नई दिल्ली: Pakistan On RAW: पाकिस्तान भारत की खुफिया एजेंसी RAW से डरा हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत अपनी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के जरिये पाक में ऑपरेशन चला रहा है. यहां हत्याओं (आतंकियों की) और अपहरण का सिलसिला चल रहा है, जो पाकिस्तान के बाहर तक भी फैल गया है. ये बात इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कही है.
पाक ने इस दावे के दम पर उगला जहर
पाकिस्तान से पहले अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट भी भारत पर ऐसे ही आरोप लगा चुका है. वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि भारत की खुफिया एजेंसी RAW पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कर रही हैं. ये सिलसिला साल 2021 से ही चला आ रहा है. इसी दावे के दम पर पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रहा है.
दावा- भारत ने बनाया 20 आतंकियों को निपटाने का प्लान
इससे पहले ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया. अखबार का दावा था कि भारत ने विदेशों में रहने वाले 20 आतंकियों को मारने का प्लान बनाया. इनमें से कई हत्या भी हो गई. अखबार ने आरोप लगाया कि ये ऑपरेशन पीएम मोदी की सहमति से हुआ. पाकिस्तान भी इसी प्रोपगेंडा को आगे बढ़ाते हुए भारत पर उलटे-सीधे आरोप लगा रहा है. इन्हें साबित करने के लिए न तो पाकिस्तान के पास कोई सबूत है, न ही पश्चिमी मीडिया के पास.
RAW का ये मिशन नहीं भूला होगा पाक
पाकिस्तान रॉ की ताकत से अच्छी तरह वाकिफ है. भारत ने पाक में कहुटा ऑपरेशन किया था, जो पाकिस्तान आज भी नहीं भूला होगा. तब पाकिस्तान परमाणु संयंत्र बना रहा था, ये बात भारत के कानों तक भी पहुंची. लेकिन पाकिस्तान ने इसे महज अफवाह करार दिया था. तब भारत के रॉ एजेंट्स ने कहुटा में नाई की दुकान पर बाल कटवाने आए पाकिस्तानी वैज्ञानिकों के बाल चुराए. इनका लैब में टेस्ट हुआ, तो सामने आया कि ये वैज्ञानिक सच में परमाणु संयंत्र बनाने के लिए काम कर रहे थे. इनके बालों में मिले केमिकल ने इस बात की पुष्टि की. दुनिया के सामने पाक की कलई खुल गई थी.
ये भी पढ़ें- Great Bend Dam: चीन बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा बांध, ये भारत के लिए कैसे साबित हो सकता है 'वॉटर बम?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.