Arvind Kejriwal: ED ने CM केजरीवाल को जारी किया सातवां समन, 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

Arvind Kejriwal: ED ने CM केजरीवाल को सातवां समन जारी करते हुए 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Arvind Kejriwal: मंत्री आतिशी ने ED के समन पर उठाए सवाल

     

  • Delhi News: प्रख्यात न्यायविद् वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस. नरीमन के निधन पर CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ ने ANI से बात करते हुए कहा, "नरीमन साहब ने न सिर्फ एक वकील के पेशे को अपनाया था पर वे एक अच्छे नागरिक भी थे. वे बिल्कुल निडर थे. आज उनके निधन से हम सब बहुत दुखी हैं.
  • Farmer Protest: किसान नेता गुरमनीत मंगत ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब, कहा- कैसे हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बल सीमा पार कर पंजाब में घुस गए

     

  • Kurukshetra News:कुरुक्षेत्र में किसानों ने लगाया जाम
    कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन ने आज हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 2 घंटे रोड जाम करने का ऐलान किया था, जिसके बाद किसानों ने रोड पर बैठकर जाम लगाया. किसानों ने सरकार से अपनी मांगे मानने की बात कही. साथ ही कल बॉर्डर पर युवा किसान की मौत पर भी रोष जताया. 

     

  • Delhi Seat Sharing: सीट शेयरिंग पर AAP-कांग्रेस में बन गई बात
    लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच आज राजधानी दिल्ली में बैठक चल रही है. ऐसे में अब ये खबर सामने आ रही है कि दिल्ली में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर इन दोनों पार्टियों के बीच बात बन गई. दिल्ली की कुल 7 लोकसभा सीटों में आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर अपना दमखम दिखाएगी. वहीं, कांग्रेस के खाते में 3 सीटें गई हैं.

     

  • Arvind Kejriwal: ED के समन पर बोले गोपाल राय

     

  • Delhi News: कांग्रेस पार्टी का खाता सील होने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल की प्रेस कांफ्रेंस

     

  • Arvind Kejriwal: ED ने CM केजरीवाल को जारी किया सातवां समन 
    ED ने अरविंद केजरीवाल को सातवां समन जारी करते हुए 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. 

     

  • Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में किया गया पेश
    आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.

     

  • Farmer Protest: किसान नेता डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी
    शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई. देर रात उन्हें इलाज के लिए पटियाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

     

  • Delhi News: नूंह हिंसा मामले में बढ़ीं मामन खान की मुश्किलें, पुलिस ने लगाई UAPA 
    कांग्रेस विधायक मामन खान पर पुलिस ने लगाई UAPA. नूंह हिंसा मामले में मामन खान पर लगाई गई यूएपीए, नगीना थाने में दर्ज नूंह हिंसा मामले में यूपीएपी के तहत जोड़े गए आरोप विधायक मामन खान पर नूंह हिंसा को भड़काने का आरोप है. हरियाणा की मेवात में 31 जुलाई को हुई थी नूंह हिंसा, जिसमें दो होमगार्ड सहित 6 लोगों की हो गई थी मौत.

     

  • Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग 
    दिल्ली में आज CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बड़ी बैठक. CM केजरीवाल ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है, जिसमें दिल्ली में बढ़े हुए पानी के बिल को लेकर चर्चा की जाएगी. पानी के बढ़े बिल को लेकर AAP सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाना चाहती है. CM आवास पर आज शाम 4 बजे होगी बैठक.

     

  • Farmer Protest: किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना 
    किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन बदनाम हो जाए ऐसा हम होने नहीं देंगे. 200 मीटर पंजाब में घुसकर पैरामिलिट्री फोर्स ने किसानों पर हमला किया है. केंद्र सरकार ने जिस तरह से पैरामिलिट्री फोर्स का किसानों के लिए उपयोग किया है वो गलत है. इसका खामियाजा केंद्र को भुगतना पड़ेगा, किसान मजदूर झुकने वाले नहीं हैं. 

     

  • Farmer Protest In Delhi: सरकार के साथ किसानों की वार्ता
    अब तक किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 4 बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन उसमें किसानों की मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई. अब एक बार फिर किसान नेताओं को केंद्र सरकार की तरफ से 5वें दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है. इससे पहले दिल्ली में मंत्रियों की संयुक्त मीटिंग होगी, जिसमें किसानों की मांगों का रिव्यू किया जाएगा. इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि किसान नेताओं और सरकार के बीच आज होने वाली बातचीत में किसानों की मांगों पर सहमति बन सकती है. इससे पहले किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता में 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव लाया गया था, जिससे किसानों ने इनकार कर दिया. 

     

  • Farmers Protest: हरियाणा में 2 घंटे रोड जाम
    प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन और पुलिस के बर्ताव के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन(चढ़ूनी) ने हरियाणा में दोपहर 12 से 2 बजे तक दो घंटे के लिए रोज जाम करने का ऐलान किया है. इसकी वजह स हरियाणा को लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.  

     

  • Delhi News: भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के पवित्र अवशेष थाईलैंड की प्रदर्शनी में बढ़ाएंगे शोभा
    भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के पवित्र अवशेष ऐतिहासिक प्रदर्शनी में थाईलैंड की शोभा बढ़ाएंगे. ये पवित्र अवशेष 22 फरवरी 2024 को 26 दिवसीय प्रदर्शनी के लिए भारत से थाईलैंड ले जाए जाएंगे.

     

  • Haryana Internet Service: हरियाणा में 7 जिलों में 23 फरवरी तक बढ़ी इंटरनेट पर रोक
    हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 23 फरवरी को रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.

     

  • Farmer Protest:किसानों का दिल्ली कूच 2 दिन टला
    बुधवार को किसानों और पुलिस के बीच जमकर टकराव हुआ. किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस ने रबर बुलेट और आंसू गैस के गोले दागे. किसान और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक किसान की मौत की खबर सामने आई है, जिसके बाद किसानों ने दिल्ली कूच दो दिन टालने का फैसला लिया. दो दिन रणनीति बनाने के बाद किसान आगे फैसला करेंगे.  

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link