Delhi-NCR Haryana Live Update: हरियाणा में उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7-14 अक्टूबर के बीच होंगे नामांकन

हरियाणा में उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आदमपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है. उम्मीदवार 7-14 अक्टूबर के बीच नामांकन दाखिल करेंगे और 3 नवंबर को वोटिंग होगी.

Delhi-NCR Haryana Live Update: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सर्दियों के दौरान होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्रीय एक्शन प्लान जारी कर दिया है. आज प्रदूषण से निपटने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा 'एडवांस ग्रीन वॉर रूम' की शुरुआत की जाएगी, जो  24 घंटे काम करेगा. साथ ही 6 अक्टूबर से 'एंटी डस्ट कैंपेन' भी शुरू किया जाएगा. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • गाजियाबाद में महामंडलेश्वर की हत्या करने के लिए घुसे संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा
    गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इकला गांव में स्थित मंदिर परिसर में महामंडलेश्वर की हत्या करने के लिए घुसे संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा. आरोपी के पास से इंग्लिश पिस्टल, चाकू और ब्लेड सहित कई हथियार बरामद किए. भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद.

  • हरियाणा में उप-चुनाव का ऐलान, 7-14 अक्टूबर के बीच होंगे नामांकन
    हरियाणा में उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आदमपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है. उम्मीदवार 7-14 अक्टूबर के बीच नामांकन दाखिल करेंगे. 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 6 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

     

  • यमुनानगर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या की
    यमुनानगर के न्यू नानक नगर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. युवक अपने दो दोस्तों के साथ रामलीला देखने गया था. लोगों का कहना है कि युवक पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. युवक का दो दिन पहले कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. 

  • गुरुग्राम हादसे में 1 मजदूर की मौत, 2 घायल, रेस्क्यू जारी
    गुरुग्राम हादसे में अब तक 3 मजदूरों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमे 1 मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 घायल हैं. अभी भी मलबे में एक और मजदूर के दबे होने की आशंका है. 

  • गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत यादव पहुंचे उद्योग विहार
    गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत यादव हादसे के बाद उद्योग विहार में रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने पहुंचे हैं.  

     

  • देशभर में दूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गा अष्टमी का त्यौहार
    करनाल देशभर में आज दुर्गा अष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. करनाल के मंदिरों में दुर्गा अष्टमी की धूम, लोग सुबह से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं.

  • गुरुग्राम के उद्योग विहार में इमारत गिरने से बड़ा हादसा, कई लोग मलबे की चपेट में 
    गुरुग्राम के उद्योग विहार फेस वन में पुरानी इमारत को तोड़ने के दौरान पूरी इमारत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. 

     

  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सभी को दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं 

     

  • हरियाणा के CM मनोहर लाल ने सभी भक्तों को दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं 

     

  • दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link