Delhi Ncr Haryana Live Update: पहलवानों के अनशन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, इंडिया गेट पर बढ़ाई सुरक्षा

अभिनव तौमर Wed, 31 May 2023-6:32 pm,

पहलवानों ने हरिद्वार जाकर गंगा में अपने मैडल प्रवाहित करने के साथ-साथ ही यह भी कहा था कि वह इंडिया गेट पर इस प्रदर्शन को जारी करने आएंगे और यहां पर बैठकर आमरण अनशन करेंगे, जिसके बाद सेंट्रल दिल्ली के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Delhi Ncr Haryana Live Update: पहलवानों ने हरिद्वार जाकर गंगा में अपने मैडल प्रवाहित करने के साथ-साथ ही यह भी कहा था कि वह इंडिया गेट पर इस प्रदर्शन को जारी करने आएंगे और यहां पर बैठकर आमरण अनशन करेंगे, जिसके बाद सेंट्रल दिल्ली के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इंडिया गेट पर आर्य की फोर्स दिल्ली पुलिस के जवान और महिला पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पर्यटकों को आने की इजाजत दी जा रही है. वह भी पूरी तरीके से चेकिंग करने के बाद. इंडिया गेट के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं.


 

नवीनतम अद्यतन

  • 14 जून तक न्यायिक हिरासत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 
    गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा. पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद लॉकअप से ही वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिये लॉरेंस बिश्नोई की पेशी हुई.  

  • सिरसा के डबवाली रोड पर स्थित एक पार्क में कुछ लोगों द्वारा लगाई गई एक प्रतिमा को प्रशासन ने हटा दिया था. हालांकि, इस दौरान आमजनों और पुलिस प्रशासन में जमकर हंगामा हुआ. 

  • सिरसा के डबवाली रोड पर स्थित एक पार्क में कुछ लोगों द्वारा लगाई गई एक प्रतिमा को प्रशासन ने हटा दिया था. हालांकि, इस दौरान आमजनों और पुलिस प्रशासन में जमकर हंगामा हुआ. 

  • बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में स्वाति मालीवाल ने नई दिल्ली  पुलिस उपायुक्त को समन जारी किया. 

  • गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में ऑनलाइन धर्म परिवर्तन का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बच्चे का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि नाबालिग बच्चे को बहला-फुसलाकर मुंबई में रहने वाले किसी युवक द्वारा धर्म परिवर्तन कराया गया है. 

  • भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी के दौरे पर हैं. रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर मेरे पर आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. 

     

  • भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी के दौरे पर हैं. रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर मेरे पर आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. 

     

  • गुरुग्राम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सभी 10 लोकसभाओं में रैली कई करेगी. रैली में केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. रैली में अलग-अलग लोकसभाओं में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान समेत कई नेता होंगे. 1 जून से 30 जून तक रैली के साथ कई कार्यक्रम करेगी. वहीं योजनाओं के लाभार्थीयों से भी भाजपा के कार्यकर्ता संवाद भी करेंगे.

  • दिल्ली में बढ़ रहे क्राइम को लेकर भाजपा ने आप सरकार पर हमला बोला है. शाहबाद डेयरी हत्याकांड में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है.

  • कैथल में अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी उल्टी झाड़ू लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कर्मचारी बोले सरकार टेबल पर तो बात मान लेती है, परंतु बाद में इन मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया जाता. वहीं उन्होंने आने वाले समय में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

  • ग्रेटर नोएडा से 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई. वहीं पुलिस ने मित्रा एनक्लेव से दो लोगों को किया गिरफ्तार

     

  • किसानों के लिए बारिश बनी वरदान
    किसानों की फसलों के लिए बरिश फायदेमंद साबित हुई है. सिरसा जिले में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जो कि कपास की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. वहीं बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link