Live Breaking News: ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

रेनू अकर्णिया Oct 21, 2023, 22:01 PM IST

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

नवीनतम अद्यतन

  • Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के सरस्वती तीर्थ पिहोवा के तट पर लगभग 5 महीने का मिला भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लिया 

  • HSSC CET Group-D Exam: अंबाला बस स्टैंड पर ग्रुप डी भर्ती को लेकर हंगामा 
    अंबाला शहर बस स्टैंड पर ग्रुप डी भर्ती की परीक्षा के लिए आए अभ्यार्थियों को बस नही मिलने जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि उनके लिए बस की व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. गुस्साए अभ्यार्थियों ने बस स्टैंड के बाहर बसों को नहीं जाने दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया. इस मौके जजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी मौके पर पहुंचे और GM रोडवेज को फोन कर 10 मिनट में बस व्यवस्था करने की बात कही. जिसके बाद बसें मौके पर पहुंची और छात्रों को रवाना किया गया.

     

  • Gaganyaan Mission: ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने गगनयान (टीवी-डी1) टेस्ट मिशन की सफलता पर कहा, "क्रू मॉडल समुद्र से पूरी तरह से बरामद हो गया है, इसे चेन्नई बंदरगाह पर लाया गया है. सभी डेटा बहुत अच्छे लग रहे हैं.

  • IP Singh Deleted Tweet: सपा नेता IP सिंह ने डिलीट किया अपना ट्वीट, राहुल को लेकर दिया था विवादित बयान

  • HSSC CET Exam: एचएसएससी ने एनटीए के माध्यम से 21 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई सीईटी ग्रुप डी परीक्षा हुई समाप्त

  • Greater Noida Chemical Factory Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी
    ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. औद्योगिक देवला केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है. आग लगने से आसमान में काले बादल छा गए हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में लगी हुई है. 

  • Delhi EV policy 2.0: सीएम केजरीवाल ने मौजूदा दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति को बढाने की दी मंजूरी 
    सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने मौजूदा दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति को 31.12.2023 तक या दिल्ली ईवी नीति 2.0 की अधिसूचना को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. मौजूदा नीति के तहत सब्सिडी समेत सभी प्रोत्साहन जारी रहेंगे. दिल्ली ईवी नीति 2.0 अंतिम चरण में है और आवश्यक मंजूरी के बाद जल्द ही इसे अधिसूचित किया जाएगा.

     

  • हिसार में ग्रुप-डी की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

    हिसार में ग्रुप-डी की परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. हांसी के एसडी कन्या स्कूल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था व्यक्ति.  पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया. विकास हिसार जिले के राजली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वह फतेहाबाद जिले के सांचला गांव के प्रमोद के स्थान पर विकास दे रहा था परीक्षा. गिरफ्तार हुए विकास सिंचाई विभाग में ग्रुप डी में कार्यरत है. पंचकूला NTA टीम ने पुलिस को दी थी सूचना, जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

  • दिल्ली के नबी करीम के पहाड़गंज रोड पर पिता-पुत्र की गला रेतकर निर्मम हत्या. परिजन ने दुकान में काम करने वाले नौकर जताया शक.

  • Delhi Paharganj Murder News: पहाड़गंज में  बाप-बेटे की गला रेट कर निर्मम हत्या 
    दिल्ली के थाना नबी करीम के पहाड़गंज में  बाप-बेटे की गला रेट कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. पिता का नाम अनुज जिसकी की उम्र 33 साल और बेटा रौनक 8 सालका था. 

  • Gaganyaan Mission Live: TV D1 Test Flight की सफल पथ लॉन्च करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने दी ISRO को बधाई

  • CET Group D Exam: महेंद्रगढ़ में 41 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा
    महेंद्रगढ़ जिले में 41 केंद्रो पर आयोजित हो रही है. परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की जा रही है. महिला परीक्षार्थियों को कोई आभूषण नहीं पहनने दिया गया. पुरुष परीक्षार्थियों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से गहनता से जांच की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर जैमरस लगाए हुए हैं. परीक्षा केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.

     

  • CM Yogi Ayodhya Visit: हनुमान गढ़ी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ 

  • CM Yogi Ayodhya Visit:  दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी पहुंचे अयोधया, हनुमानगढ़ी के करेंगे सीएम

  • Yamunanagar Crime News: यमुनानगर में तीन बदमाशों ने युवक पर किया हमला, 1.50 लाख लेकर हुए फरार 

  • GautamBudh Nagar Crime News: कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य बृजनंदन की 8.78 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क
    कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य बृजनंदन की हरियाणा राज्य में संपत्ति की कुर्क गई. जारचा थाना पुलिस ने मौजा गांव में करीब 8 करोड़ 78 लाख की संपत्ति की कुर्क की.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link