प्रीत विहार वार्ड नंबर-204 से BJP के प्रत्याशी रमेश गर्ग और AAP के प्रत्याशी रमेश पंडित दोनों लोग काउंटिंग सेंटर पर पहुंच गए हैं.ZEE MEDIA से बात करते हुए दोनों उम्मीदवारों ने अपनी जीत का दावा किया है.काउंटिंग से पहले मंदिर पहुंचे AAP प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
सीलमपुर विधानसभा से गौतमपुरी वार्ड-226 के आम आदमी पार्टी (AAP) से उम्मीदवार अनिल जैन ने मंदिर जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया. इस दौरान कहा कि हम निगम में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. हमारा सबसे पहला काम कूड़े को पहाड़ को खत्म करना और इलाके में साफ-सफाई को करना होगा.एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) नगर निगम में भी काबिज होती दिख रही है.
BJP के लिए साख का सवाल
15 सालों से MCD में काबिज BJP के दिल्ली नगर निगम का चुनाव साख का सवाल बन गया है. BJP ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की आज किसके सिर पर जीत का सहरा सजता है.इस वार्ड में आएंगे सबसे पहले परिणाम
र्ड नंबर-132 कापसहेड़ा में सबसे कम मतदाता है, इसलिए यहां सुबह 9 बजे तक ही रिजल्ट की स्थिति साफ हो जाएगी.AAP ने कचरे के मुद्दे पर लड़ा चुनाव
दिल्ली में कूड़े के तीन पहाड़ हटाना एक प्रमुख चुनौती है, AAP ने इसी मुद्दे पर MCD चुनाव लड़ा था.42 केंद्रों में होगी मतगणना
राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए हैं, जिसमें 25 जगहों पर 1-1 विधानसभा क्षेत्र, 12 जगहों पर 2-2 विधानसभा क्षेत्र, 2 जगहों पर 3-3 विधानसभा क्षेत्र, 2 जगहों पर 4-4 विधानसभा क्षेत्र और एक जगह पर 5 विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों की मतगणना कराई जाएगी.परिसीमन के बाद पहला चुनाव
दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण करने के बाद यह पहला चुनाव है, इससे पहले MCD में कुल 272 वार्ड थे.परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या कम होकर 250 हो गई.