Live Breaking News: इजरायल एंबेसी ब्लास्ट स्पॉट के पास मिला लेटर, उसमें बना एक झंडा

रेनू अकर्णिया Tue, 26 Dec 2023-9:59 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bhavya Bishnoi Reception News: भव्य-परी के रिसेप्शन में सीएम मनोहर लाल और उपराष्ट्रपति ने की शिरकत

    कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई-परी और बेटे चैतन्य बिश्नोई- सृष्टि का आज हिसार में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, हरियाणा के मुख्ममंत्री मनोहर लाल समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. 

     

  • Delhi Israel Embassy Blast: पुलिस को स्पॉट से मिला एक लेटर,  इजरायल के राजदूत को किया एड्रेस
    दिल्ली पुलिस को स्पॉट से एक लेटर मिला है जिसपर इजरायल के राजदूत को एड्रेस करके कुछ लिखा हुआ था. लैटर को फोरेंसिक टीम अपने साथ लेकर गई है. अधिकारियों ने लैटर की फोटो खींच कर रख ली है. फिंगर प्रिंट जानने के लिए लैटर फोरेंसिक टीम को दिया गया है. लैटर पर एक झंडा भी बनाया हुआ है.
  • Delhi News: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में की प्रार्थना 

  • Delhi Israel Embassy Blast: सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं, मामले की जांच की जा रही है- इजरायल के उपराजदूत

  • Gurugram Covid-19 Update: गुरुग्राम में कोरोना से दो नए केस आए सामने,  कुल 9 सक्रिय 
    गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले एक सप्ताह में आठ केस सामने आ चुके हैं. वहीं मंगलवार को दो नए केस सामने आने के साथ ही एक संक्रमित ठीक भी हुआ है, जिसके बाद जिले में अब कुल 9 सक्रिय केस रह गए हैं.

  • Delhi Israel Embassy Blast: अपनी ड्यूटी पर था तब तेज धमाकेदार आवाज सुनाई दी,बाहर आया तो पेड़ के ऊपर से धुआं निकलता देखा 
    दिल्ली इजरायल एंबेसी ब्लास्ट मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि यह शाम 5 बजे के आसपास हुआ, मैं अपनी ड्यूटी पर था और एक तेज धमाकेदार आवाज सुनाई दी. जब मैं बाहर आया, तो मैंने एक पेड़ के ऊपर से धुआं निकलते देखा, मैंने बस इतना ही देखा. 

  • Vinesh Phogat News: बजरंग पुनिया के बाद विनेश फोगाट ने किया खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान

  • Delhi News: इजराइल एंबेसी के पीछे खाली प्लॉट पर धमाके की सुनाई दी आवाज

  • Kullu Forest Fire: कुल्लू के वन मंडल में पिछले तीन दिनों से लगी आग

  • COVID Update: भारत में अब JN.1 वैरिएंट के कुल 69 मामले 

  • Delhi News: CISF ने आईजीआई एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से भारी मात्रा में करीब 80 लाख रुपये की दवाइयां की जब्त

  • Hisar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार में एक बुजुर्ग महिला किसान के छुए पैर

  • Covid-19 Update: लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए

  • Panchkula News: डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम द्वारा 5 किलो 700 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

  • AQI Update: दिल्ली में शाम 4 बजे AQI बहुत खराब 377 किया गया दर्ज
    26 दिसंबर 2023 को AQI शाम 4 बजे (पिछले 24 घंटों का औसत) दिल्ली बहुत खराब 377, गुरुग्राम खराब 286, गाजियाबाद बहुत खराब 305, ग्रेटर नोएडा बहुत खराब 341, नोएडा बहुत खराब 343, फरीदाबाद बहुत खराब 302, बल्लभगढ़ बहुत खराब 348, चंडीगढ़ बहुत खराब 327 दर्ज किया गया.

     

  • 29 दिसंबर को Congress Alliance Committee की बैठक, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

  • Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की गई- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष
    संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार का कहना है कि यह एक गंभीर घटना है. इस सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर गंभीर कार्रवाई की जानी चाहिए. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस पर कोई बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.

     

  • Delhi News: नरेला लिफ्ट टूटने से युवक की मौत

  • WFI सस्पेंड अंतिम न्याय नहीं है, बेटियोंल को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी- दीपेंद्र हुड्डा
    केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा. यह अस्थायी निर्णय लेने के लिए. यह अंतिम न्याय नहीं है. हम यह लड़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक हमारी बेटियों को अंतिम न्याय नहीं मिल जाता है.

     

  • Delhi News: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी, डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू के साथ पहुंचे दिल्ली 

  • Delhi News: रिटायर्ड IAS विनय कुमार और पूर्व विधायक सूरजभान काजल ने थामा कांग्रेस का दामन
    रिटायर्ड IAS विनय कुमार ने कांग्रेस में शामिल हुए, पूर्व विधायक सूरजभान काजल भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में दोनों ने कांग्रेस का दामन थामा है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में ज्वाइनिंग हो रही है. आज भी बड़े पदाधिकारी और पूर्व विधायक कांग्रेस में आए हैं. 2004 मैं तय हो चुका है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी. प्रदेश कांग्रेस में अब तक 36 से ज्यादा पूर्व विधायक शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस की रैलियों में ज़बरदस्त भीड़ आ रही है. हरियाणा में वह मौजूदा सरकार विफल सरकार है. बेरोजगारी, क्राइम हर चीज में नंबर वन चल रही है.

  • Delhi Burari Leopard News: बुराड़ी के मुखमेलपुर में एक बार फिर देखा गया तेंदुआ
    दिल्ली में बुराड़ी के मुखमेलपुर में एक बार फिर से तेंदुए देखा गया. मुखमेलपुर निवासी एक राहगीर ने हिरणकी पुलिस चौकी से मुखमेलपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर तेंदुए को बैठा हुआ देखा. जिसका राहगीर ने वीडियो भी बनाया. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने इलाके में गस्त किया, लेकिन वीडियो देखकर वन विभाग की टीम ने तेंदुए की पुष्टि नहीं की. वहीं जीव-जंतु वैज्ञानिक डॉक्टर फैयाज खुदसर ने वीडियो में दिख रहे जानवर को तेंदुआ ही बताया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

  • Vivek Bindra News: विवेक बिंद्रा की मां से पुलिस ने ली घटना की जानकारी, जल्दी होगी विवेक से भी पूछताछ

  • Delhi News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका माथा

  • Timarpur Murder: दिल्ली के तिमारपुर में चाकू गोदकर 14 साल के छात्र का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link