Delhi Ncr Haryana Live: विनेश फोगाट ने जिसे क्यूबा की पहलवान को दी सेमीफाइनल में मात, वहीं खेलेगी उनकी जगह फाइनल मुकाबला

Deepak Yadav Aug 07, 2024, 15:06 PM IST

Vinesh Phogat: अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश की जगह उस पहलवान को दी जाएगी. जिसको विनेश ने् सेमीफाइनल में हराया था. इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का हो

Vinesh Phogat: अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश की जगह उस पहलवान को दी जाएगी. जिसको विनेश ने् सेमीफाइनल में हराया था. इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का हो


 

नवीनतम अद्यतन

  • Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट मामले पर क्या बोले कृष्णपाल गुर्जर

     

  • VineshPhogat: विनेश फोगाट पर सीएम सैनी ने X पर किया पोस्ट

    'विनेश आप भारत का गौरव हैं'

  • VineshPhogat : विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी
    विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती

     

  • Vinesh Phogat Paris Olympic LIVE: 100 ग्राम ज्यादा वजन और विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर

     

  • Live: एक गलती और विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर

  • Sambit Patra: संबित पात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना 
    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, कि यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी की किस प्रकार की सोच है. आज मुझे याद आता है जब राहुल गांधी संसद में खड़े होकर कहते थे कि इस देश में आग लगेगी, दंगे होंगे, प्रधानमंत्री पर हमला होगा. विदेश यात्रा में भी राहुल गांधी चोरी-छिपे कई लोगों से मिलते थे. आज मालूम पड़ रहा है कि आखिर उनकी मंशा क्या थी. ये बहुत ही गंभीर विषय है. जब भारत में चारों तरफ इस तरह की परिस्थिति देखने को मिल रही है. कांग्रेस पार्टी जो देश का मुख्य विपक्ष है, क्या यही चाहती है? वे चुनाव में जीत नहीं पा रहे हैं जिस कारण अपनी खीज इस प्रकार की अराजकता को फैलाकर निकाल रहे हैं. 

     

  • Delhi News: विदेश मंत्रालय निरंतर विरोधी दलों के नेताओं के साथ संपर्क में रहे: गौरव गोगोइ 
    बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोइ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि विदेश मंत्रालय निरंतर विरोधी दलों के नेताओं के साथ संपर्क में रहे. भारत सरकार क्या-क्या कदम उठा रही है, इसकी सूचना हमें प्राप्त करवाते रहें. हमारे पास भी विभिन्न सूत्रों से सूचनाएं आ रही हैं. अगर सरकार और विरोधी दलों के बीच बातचीत होती रहेगी तो हम भी उन तक अपनी सूचना पहुंचा पाएंगे.

  • Delhi Ncr Haryana Live: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का विवादित बयान. बोले- 'बांग्लादेश जैसा भारत में भी हो सकता है'.

     

  • Manu Bhaker:  भारत लौटते ही मनु भाकर का भव्य स्वागत.

     

  • Delhi News: बदहाली का मार झेल रहा हरी नगर इलाके 

    बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरीनगर इलाके में निगम के द्वारा बनाए गए पार्क अब बदहाली की मार झेल रहा है. जहां पार्क में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहता है तो वही आवारा पशुओं का झुंड भी अब पार्क को गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. इस पार्क में छठ घाट का भी निर्माण कराया गया था, जिसमें अब सिर्फ गंदा पानी भरा रहता है. जिसकी वजह से उस पानी में मक्खी और मच्छर पनप रहे है. जहां गंदा पानी भरने की वजह से स्थानीय लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आने का डर बना रहता है.

     

  • Arvind Kejriwal: CM अरविंद केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना को लिखी चिट्ठी 
    CM अरविंद केजरीवाल ने जेल से LG VK सक्सेना को 15 अगस्त पर दिल्ली में झंडा फहराने को लेकर चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को मेरी जगह मंत्री आतिशी झंडा फहरायेंगी - केजरीवाल

  • SheikhHasina: शेख हसीना से जुड़ी बड़ी खबर                             

    कुछ घंटों में भारत छोड़ सकती हैं शेख हसीना

  • Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर

    ED की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई आज

  • Haryana : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि वो गोल्ड मेडल लेकर आएगी. उसने बहुत अच्छा और वो आगे भी अच्छा खेलेगी। पूरा देश खुश है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link