Mizoram Counting Date Changed: मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली, अब 3 के बदले 4 दिसंबर को आएंगे रिजल्ट

निकिता चौहान Fri, 01 Dec 2023-11:51 pm,

Mizoram Election Result Day Changed: मिजोरम में मतगणना की तारीखों में निर्वाचन आयोग की ओर से बदलाव किया गया है. अब रिजल्ट्स 3 दिसंबर के बदले 4 दिसंबर को आएंगे.

Delhi-NCR Haryana Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम एक मैच बाकी रहते ही सीरीज जीत ली.
    
  • संयुक्त अरब अमीरात से भारत रवाना हुए PM
    PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए रवाना हुए.

     

  • मिजोरम में अब 4 दिसंबर को आएंगे इलेक्शन रिजल्ट
    मिजोरम में अब 3 के बदले 4 दिसंबर को मतों की गणना होगी. चुनाव आयोग के फैसले के बाद तारीखों में फेरबदल किया गया है.

     

     

  • कल पंजाब दौरे पर होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
    कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले वह बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटर स्टेट बस टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद गुरदासपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को 2024 के चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

     

     

  • सोलधा गांव में ढाबा संचालक की हत्या
    झज्जर के सोलधा गांव में ढाबा संचालक की गोली मारकर देर रात हत्या कर दी गई. देर रात गाड़ियों से आए बदमाशों ने इस हत्या को अंजाम दिया है. मृतक व्यक्ति के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं.

     

     

     

  • Haryana News: नशा पर नकेल कसने के लिए ग्राम पहरियों का मिला सहयोग
    Haryana News: हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर की कॉन्फ्रेंस नशा पर नकेल कसने के लिए पुलिस को ग्राम पहरियों का बेहतर सहयोग मिला है, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस करेगी पुख्ता काम, जगहों को किया जायेगा चयनित अब पुलिस की कार्यप्रणाली में काफी बदलाव आया है, शिकायतों का निवारण प्रतिशत बढ़ा है. आज सबसे बड़ी समस्या साइबर क्राइम की है, जिसपर हरियाणा पुलिस युद्धस्तर पर काम कर रही है.

  • शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े डकैती के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया

    हर बार कहानी सुनाने की अनोखी शैली वाला हताश लुटेरा और फिर यूपी से पकड़ा गया डकैती. कभी उसने कहा कि उसकी बहन के साथ यौन उत्पीड़न हुआ, तो कभी उसने अपनी बहन के साथ हुए एक्सीडेंट, अपराध के बारे में कहा.

  • शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े डकैती के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया

    हर बार कहानी सुनाने की अनोखी शैली वाला हताश लुटेरा और फिर यूपी से पकड़ा गया डकैती. कभी उसने कहा कि उसकी बहन के साथ यौन उत्पीड़न हुआ, तो कभी उसने अपनी बहन के साथ हुए एक्सीडेंट, अपराध के बारे में कहा.

  • दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार

    दक्षिणी दिल्ली में पुरानी दुश्मनी को लेकर चार लोगों ने 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी.

  • दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार

    दक्षिणी दिल्ली में पुरानी दुश्मनी को लेकर चार लोगों ने 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी. 
    पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात 8 बजे अंबेडकर नगर थाने में पीसीआर कॉल मिली.

  • उत्तरकाशी की टनल खोदने वाले रैट माइनर्स से मिलेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे होगी मुलाकात उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल खोदकर 41 श्रमिकों को बचाने वालों में दिल्ली जल बोर्ड के लिए पाइपलाइन/सीवर डालने वाले श्रमिक भी हैं जो दिल्ली में रहते है.

  • महिला इंजीनियर को आठ घंटे तक डिजिटल बंधक बनाकर ठगे 11 लाख

    साइबर क्राइम जांच में जुटी सेक्टर-34 स्थित धवलगिरी सोसाइटी निवासी सीजा टीए के पास बीते 13 नवंबर को एक फोन कि टेलीफोन रेगुलेटरी ऑफ इंडिया का अधिकारी अपने आपको बताते हुए कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सिम कार्ड खरीदा है.

