Rajasthan News: वन विभाग में वन देवियां अब वन क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगी. नवनियुक्त वन रक्षकों की एक माह की फील्ड ट्रेनिंग के बाद अब वो फील्ड में जाएंगी. वहीं, इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी ने वन रक्षकों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस अकादमी में आज वनरक्षक प्रशिक्षण समापन समारोह हुआ, जिसमें नवनियुक्त 1425 वन रक्षकों ने पासिंग आउट परेड की. इसी समापन कार्यक्रम के साथ में "120 वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण 2024-25" का भी शुभारंभ किया गया. नवनियुक्त वन रक्षकों की एक माह की फील्ड ट्रेनिंग के बाद अब वो फील्ड में जाएंगी और वन क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगी.
वन रक्षकों फील्ड में उतरे
प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में जोगाराम पटेल ने कहा कि वनरक्षकों के रूप में देवियों के हाथों वन की रक्षा की जिम्मेदारी मिली है. उम्मीद करते है कि ये वन देवियां वनों की रक्षा पूरी ईमानदारी के साथ करेगी. उन्होंने कहा कि वनरक्षकों के लिए वन, वन्यजीव की रक्षा करना एक चुनौती के साथ पुनीत कार्य है. सृष्टि को बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य वनरक्षकों का होता है. उनका वन, पौधों, फूल और वन्यजीवों के साथ प्रतिदिन साक्षात्कार होता है. ऐसे महत्वपूर्ण कार्य में कई चुनौतियां हैं जो आपके सामने आएंगी, लेकिन उनका आपको दृढ़ता से मुकाबला करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना है.
बाघ, बघेरा और भालुओं की संख्या में वृद्धि
जोगाराम पटेल ने तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वनरक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य में बाघ, बघेरा और भालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है. ऐसी स्थिति में वनरक्षकों का अधिक दायित्व बन जाता है कि वह इस संतुलन को बनाए रखें.वन विभाग दिन और रात पर्यावरण संतुलन और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहा है, जिसमें वनरक्षकों का प्रमुख कर्तव्य है कि वे वन और वन्यजीवों को रक्षा की जिम्मेदारियों को मुस्तैदी से पूरा करें.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी ने कहा कि राजस्थान में जलवायु परिवर्तन होता रहता है. ऐसी स्थिति में वनों,पौधों और वन्यजीवों की रक्षा करने का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन प्राथमिक तौर पर वनरक्षकों के कंधों पर ही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार राज्य का वन क्षेत्र 9.50 प्रतिशत है. प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इस बार राज्य में वनों के अलावा बाहर के क्षेत्रों में हरित आवरण की वृद्धि हुई है, जिसमें राज्य देश में तीसरे पायदान पर है. अरिजीत बनर्जी ने वन रक्षकों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में धीमी पड़ी सर्द हवाओं की मार, तापमान में हुई बढ़ोतरी, लेकिन कोहरा बरकरार
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!