Delhi-NCR Haryana Latest Live News Updates 9 July 2022: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन
Delhi-NCR Haryana Latest Live News Updates 9 July 2022: यहां दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें और लाइव 24 घंटे उपलब्ध है. 9 जूलाई के अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ यहां बने रहें.
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की मौत हो गई है. उन्हें नाजुक हालत में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले तीन दिन से फेफड़ों में संक्रमण की वजह से भर्ती थीं, जहां उनका इलाज किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक तबीयत खराब होने पर उनको देखने के लिए मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे. अस्पताल में वे 15 मिनट रुके भी थे. बता दें, साधना गुप्ता बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से श्रद्धांजलि दी गई है.
नवीनतम अद्यतन
फतेहाबाद में कॉलेज छात्र ने गले में फंदा डालकर किया सुसाइड
फतेहाबाद में रतिया क्षेत्र में एक कॉलेज छात्र अमन (20) ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. कैथल के गांव पिडल का रहने वाला अमन कॉलेज में वीएलडीए का कोर्स कर रहा था और अनाज मंडी की एक दुकान के ऊपर किराये पर रहता था.उसके साथ अन्य युवक भी रहते थे. उसके साथी ने बताया कि अमन फोन पर बात कर रहा था. इस दौरान उसके रूममेट रोटी खाने के लिए गए थे. जब लौटे तो अमन फंदे से लटका मिला। बताया गया है कि युवक अमन पिछले कुछ दिनों से मानसिक परेशान चल रहा था.
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की मौत हो गई है. उन्हें नाजुक हालत में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले तीन दिन से फेफड़ों में संक्रमण की वजह से भर्ती थीं, जहां उनका इलाज किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक तबीयत खराब होने पर उनको देखने के लिए मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे. अस्पताल में वे 15 मिनट रुके भी थे. बता दें, साधना गुप्ता बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से श्रद्धांजलि दी गई है.केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूरी की मनोहर की मांग
हरियाणा के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आग्रह पर केंद्र सरकार ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आग्रह पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के विधानसभा के लिए अलग से जमीन दी जाएगी. केंद्र सरकार ने कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा को अलग से जमीन दी जानी चाहिए. यह फैसला जयपुर में चल रही बैठक में लिया गया है.
पुलिस पर करने लगे थे फायर
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटपाट में शामिल कुछ बदमाश उस्मानपुर इलाके में हैं. पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. इस फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश की मौत
उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हुई, जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मारे गए बदमाश की पहचान आकाश के तौर पर हुई है. वह उत्तर पूर्वी जिला का घोषित अपराधी था.