Live Breaking News: हरियाणा के स्कूलों में वाहन सुरक्षा नीति को लेकर कल शिक्षा विभाग की बैठक

रेनू अकर्णिया Apr 11, 2024, 21:55 PM IST

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

नवीनतम अद्यतन

  • 15 April से कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा बंद होगी बंद, सरकार ने लिया फैसला 

  • School Bus Accident: महेंद्रगढ़ में स्कूल बस दुर्घटना में मासूम बच्चों की मृत्यु पर उपराष्ट्रपति ने जताया दुख

     

  • Eid 2024: सलमान खान ने अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया, ईद पर उनके आवास के बाहर एकत्र हुए थे फैंस 

  • Eid 2024: शाहरुख खान ने अपने फैंस को दी ईद की बधाई, किंग खान की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में उनके आवास के बाहर पहुंचे लोग 

  • Panchkula News: पंचकूला के डीसी सुशील सारवान का हटाया गया
    पंचकूला के डीसी सुशील सारवान का हटाया गया, भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत तबादला हुआ. हरियाणा सरकार ने पंचकूला के डीसी सुशील सारवान को हटाए जाने के आदेश जारी किए. 

  • Greater Noida Fire: सुपरटेक Eco Village-2 के एक फ्लैट में AC की वजह से लगी आग

  • Haryana News: हरियाणा AAP का प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शुक्रवार को 12 बजे करेगा मुलाकात, अनुराग ढांडा के नेतृत्व में होगी मीटिंग

     

  • School Bus Accident: रेवाड़ी मातृका अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता, बच्चों के परिजनों से की मुलाकात कर उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

  • School Accident News: स्कूलों में वाहन सुरक्षा नीति को लेकर कल शिक्षा विभाग की बैठक, RTA अधिकारी ने 3 दिन में मांगी हादसे की रिपोर्ट 
    कनीना में निजी स्कूल बस हादसे मामले में RTA कार्यालय में तैनात सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यशेन्द्र सिंह ने हादसे की रिपोर्ट मांगी. यशेन्द्र सिंह ने जारी आदेश में आरटीए अधिकारी को 3 दिन के भीतर हादसे की विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है. इसी के साथ स्कूलों में वाहन सुरक्षा नीति को लेकर कल शिक्षा विभाग की बैठक होगी. कनीना बस हादसे पर विभाग ने संज्ञान लिया. सभी जिलों से जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक व खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक होगी.

     

  • Gangaur 2024: जयपुर के त्रिपोलिया गेट के पास से गणगौर माता की सवारी निकली

  • Karnal News: करनाल की जेल में हवालाती ने किया आत्महत्या का प्रयास, स्टील की प्लेट को बनाया हथियार 
    करनाल की जेल में हवालाती ने किया आत्महत्या का प्रयास, स्टील की प्लेट को बनाया नुकीला हथियार और अपनी गर्दन को काटा. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

  • Mahendragarh School Bus Accident: शराब के नशे में था आरोपी बस ड्राइवर- डीएसपी मोहिंदर सिंह

  • Haryana School Bus Accident: महेंद्रगढ़ के सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया

  • Geethaanjali 2: फिल्म 'गीतांजलि 2' के कलाकारों और क्रू ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी (बालाजी) मंदिर में की पूजा

  • Mahendra School Bus Accident: प्रिसिंपल दीप्ती राव को हिरासत में लेरने के बाद फरार चल रहे स्कूल मालिक राजेंद्र लोडा और बस ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार को  किया गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • School Bus Accident: मृतक छात्रों के अंतिम संस्कार में शिक्षा मंत्री महेंद्रगढ़ पहुंची.
    बस हादसे में मृतक छात्रों के अंतिम संस्कार में शिक्षा मंत्री महेंद्रगढ़ के झाड़ली गाँव में पहुंची. शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने परिजनों को संवेदना देते हुआ कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. जांच पूरी तरह और निष्पक्ष होगी. मासूमों की मौत के आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा. सरकार की तरफ से अधिकारीयों को आदेश जारी किए गए है.

     

  • Mahendragarh School Bus Accident: पुलिस की हिरासत में स्कूल की प्रिंसपिल,  स्कूल मालिक और ड्राइवर फरार
    स्कूल की प्रिंसपिल दीप्ती राव को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. वहीं स्कूल का मालिक और ड्राइवर फरार है. पुलिस का दावा जल्द ही बाकि लोगों की गिरफ्तारी हो जाएगी 

  • Lok Sabha Election 2024: चांदनी चौक से BJP प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल गुरुद्वारा बंगला साहिब में दर्शन के लिए पहुंचे

  • Anil Vij News: क्या अरविंद केजरीवाल और एक ही पार्टी के अन्य मंत्रियों के लिए अलग-अलग नियम हैं?

  • JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे  पोर्ट ब्लेयर, सार्वजनिक बैठक को करेंगे 

  • Mahendragarh Bus Accident: स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए लिखा लिखा पत्र- डीसी 

  • Mahendragarh Bus Accident: बस हादसे मामला में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी जांच के आदेश

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link