Delhi NCR Live News: शाहाबाद डेरी में मकान के लेंटर का गिरा प्लास्टर, 3 लोग समेत 2 बच्चे घायल

रेनू अकर्णिया Jul 02, 2023, 14:57 PM IST

Breaking News: दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके में मकान के लेंटर का प्लास्टर गिरने से 3 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 बच्चे और एक महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bus Accident: पलवल में श्रद्धालुओं से भरी बस हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार, दिल्ली से जा रहे थे मथुरा

     

  • अंबाला रेहड़ी-फड़ी धरने पर पहुंची आप प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा 

  • भिवानी के बलियाली गांव पहुंचे डॉ सुभाष चंद्रा, स्पोटर्स सेंटर का किया उद्धघाटन 

     

  • Temple Demolition Live: वजीराबाद कब्रिस्तान में फेंका गया टूटी हुई दरगाह का मलवा

     

  • Sarai Rohilla के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से कैश लेकर फरार बदमाश

    उत्तरी दिल्ली के थाना सराय रोहिल्ला के अंतर्गत सराय बस्ती ओल्ड रोहतक रोड से चोरी का मामला सामने आया है. जहां गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सहिब में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बदमाश गैस कटर की मदद से काटकर केश लेकर फरार हो गए. एटीएम में कितना पैसा था अभी तक इसकी जानकारी ली जा रही है, लेकिन ये बताया जा रहा है कि एटीएम में लगभग 19 लाख केश था.

  • Breaking News: शाहाबाद डेरी में मकान के लेंटर का गिरा प्लास्टर, 3 लोग समेत 2 बच्चे घायल 
    दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके में मकान के लेंटर का प्लास्टर गिरने से 3 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 बच्चे और एक महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती. 

     

  • Delhi Fire: गीता कॉलोनी में दो दुकानों में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद 

     

  • Temple Demolistion Live: भजनपुरा में मंदिर के हटाए जाने पर केजरीवाल सरकार पर भड़के UHF के राष्ट्रीय अध्यक्ष 
    उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंदिर हटाए जाने पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल भजनपुरा पहुंचे. उन्होंने केजरीवाल सरका को निशाने पर लिया और कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा हिंदुओं के साथ अन्याय करती है.

     

  • पन्ना प्रमुख सम्मेलनों को लेकर भी बैठक लेंगे हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़

     

  • तयागराज स्टेडियम के सामने पार्क में 38 साल के युवक की फंदे से लटकी मिली लाश

  • Delhi Crime: 2015 में बिल्डर की हत्या के प्रयास में वांटेड अपराधी गिरफ्तार, गाजियाबाद में छिपा था आरोपी 

  • भजनपुरा में मंदिर और मजार को न तोड़ने के लिए आतिशी ने LG से किया अनुरोध 

  • आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

     

  • दिल्ली के भजनपुरा में PWD द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी 

  • नॉर्थ दिल्ली में चार जनप्रतिनिधि होने के बाद भी सड़क खस्ताहाल.

    दिल्ली के बुराड़ी और तिमारपुर विधानसभा के बीच का सिजरा रोड के हालात खस्ताहाल हुए है. जहां सड़कों पर नाले और नालियों का गन्दा पानी बह रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां आज तक नालियों का निर्माण कार्य नहीं हुआ, जिसके चलते नालियां अब टूट चुकी हैं और सड़क व नाली का लेवल एक समान हो चुका है. यहां पर चार जनप्रतिनिधि हैं दो विधायक और दो निगम पार्षद. चार जनप्रतिनिधि होने के बाद भी इस सड़क के हालात खस्ता हाल इस कदर होने के चलते यहां के लोग जनप्रतिनिधियों से बेहद नाराज हैं.

  • शाहबाद डेयरी के स्लम के सार्वजनिक शौचालय बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, नशेड़ी करते हैं नशा
    दिल्ली के शाहबाद डेयरी में स्लम बस्तियों की तरफ से बने सार्वजनिक शौचालय असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहा है. जहां नशे के आदी नशेड़ी नशा करते हैं. सावर्जनिक शौचालय के खिड़की दरवाजे विंडो भी चोरी हो गए हैं. साथ ही स्लम बस्तियों के शौचालय खंडार में तब्दील हो रही है. लोगों का कहना है कि निगम पार्षद की बड़ी लापरवाही है कि यहां शौचालय को MCD का कूड़ा ढोने वाला ई-रिक्शा खड़ा करने का ठिकाना बना दिया है.  

     

  • NIA ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी, 10-12 गैंगस्टर्स को अंडमान निकोबार जेल में शिफ्ट करने की कही बात  
    सुत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि NIA ने नार्थ इंडिया के जेलों में बंद 10-12 गैंगस्टर्स को अंडमान निकोबार जेल में शिफ्ट किए जाने को लेकर लिखी चिट्ठी है. देखा जाए तो अंडमान निकोबार केंद्र शाषित है. ऐसे में वहां इन गैंगस्टर्स को शिफ्ट किए जाने के लिए दूसरे राज्यों से इजाजत भी नहीं लेनी होगी. गैंगस्टर्स को असम में भी शिफ्ट किये जाने का भी विचार किया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली पंजाब और हरियाणा के जेलों में बंद है इनमें से कई गैंगस्टर्स।

     

  • CM मनोहर लाल ने करनाल में किया राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ
    सीएम मनोहर लाल ने करनाल में राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कोरोना महामारी के दौरान राहगीरी पर ब्रेक लगा था. करीब दो वर्षों बाद शहर के लोग राहगीरी में हुए शामिल. राहगीरी में हर आयु वर्ग के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शारीरिक फिटनेस, सांस्कृतिक और पारंपरिक खेलो के आयोजन होगा. सीएम ने कहा कि काफी समय के बाद राहगीरी कार्यकम आयोजित किया जा रहा है. ऐसे आयोजन में भागेदारी से लोग तनाव मुक्त होंगे और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.

     

  • मंदिर में पूजा के बाद शुरू हुई PWD की कार्रवाई
    दिल्ली पुलिस ने भजनपुरा के मंदिर में पहले पूजा अर्चना करने के बाद उसे वहां से हटाने की प्रतिकिर्या शुरू की. 

     

  • भजनपुरा में मजार और हनुमान मंदिर को हटाने की प्रतिक्रिया हुई शुरू

    उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा वजीराबाद रोड पर मजार को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस समय मजार को जेसीबी के द्वारा हटाया जा रहा है. भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर भजनपुरा वजीराबाद रोड पर हनुमान मंदिर को हटाने की प्रतिक्रिया शुरू कर दी गई है. 

  • Asian Kabaddi Championship 2023: ईरान को हराकर दिल्ली पहुंची भारतीय पुरुष कबड्डी टीम
    भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रशंसकों और परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया. भारत ने शुक्रवार को कोरिया गणराज्य के बुसान में डोंग-यूई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेओकडांग सांस्कृतिक केंद्र में ईरान एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ईरान को हरा दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link