DUSU Election Result 2023 Live: चुनाव में ABVP की भारी जीत, अध्यक्ष पद समेत 3 सीट की हासिल

रेनू अकर्णिया Sep 23, 2023, 21:41 PM IST

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Pargiti Maidan Loot Case: प्रगति मैदान टनल लूट केस में क्राइम ब्रांच ने आज 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई.

  • Asian Games 2023: पहली बार Digital Torchbearer ने एशियन गेम्स की flame जलाई
  • Nipah Virus: केरल के कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान 24 सितंबर तक रहेंगे बंद

  • Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में शिवलिंग तोड़ने पर मची भगदड़, 4 उपद्रवी हुए गिरफ्तार

     

  • Delhi News: उपराज्यपाल ने सीबीआई के लिए विशेष लोक अभियोजकों (एसपीपी) की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करने में दिल्ली सरकार की तरफ से की गई देरी को गंभीरता से लिया है.

  • Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

  • DUSU Election Result Live: चुनाव में ABVP की भारी जीत, अध्यक्ष पद समेत 3 सीट की हासिल 

  • DUSU Election Result Update: 21 राउंड की गिनती पूरी, NSUI से आगे ABVP

  • Parineeti-Raghav Chadha Wedding: शुरू हुई परिणीति की चूड़ा सेरेमनी, पहुंची परी की बुआ कामिनी चोपड़ा
    अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों का उदयपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है. उदयपुर के लीला पैलेस होटल में परिणीति के चूड़ा सेरेमनी से विवाह की रस्में शुरू हुई. वहीं शादी में शामिल होने के लिए दोपहर में परिणीति चोपड़ा की बुआ कामिनी चोपड़ा अपने पति के साथ उदयपुर पहुंची. साथ ही राजनीतिक और व्यापारिक जगत से जुड़ी हस्तियां उदयपुर पहुंच रही है. उदयपुर पहुंचने पर परिणीति की बुआ कामिनी चोपड़ा ने नव दंपति के लिए शुभकामनाएं दी. बिजनेस जगत से अशोक मित्तल ने भी इस शादी में शामिल होने पर खुशी जाहिर की. राज्यसभा के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी और डेरेक ओ ब्रायन भी शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे.

  • Iphone 15 की डिलीवरी में देरी होने पर शोरूम में हुई मारपीट
    दिल्ली के कमला नगर के क्रोमा शोरूम में Iphone 15 की डिलीवरी देने में देरी होने की वजह से ग्राहकों ने शोरूम के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने 107/151 का मामला दर्ज कर लिया है.

  • DUSU Election Result Live: Dusu चुनाव में 3 सीट पर परिषद आगे और एक सीट पर NSUI आगे. अध्यक्ष पद पर 2554 वोट से abvp तुषार डेढा आगे, उपाध्यक्ष पद पर 250 वोट से NSUI आगे. सेक्रेटरी पद पर AbVP की अपराजिता 8695 वोट से आगे तो वहीं जॉइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैंसला abvp 6721 वोट से आगे.
  • Ganesh Chaturthi 2023: बांद्रा के गणेश पंडाल में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस 

  • DUSU Election Result: DUSU वाईस प्रेजिडेंट पोस्ट पर कांटे की टक्कर, NSUI के वाईस प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार ने ABVP को पीछे छोड़ा
     दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में वाईस प्रेजिडेंट पोस्ट पर ABVP उम्मीदवार पीछे हुए.  NSUI के वाईस प्रेजिडेंट पोस्ट पर उम्मीदवार अभी दहिया की आंशिक बढ़त.

  • DUSU Election Result: NSUI को पीछे छोड़ते हुए ABVP सभी सीटों पर आगे, 8 राउंड की काउंटिंग पूरी 

     दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अब तक 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें सभी पदों पर NSUI को पीछे छोड़ते हुए ABVP आगे चल रही है. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link