Delhi-NCR Haryana Live Update: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का स्वास्थ्य खराब होने के चलते मेदांता में भर्ती

हरियाणा के खेल मंत्री व पिहोवा के विधायक संदीप सिंह का स्वास्थ्य का खराब होने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है. बुखार के चलते प्लेटलेट्स में कमी थी, सांस लेने में थोडी दिक्कत आने के बाद आज ही गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

हरियाणा के खेल मंत्री व पिहोवा के विधायक संदीप सिंह का स्वास्थ्य का खराब होने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है. बुखार के चलते प्लेटलेट्स में कमी थी, सांस लेने में थोडी दिक्कत आने के बाद आज ही गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

नवीनतम अद्यतन

  • हिसार में आयोजित पंचायत में सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस पर उठाए सवाल 
    सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में हिसार में महपंचायत की जा रही है, जिसमें सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस पर सवाल उठाए हैं. साथ ही कहा कि CBI जांच समय से होती तो अच्छा था, कई सबूत मिटा दिए गए हैं.  

     

  • हरियाणा में लगातार हो रही भारी बारिश से गुरुग्राम का राजीव चौक अंडरपास हुआ जलमग्न

     

  • दिल्ली LG ने जल बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ FIR के आदेश किए जारी
    दिल्ली LG विनय सक्सेना ने जल बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ FIR के आदेश जारी किए हैं. LG ने CS को FIR दर्ज कराने की आदेश दिए हैं. 20 करोड़ की हेराफेरी से जुड़ा है मामला. 

     

  • कैथल में इंडियन बैंक में लगी आग, फायर बिग्रेड की टीम कर रही आग बुझाने का प्रयास
    कैथल: कैथल की पुरानी सब्जी मंडी में स्थित इंडियन बैंक में लगी आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आज महीने का आखिरी शनिवार होने के कारण बैंक बंद था. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

  • प्रशासन से बातचीत के बाद माने किसान, GT रोड का जाम खुला
    प्रशासन से बातचीत के बाद किसानों में सहमति बन गई है और GT रोड पर लगे जाम को खोल दिया गया है. जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. 

  • ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर जानें से बचने की दी सलाह
    ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था के कारण 10 बजे से 10 बजकर 40 मिनट तक आर/ए तीन मूर्ति, आर/ए कौटिल्य, एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर और गुड़गांव रोड जाने से बचने की सलाह दी गई है. 

     

  • बारिश की वजह से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग में सड़कों पर भरा पानी
    Delhi-NCR और हरियाणा में लगातार बारिश से जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से कई सड़कों पर जाम लग गया. 

     

  • कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसानों से मिलने पहुंचे उपायुक्त और पुलिस कप्तान
    धान खरीदी की मांग को लेकर GT रोड पर आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने के लिए उपायुक्त और पुलिस कप्तान कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं, किसानों से जाम खुलवाने के बारे में चर्चा की जा रही है. 

     

  • धान खरीदी की मांग को लेकर किसानों ने जीटी रोड को किया ब्लॉक

  • सोनाली फोगाट मामले में 3 बिंदुओं पर चर्चा के लिए आज हिसार में होगी पंचायत
    सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में आज हिसार में पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 3 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.  

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link