Delhi-NCR News Live Update: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में सर्च ऑपरेशन पूरा, बम की सूचना निकली अफवाह

प्रिंस कुमार Aug 17, 2024, 23:01 PM IST

Gurugram News: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. जांच के दौरान यह सूचना अफवाह साबित हुई. ऑपरेशन समाप्त होने के बाद सभी लोगों को होटल में वापस भेज दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस अब ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान में जुटी हुई है.

Gurugram News: बम की सूचना मिलने के बाद गुरूग्राम के एंबियंस मॉल में सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है. बम की सूचना अफवाह निकली. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद लोगों को वापस होटल में भेज दिया गया है. गुरूग्राम पुलिस ईमेल करने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Kolkata News: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप-मर्डर. इंदिरा गांधी अस्पताल में प्रदर्शन. डॉक्टर्स ने घटना पर इंसाफ की मांग की.

  • Delhi-NCR News Live Update: MIT-WPU में 3 दिवसीय कार्यक्रम का समापन सामाजिक नेतृत्व विकास पर कार्यक्रम महाराष्ट्र के राज्यपाल ने की शिरकत 'WE THE CHANGE MAKERS एक आंदोलन'

  • Delhi-NCR News Live Update:  आज की परिस्थिति कुछ बदली हुई, जेजेपी से इस्तीफा देने के बाद बोले विधायक देवेंद्र बबली. देखिए यहां

  • Delhi-NCR News Live Update: ZEE DNH पर टोहाना विधायक देवेंद्र बबली EXCLUSIVE. देखें यहां

  • Haryana News: समालखा से JJP का चुनाव प्रचार का शंखनाद. पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत ने की जनसभा. देवेंद्र कादियान के लिए वोट की अपील की.

  • Burari Water Logging News: बुराड़ी इलाके में फिर जलभराव बुराड़ी की 100 फुटा रोड पर जलभराव. जानें कब मिलेगी दिल्ली को जलजमाव से कब मुक्ति ?

  • Haryana News: हरियाणा का रण, सियासी महाभारत चुनावी दंगल में कौन देगा धोबी-पछाड़ ? देखें खास रिपोर्ट

  • Delhi News Live Update: देशभर के डॉक्टर्स में आक्रोश. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन.

     

  • Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हरियाणा में शांतिपूर्ण चुनाव कराएंगे. चुनाव को लेकर हरियाणा पुलिस मुस्तैद- DGP

  • Delhi-NCR News Live Update: विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने दिया जननायक जनता पार्टी से इस्तीफा
    Delhi-NCR News Live Update: हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) से विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही विधायक ईश्वर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है. चुनाव से पहले पार्टी में इस्तीफे की झड़ी लग गई है. ये पार्टी के लिए चिंताजनक होने वाला है. 

  • Gurugram News: एंबियंस मॉल में बम की सूचना निकली अफवाह
    Gurugram News: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम की सूचना मिलने पर किया गया सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है. जांच में यह सूचना अफवाह निकली. ऑपरेशन खत्म होने के बाद सभी लोगों को होटल में लौटने की अनुमति दे दी गई. फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने में लगी हुई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link