Live Breaking News: हरियाणा भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटारिया बनें सूचना एवं जनसपंर्क विभाग में चीफ मीडिया कार्डिनेटर

रेनू अकर्णिया Mon, 09 Oct 2023-10:18 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Election 2023:  देव उठनी ग्यारस के दिन होने जा रहे राजस्थान चुनाव, इलेक्शन की डेट बदलने की अपील- CAIT 

    चतुर्मास के बाद भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा दिन विवाह मूहूर्त देव उठनी ग्यारस है और उसी दिन राजस्थान चुनाव भी है. इसी को ध्यान में रखते हुए कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने चुनाव आयोग से राजस्थान चुनाव की तारीख बदलने की अपील की है.

     

  • Jailer Wala Bagh Breaking News: जेलर वाला बाग में युवक को मारी गोली, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती 
    थाना अशोक विहार के जेलर वाला बाग में डब्लू नाम के लड़के को बदमाशो ने मारी गोली. डबलू को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. मौके पर हमलावरों में से एक व्यक्ति को भीड़ ने मार-मारकर अधमरा कर दिया है.

     

  • Haryana Breaking News: भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटारिया बने सूचना एवं जनसपंर्क विभाग में चीफ मीडिया कार्डिनेटर
    हरियाणा भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटारिया को अहम जिम्मेदारी मिली है. सुदेश कटारिया सूचना एवं जनसपंर्क विभाग में चीफ मीडिया कार्डिनेटर नियुक्त किए गए है. हरियाणा सरकार ने सुदेश कटारिया की नियुक्ति के आदेश जारी किए.
  • Hamas Attack: वायु सेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टर अब लेबनानी क्षेत्र पर हमला कर रहे हैं. 

  • ZEE Bussiness की खबर पर उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने लिया संज्ञान
    ज़ी बिजनस इम्पैक्ट सूत्रों के अनुसार ठंडे तेल को लेकर ज़ी बिजनस की खबर पर उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने लिया संज्ञान. उपभोक्ताओं में इसके इस्तेमाल का पैटर्न देखते हुए ड्रग और फूड रेगुलेटर को लिखेगा चिट्ठी. DoCA जल्द सभी तेल निर्माताओं से तेल के स्टैंडर्ड, उत्पाद पद्धति और कपूर समेत अन्य ingredients की मात्रा पर मांगेगा स्पष्टीकरण. ठंडे तेल के विज्ञापन पर भी नजर, सेलिब्रिटीज और दावों में कुछ भी मानक के अनुसार गलत मिलने पर होगी कार्रवाई.

  • Assembly Election 2023 Date: 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा की विदाई का भी हुआ उद्घोष- खड़गे 

  • Delhi News: नारायणा में लिफ्च में फंसकर एक प्लंबर की मौत 
    दिल्ली के नारायणा इलाके में लिफ्ट में फंसकर एक प्लंबर की मौत हो गई. लिफ्ट एरिया में पानी भरा हुआ था, उसे चेक करने के लिए प्लंबर गया था. उसी दौरान लिफ्ट चल पड़ी और संजय नाम के प्लंबर लिफ्ट में फंस गया और बाद में टेक्निकल एक्सपर्ट के बुलाकर उसको निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.

  • Delhi P20 News: G20 के बाद अब P20 की मेजबानी करेगा भारत, द्वारका में खास तैयारियां शुरू
    जी-20 देशों के राष्ट्र प्रमुखों के शिखर सम्मेलन के बाद भारत अब पी-20 की मेजबानी करेगा. कहा गया कि भावना के साथ भारत का लक्ष्य अधिक समावेशी शांतिपूर्ण और न्यायसंगत विश्व की दिशा में जटिल वैश्विक मुद्दों का सर्वसम्मति पर आधारित समाधान प्रदान करना है. 12 अक्टूबर को लाइफ- पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर एक संसदीय फोरम आयोजित किया जाएगा. P20 को लेकर दिल्ली के द्वारका इलाके में खास तैयारीयां की जा रही हैं. यह तस्वीर द्वारका सेक्टर 23 की है जहां फुटपाथ को पेंट किया जा रहा है वही फुटपाथ पर लगे पौधों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है और तरह-तरह पोधो के गमले रोड के बगल में फुटपाथों पर लगाए जा रहे हैं.

  • Delhi News: कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अरविंदर सिंह लवली की अगुवाई में उपराज्यपाल से मिलने राजनिवास पहुंचा 

  • Chattisgarh Election 2023 Date: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा: शत प्रतिशत चुनाव जीतेंगे हम, इस बार 75 पार होगा.

     

  • MCD News: MCD शिक्षकों की हड़ताल, प्रशासन की कार्रवाई से नाराजगी 
    एमसीडी के शिक्षकों ने प्रशासनिक कार्रवाई से नाराज होकर एक दिन की हड़ताल की है. शिक्षकों का आरोप है कि औचक निरीक्षण की आड़ में उनपर दबाव बनाया जा रहा है, जबकि एमसीडी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link