Delhi-NCR Haryana Live Update: कूड़े के `रावण` का दहन कर BJP को घेरगी AAP, दिल्ली के 3.5 हजार से ज्यादा स्थानों पर कूड़ा जलाकर करेगी प्रदर्शन

AAP आज दिल्ली में 3.5 हजार से ज्यादा स्थानों पर कूड़े का रावण जलाकर बीजेपी MCD के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन करेगी. AAP विधायक और MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित MCD की वजह से दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खड़े हो गए हैं

Delhi-NCR Haryana Live Update: आम आदमी पार्टी (AAP) आज दिल्ली में 3.5 हजार से ज्यादा स्थानों पर कूड़े का रावण जलाकर बीजेपी MCD के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन करेगी. AAP विधायक और MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित MCD की वजह से दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खड़े हो गए हैं और दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण की लिस्ट में सबसे नीचे आ रही है.  


 

नवीनतम अद्यतन

  • CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना 

     

  • गुरुग्राम पुलिस के हाथ लगी 1.5 करोड़ रुपये की हाई क्वालिटी हीरोइन, नाइजीरियन हुआ गिरफ्तार 
    गुरुग्राम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बेशकीमती ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मौत का पाउडर बेचने वाला नाइजीरिया का रहने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 1.5 करोड़ रुपये की हीरोइन बरामद की है. आरोपी के पास से 150 ग्राम की हाई क्वालिटी हीरोइन के साथ उसे खेड़की दौला टोल के पास से गिरफ्तार किया गया.  गुरुग्राम पुलिस कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करेगी. 

  • सीएम केजरीवाल ने महानवमी के पावन पर्व पर दी शुभकामनाएं

     

  • PFI पर बैन के बाद दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
    दिल्ली पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बैन लगने के बाद 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार गुरुवार को PFI के खिलाफ शाहीनबाग थाने में UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

  • राष्ट्रीय खेलों में 2 स्वर्ण सहित 3 पदक जीतने वाली हरियाणा की बेटी को सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई
    राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण सहित 3 पदक जीतकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली हरियाणा की बेटी को CM मनोहर लाल ने ट्वीट करके बधाई दी है

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link