  • बारिश के तीन दिन बाद दिल्ली की हवा फिर से जहरीली

    दिल्ली की हवा शुक्रवार को एक बार फिर जहरीला हो गई है. दिल्ली वाले इस तरह की जहरीली हवा में पिछले लगभग दो महीनों से सांस लें रहे हैं. लोग बीमार भी पर रहे हैं अस्पतालों मे प्रदूषण से पीड़ित बीमारों की संख्या मे वृद्धि हुई है.

  • ग्रेटर नोएडा गोकशी करने वालों से बादलपुर पुलिस की मुठभेड़

    ग्रेटर नोएडा गोकशी करने वालों से बादलपुर पुलिस की मुठभेड़ एक को लगी गोली गोकशी करने के सामान बरामद भारी पुलिस फोर्स मौके पर एनटीपीसी मोड का मामला थाना बादलपुर

     

  • दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। वीडियो बारापुला के पास से है।

  • Weathe Update दिल्ली में धुंध की चादर, शहर में समग्र वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में

     

  • राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण के स्तर में इजाफा

    राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण के स्तर में इजाफा. कई दिनों से लागू grap-3 की पाबंदियां हटने से लोगों को कुछ राहत मिली थीं, लेकिन पाबंदियां हटते ही प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा.

  • करनाल के इंद्री हलके के एक दर्जन से अधिक गांव में हुई ओलावृष्टि किसानों की फसलों को भारी नुकसान 

    इस बे मौसमी बरसात और ओलावृष्टि से गांव राजेपुर, उमरपुर,लबकरी, करतारपुर, तूसंग, गढ़ी बीरबल, इस्लामनगर में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है. 

  • डीडीए की योजना के तहत पेंटहाउस, एचआईजी फ्लैट के लिए पंजीकरण शुरू 

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नयी आवासीय योजना के ई-नीलामी प्रारूप के तहत बृहस्पतिवार को ‘पेंटहाउस’, सुपर एचआईजी (उच्च आय समूह) और अन्य फ्लैट के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गया है.

  • दिल्ली- NCR में एक बार फिर से प्रदूषण के स्तर में इजाफा. 
     
    कई दिनों से लागू grap-3 की पाबंदियां हटने से लोगों को कुछ राहत मिली थीं। लेकिन पाबंदियां हटते ही प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा। अभी कहां कितना AQI दिल्ली ओवरऑल 390 आनंद विहार 414 बवाना 403 द्वारका 403 पूसा 384 लोधी रोड 349 एयरपोर्ट T3 386 RK पुरम 399 नोएडा 360 ग्रेटर नोएडा 354 गाजियाबाद 328 गुरुग्राम 320 फरीदाबाद 320
  • उत्तर प्रदेश: नोएडा में यातायात नियमों के उल्लंघन पर नवंबर में 2.51 लाख से अधिक ई-चालान काटे गए

    उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय के आदेशानुसार चलाए गए अभियान के दौरान गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पूरे नवंबर में 2,51,398 वाहनों का ई-चालान किया और 59 करोड़ 29 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. 

  • नोएडा: इंजीनियर युवती से 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी

    उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में आईटी इंजीनियर युवती को डरा धमकाकर आठ घंटे तक घर में अकेले रहने को मजबूर किया गया और कथित तौर पर 11.11 लाख रुपये ठग लिए. 

  • नोएडा: इंजीनियर युवती से 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी

    उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में आईटी इंजीनियर युवती को डरा धमकाकर आठ घंटे तक घर में अकेले रहने को मजबूर किया गया और कथित तौर पर 11.11 लाख रुपये ठग लिए. 

  • Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद दिल्ली में भी गिर सकता है तापमान  

    हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के कांगड़ा घाटी और कुपवाड़ा में बारिश के बाद ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद कई मार्ग बंद हो गए हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link