Jewar Airport: जेवर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की करेंगे समीक्षा

रेनू अकर्णिया Sep 10, 2024, 20:15 PM IST

Noida Jewar Aiport: योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंचे. जहां सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. जेवर में बन रही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पहुंचे हैं.

Noida Jewar Aiport: योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंचे. जहां सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. जेवर में बन रही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पहुंचे हैं. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Haryana News: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफा
    बिग ब्रेकिंग भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया. सत्यव्रत शास्त्री नारायण से टिकट मांग रहे थे. आज जिले से अब तक तीन नेता अपना इस्तीफा दे चुके हैं. इससे पहले पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव और पूर्व जिला अध्यक्ष शिवकुमार मेहता इस्तीफा दे चुके हैं. 

  • Congress: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षकों की दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय पर बैठक 

  • Haryana Election: अनुराग ढांडा कल कलायत में करेंगे नामांकन, मनीष सिसोदिया रहेंगे मौजूद 
    आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा कल कलायत में नामांकन करेंगे. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. 11 बजे कलायत में रोडशो के बाद नामांकन भरेंगे. 

     

  • Haryana Election: रनियां में रणजीत सिंह का जेजेपी समर्थन करेगी. वहीं डबवाली में जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का रणजीत चौटाला समर्थन करेंगे. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि रणजीत सिंह के समर्थन से मजबूत हुए दिग्विजय, डबवाली में पोता और रानियां में दादा की जीत होगी.

     

  • Delhi: सिख समुदाय पर राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की प्रतिक्रिया

     

  • Jewar Airport: जेवर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की करेंगे समीक्षा
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंचे. जहां सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. जेवर में बन रही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पहुंचे हैं. 

     

  • Haryana Election 2024: इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक मिली जमानत, चुनाव प्रचार के लिए दी राहत 
    दिल्ली की अदालत ने आतंकी फंडिंग मामले में लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी. कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए राहत दी है. 

  • Nuh Vidhansabha Chunav: नूंह जिला की तीनों विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशी घोषित
    फिरोजपुर झिरका विधानसभा से पूर्व विधायक नसीम अहमद भाजपा प्रत्याशी.
    नूंह विधानसभा से पूर्व मंत्री संजय सिंह भाजपा प्रत्याशी.
    पुनहाना विधानसभा सीट से एजाज खान.

  • Haryana Election 2024: नामांकन दाखिल करने निर्दलीय उम्मीदवार आजाद पलवा बैल और हल के साथ उचाना SDM कार्यालय पहुंचे

  • Haryana Election: हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, सबको लड़ने का अधिकार है. हमें अपनी ईमानदारी और सच्चाई पर भरोसा है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे- जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट

  • Haryana Vidhansabha Chunav: तीन सिटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित किए जाने बाकी
    भाजपा ने अब तक 87 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए है. सिर्फ सिरसा ,फरीदाबाद एनआईटी और महेंद्रगढ़ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने बाकी है. 

     

  • Kanahiya Mittal: कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे भजन गायत कन्हैया मित्तल, जारी की वीडियो

  • Haryana BJP Candidates List: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, इन 21 उम्मीदवारों को मिली टिकट

  • Haryana Vidhansabha Chunav: CM नायब सैनी ने लाडवा विधानसभा से दाखिल किया नामांकन 
     हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए लाडवा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link