Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद में आज रात 12 बजे से इन वहानों की एंट्री पर लगी रोक, जानें कब तक रहेगा प्रतिबंध

रेनू अकर्णिया Sun, 27 Aug 2023-10:35 pm,

Faridabad Traffic Advisory: कल नूंह में संभावित जलाभिषेक यात्रा को लेकर फरीदाबाद जिले का पुलिस प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट मोड में आ गया है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से एक ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जलाभिषेक यात्रा के संदर्भ में फरीदाबाद में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं. आमजन को कोई असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखा गया है. सुरक्षा की दृष्टि और आमजन की सुविधा के ताकि फरीदाबाद शहर में जाम की स्थिति ना हो इसके लिए भारी वाहनों की फरीदाबाद में यात्रा के दौरान आज रात 27 अगस्त 12:00 बजे से 28 अगस्त रात 12:00 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Faridabad Traffic Advisory: नूंह यात्रा को देखते हुए फरीदाबाद में आज रात 12 बजे से भारी वहानों की एंट्री पर लगी रोक
    कल नूंह में संभावित जलाभिषेक यात्रा को लेकर फरीदाबाद जिले का पुलिस प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट मोड में आ गया है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से एक ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जलाभिषेक यात्रा के संदर्भ में फरीदाबाद में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं. आमजन को कोई असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखा गया है. सुरक्षा की दृष्टि और आमजन की सुविधा के ताकि फरीदाबाद शहर में जाम की स्थिति ना हो इसके लिए भारी वाहनों की फरीदाबाद में यात्रा के दौरान आज रात 27 अगस्त 12:00 बजे से 28 अगस्त रात 12:00 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

  • Delhi G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के सजाने का काम जारी 

     आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पालम-दिल्ली कैंट क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि इस रास्ते से 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष यात्रा करेंगे. मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र का कायापलट कर दिया गया है. फव्वारे लगाए गए हैं, मूर्तियां लगाई गई हैं. सड़कों की मरम्मत की गई है, फुटपाथों की सफाई और मरम्मत की गई है. मुझे यकीन है कि जो मेहमान हमारे देश में आएंगे वे दिल्ली में मेहमान नवाजी से खुश होकर जाएंगे. 

  • OP Dhankahr- सभी धार्मिक संगठनों का अधिकार है कि शांतिपूर्वक तरीके से धार्मिक यात्राएं निकले
    भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कल होने वाली ब्रज मंडल यात्रा पर कहा कि विश्व हिंदू परिषद एक धार्मिक संगठन है और सभी धार्मिक संगठनों का अधिकार है कि वह शांतिपूर्वक तरीके से धार्मिक यात्राएं निकले, लेकिन सरकार का दायित्व भी है कि यात्रा के दौरान शांति बनी रहे. इसीलिए मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

  • Ghaziabad Rape Case: गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में तैनात फीमेल गार्ड से गैंगरेप

  • Sonipat Sectiob 144 Imposed: सोनीपत में एक दिन के लिए फिर से लगाई गई धारा 144

  • Nuh Shobha Yatra: नूंह शौभा यात्रा को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका का बयान, प्रशासन को देनी चाहिए इजाजत

  • Football League: आईएमटी में किया गया 6 से 12 साल के बच्चों के लिए फुटबॉल लीग का आयोजन

     

  • Delhi Rape Case: दो अलग केस में दिल्ली के एक ही होटल 15 साल की लड़की से रेप, स्वाति मालिवाल ने सख्त कार्यवाही के लिए इशू किया नोटिस 
    दो अलग केस में दिल्ली के एक ही होटल में दो 15 साल की लड़की से रेप का केस आया है. जिसको देखते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवा ने दिल्ली पुलिस को होटल पे सख्त कार्यवाही के लिए नोटिस इशू करा है, मैनेजर/ मालिक अरेस्ट होना चाहिए. साथ ही ये भी पूछा है कि पुलिस कि होटल में बच्चों के रुकने और सुरक्षा को लेकर क्या गाइडलाइन है?

     

  • Nuh News: नूंह होटल चौक पर ड्रोन कैमरा की मदद से की जा रही है निगरानी

    नूंह में सोमवार को होने वाली ब्रिज मंडल यात्रा को लेकर जिले की पुलिस अब ड्रोन कैमरे का सहारा ले रही है. ड्रोन कैमरे की मदद से होडल चौक पर निगरानी की जा रही है. एएसपी उषा कुंडू की टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से होटल चौक पर जितनी भी ऊंची ऊंची इमारतें बनी हुई है. उन सभी इमारत के ऊपर किसी प्रकार के कोई सामान तो नहीं है. इसको चेक किया जा रहा है साथ ही हर घर में वहां पर रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वह लोग कब से यहां पर रह रहे हैं. नूंह के होडल चौक पर एएसपी उषा कुंडू की टीम एक सर्च अभियान चला रही है, जिसमें ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. इस अभियान से जुड़े डीएसपी सुरेंद्र ने कहा कि कल जिस तरह से यात्रा आ रही है उसी को लेकर यह सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

  • Nuh Braj Mandal Yatra: सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए 58 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, नूंह के साथ लगते जिलों की सीमाओं पर भी अलर्ट 

    नूंह उपयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नूंह जिले के अंदर धारा 144 लागू है. किसी भी जगह से कोई भी अप्रिय घटना के लिए पाबंदी की गई है. इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल, बैंक, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान हैं, हमने सबको पाबंद किया है कि 28 तारीख को बंद रखने के लिए कहा गया है. डीसी नूंह जिले के अंदर 58 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो पुलिस पार्टी के साथ रहेंगे. डीएसपी लेवल के साथ-साथ आईपीएस स्तर के अधिकारी भी लगाए गए हैं. जितनी भी सीमा है, उन सब को सील कर दिया गया है. धीरेंद्र खड़गटा डीसी बोले कि साथ ही जो बाहरी एवम नजदीकी साथ लगते हुए जिले हैं जैसे गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद में भी पुलिस के द्वारा भी अपनी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं.

     

  • Nuh Brijmandal Yatra: नूंह जिले में सोमवार को ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, सील किए बॉर्डर 

  • D. EL. Ed. Exam Cancel: नूंह में 28 अगस्त को होने वाली D EL Ed की परीक्षा हुई रद्द 

  • Anurag Dhanda News: महिला जूनियर कोच यौन उत्पीड़न मामले में AAP वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी

  • Delhi Sadar Bazar Murder: सदर बाजार गली दर्जियांन में महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

  • Palwal News: पलवल में डिटेक्टिव स्टा ने पटाखे से भरे कैंटर समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

     

  • Raksha bandhan 2023: 2 दिन रक्षा बंधन होने से दिल्ली में अजीब स्थिति बनती दिखाई दे रही है. जहां 30 अगस्त को सरकारी छुट्टी के साथ-साथ स्कूल आदि बंद रहेंगे, लेकिन दिल्ली में तमाम बाजार खुलेंगे. वहीं 31 अगस्त को सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ स्कूल खुलेंग, लेकिन होलसेल बाजार 31 अगस्त को बंद रहेंगे. 

  • Santacruz Galaxy Hotel Fire News: मुंबई के सांताक्रूज के गैलेक्सी होटल में लगी भीषण आग, 3 की मौत और 5 घायल, राहत-बचाव का कार्य जारी 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link