Live Update: मनीष सिसोदिया के परिवार से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
नवीनतम अद्यतन
आप विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP विधायक आज शाम 4 बजे 206 राउज एवेन्यू में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.करनाल पहुंचे नायब सैनी
BJP प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी सैनी सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे.मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिलने उनके घर पहुंचे.देवांगना कालिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा
दिल्ली दंगों की आरोपी देवांगना कालिता की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. देवांगना ने CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ी वीडियो फुटेज की वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की है. इसके अलावा उसने वो व्हाट्सएप चैट भी उपलब्ध कराने की मांग की है, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. देवांगना कालिता दिल्ली दंगों से जुड़े दो केस में आरोपी है. इनमें से एक केस UAPA के तहत दंगों की व्यापक साजिश को लेकर दर्ज किया गया है. देवांगना ने अंतरिम राहत के तौर पर दोनों केस में आरोप तय करने पर को लेकर जिरह पर रोक की मांग की है. दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाओं पर पुलिस को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने को कहा है. अगली सुनवाई जनवरी में होगी.
- दिल्ली के उप राज्यपाल का ट्वीटदिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने ट्वीट कर कहा, दूसरे राज्यों से आने वाले पराली के धुएं को रोकने के लिए हम सिर्फ उनसे गुहार लगाने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते. राज्यों, में विशेषकर पंजाब की लापरवाही बरतने के बावजूद हम गुहार लगाने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. दिल्ली में AQI अभी भी 400 के आसपास है, जिसके चलते आज राजधानी हांफ रही है.
- नीली डायरी से गिरफ्तार होगा एल्विश?एल्विश कनेक्शन को लेकर तफ्तीश तेज, मुख्य आरोपी राहुल की पुलिस को 24 घंटे की रिमांड मिली. आज 12 बजे से शुरू होगी रिमांड राहुल की निशानदेही पर बरामद नीली डायरी को लेकर भी होगी पूछताछ. पुलिस ने नीली डायरी की जांच के लिए 2 टीमों का गठन भी किया था.
पर्यावरण मंत्री की समीक्षा बैठक
दिल्ली में फिर से प्रदूषण के स्तर में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर पर्यवारण मंत्री गोपाल राय दिल्ली सचिवालय में दोपहर 1 बजे पर्यावरण विभाग और DPCC के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. GRAP के नियमों को कड़ाई से लागू किया जा रहा है या नहीं, इसकी भी समीक्षा की जाएगी.इज़राइल ने गाजा पर मानव्य सहायता के लिए बढ़ाए जाने वाले सीजफायर हॉल्ट को खारिज कर दिया
सोनीपत में आज का AQI 344 किया गया दर्ज.
पानीपत में आज का AQI 242 दर्ज किया गया.
सोनीपत में आज का AQI 344 किया गया दर्ज.
यमुनानगर में आज का AQI 182 किया गया दर्ज.
नूंह जिला में आज का AQI 357 है.
कुरुक्षेत्र का आज का AQI 245 है.
देखिए हरियाणा के शहरों का AQI
एनसीआर का एक्यूआई
दिल्ली- एनसीआर के अलग-अलग इलाकों का AQI, आनंद विहार: 412, ITO: 408, मंदिर मार्ग: 404, R K PURAM: 418, लोधी रोड: 337, आईजीआई एयरपोर्ट: 400 , गाजियाबाद: 361, गुरुग्राम: 311, ग्रेटर नोएडा: 346, फरीदाबाद: 410, नोएडा:355.दिल्ली की हवा 'बेहद खराब'
राजधानी दिल्ली में आज का कलेक्टिव एक यूआई 393 के आसपास दर्ज किया गया है. यह बेहद खराब श्रेणी में आता है. दिवाली के बाद लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. पूरा शहर धूंध की चादर के पीछे ढंका नजर आ रहा है.दिल्ली का ओवरऑल AQI 393 हुआ दर्ज
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है. गुरुवार को दिल्ली का ओवरऑल AQI 393 दर्ज किया गया है.