UGC NET Exam 2024 Cancelled: जानें क्यों यूजीसी नेट की परीक्षा की गई रद्द, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

रेनू अकर्णिया Wed, 19 Jun 2024-11:40 pm,

UGC NET Exam Cancelled: यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी गई है और नए सिरे से एग्जाम होगा. केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. शिक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी कि NTA ने 18 जून को देशभर के विभिन्‍न शहरों में परीक्षा आयोजित की थी.

UGC NET Exam Cancelled: यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी गई है और नए सिरे से एग्जाम होगा. केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. शिक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी कि NTA ने 18 जून को देशभर के विभिन्‍न शहरों में परीक्षा आयोजित की थी. जिसको रद्द कर दिया गया है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Haridwar Rainfall: हरिद्वार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

  • UGC-NET जून 2024 की परीक्षा रद्द, मंगलवार को हुआ था एग्जाम

  • Delhi Fire News: शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग.
    उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चलती कार में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर टेंडर की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

  • Delhi News: किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

  • Heatwave Death: हीटवेव से मरने वालों की बढ़ी संख्या, 192 लोग गंवा चुके अपनी जान
    दिल्ली में हीट वेव की वजह से 11 जून से 19 जून तक मरने वालों की संख्या बढ़ी. अब 192 लोग इस दौरान हीटवेव से अपनी जान गवा चुके हैं. कुल बेघर लोगों की मौतों की संख्या भी 348 पहुंची.

  • Kharif Crop MSP Hike: मोदी सरकार ने ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास समेत 14 फसलों पर बढ़ाया MSP

  • Kiran Choudhary: किरण चौधरी को विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की मांग, आफताब अहमद और बीबी बत्रा ने ज्ञानचंद गुप्ता को लिखा पत्र 

  • Delhi Fire News: बादली में केक बनाने वाली यूनिट में लगी आग
    बादली इलाके में केक बनाने वाली यूनिट में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है. 

  • Delhi Heatwave: केंद्र सरकार के अस्पतालों और मेडिकल इंस्टीट्यूट में लू से बीमार लोगों के इलाज में प्राथमिकता देने के निर्देश जारी
    देशभर में लू को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की पहल. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने निर्देश जारी किए. केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी अस्पतालों और मेडिकल इंस्टीट्यूट को निर्देश दिए कि लू से बीमार लोगों को इलाज में प्राथमिकता दी जाए.
  • Delhi Water Crisis: दिल्ली में फिलहाल 90-95 एमजीडी पानी की कमी है. अगर आपको लगता है कि हमें अपना हक नहीं मांगना चाहिए तो मानवीय आधार पर हरियाणा को आगे आकर मदद करनी चाहिए- संदीप पाठक 

  • Heat Stroke Death: दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 11 से 19 जून के बीच कुल हीट वेव से 45 मौतें
    दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 11 जून से 19 जून के बीच कुल 45 मौतें हीट वेव से हुई है. सबसे ज्यादा 22 मौते 18 जून को रिपोर्ट की गई है. 

  • Delhi Power: भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8,656 मेगावाट के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. 

  • Delhi Fire News: शाहबाद दौलतपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बोरी की फैक्ट्री में लगी आग 
    दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बोरी की बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी. फायर की 6 गाड़ियां मौके पर लगातार मशक्कत करती नजर आ रही है. आग पर बुझाने का सिलसिला जारी है. 

  • Delhi Heat Stroke Death: RML अस्पताल में 2 दिन में हीट स्ट्रोक से 5 मरीजों की मौत 
    RML अस्पताल में 2 दिन मे हीट स्ट्रोक से 5 मरीजों की मौत, 12 मरीज वेंटिलेटर पर. 2 दिन में ही 23 मरीज गर्मी की वजह से अस्पताल में भर्ती. आरएमएल में इस गर्मी में अब तक 50 मामले आए हैं.
  • Delhi Water Crisis: आतिशी को पहले सबको बताना चाहिए कि जल बोर्ड 10 साल में 600 करोड़ रुपये के फायदे से 73000 करोड़ के घाटे में कैसे पहुंच- वीरेंद्र सचदेवा

  • Delhi Water Crisis: केजरीवाल की गलतियों का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा- हरियाणा सीएम 
    हम दिल्ली को पानी दे रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार वहां जल वितरण प्रणाली को सुव्यवस्थित नहीं कर पाई है. केजरीवाल की गलतियों का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. 

  • Arvind Kejriwal News: 3 जुलाई तक बढ़ी सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत

  • NEET Exam Controversy: NEET परीक्षा में अनियमितता को लेकर 21 जून को देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
    NEET परीक्षा में अनियमितता को लेकर कांग्रेस 21 जून को पूरे देश में प्रोटेस्ट करेगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेनूगोपाल ने चिट्ठी जारी कर सभी प्रदेश के हेडक्वार्टर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से NDA सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट करने की अपील की है. यही नहीं केसी वेनूगोपाल ने प्रोटेस्ट की तस्वीर को कांग्रेस की वेबसाइट पर अपडेट करने का भी निर्देश दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link