Live Breaking News: गुजरात की भावनगर लोकसभा सीट से AAP ने उमेश मकवाना को बनाया अपना उम्मीदवार

रेनू अकर्णिया Feb 27, 2024, 22:59 PM IST

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

नवीनतम अद्यतन

  • Breaking News: भारत, थाईलैंड ने आयुर्वेद, थाई पारंपरिक चिकित्सा पर अकादमिक सहयोग स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • Noida News: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए दो शातिर चोर, फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा आकर चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम
    - पुलिस ने किया नितेश और सोनू को गिरफ्तार
    - कब्जे से टाटा सफारी कार और अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
    - मुठभेड़ के दौरान नितेश नाम का बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल
    - घायल बदमाश के अन्य स्थित सोनू को कॉम्बिग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
    - हरियाणा के फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा में आकर चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम
    - थाना नॉलेजपार्क पुलिस ने शारदा गोलचक्कर के पास हुई मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

  • UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश BJP ने राज्यसभा चुनाव में 10 में से 8 सीट जीती और वहीं 2 पर सपा ने हासिल की जीत

     

  • Haryana News: हिमाचल प्रदेश के 6 कांग्रेसी और 3 निर्दलीय विधायक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित होटल होलीडे इन में पहुंचे

  • PM Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे

  • Himachal Pradesh News: पंचकूला-1 के PWD रेस्ट हाउस से हिमाचल के लिए विधायक हुए रवाना

     

  • Gujarat AAP Candidate: गुजरात की भावनगर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने उमेश मकवाना को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

  • Rajya Sabha Elections: हिमाचल के LoP जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन राज्यसभा चुनाव जीत गए

  • Haryana News: हरियाणा विधानसभा सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
  • Lokpal Chairperson: जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल का अध्यक्ष किया गया नियुक्त 

  • Panchkula News: हिमाचल प्रदेश के कई विधायक पंचकूला के PWD रेस्ट हाउस पहुंचे
    - हिमाचल प्रदेश के कई विधायक पंचकूला के सेक्टर एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे
    - सेक्टर 1 के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस को आम जनता के लिए पूरी तरह से किया बंद
    - मीडिया को भी रेस्ट हाउस के अंदर आने से रोका.
    - हिमाचल में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की.
    - सूत्रों से जानकारी मिली है कि 3 निर्दलीय विधायकों ने भी BJP को वोट दिया.
    - इंद्रजीत लखनपाल, चैतन्य शर्मा ने क्रॉस वोटिंग की- सूत्र.
    - सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा ने क्रॉस वोटिंग की- सूत्र.
    - देवेंद्र सिंह भुट्टो, रवि ठाकुर ने क्रॉस वोटिंग की- सूत्र.
    - निर्दलीय आशीष शर्मा, KL ठाकुर, होशियार सिंह ने BJP को वोट दिया.

     

  • INDIA Alliance: भारत गठबंधन दिल्ली और हरियाणा की सभी 17 लोकसभा सीटों पर जीत करेगी हासिल- सुशील गुप्ता

  • Haryana News: आधे घंटे के लिए बढ़ाया गया हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का समय

  • INDIA Alliance: दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच 4:3 का तालमेल, व्यक्तिगत पार्टियों से ज्यादा अहम है भारत गठबंधन- सोमनाथ भारती

  • Breaking News: गृह मंत्रालय (MHA) अगले 5 वर्षों के लिए जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध बढ़ा सकता है- सूत्र

  • Haryana Breaking News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सदन में बड़ी घोषणा, झज्जर जिला बनेगा पुलिस कमिश्नरेट
    झज्जर जिला पुलिस कमिश्नरेट बनेगा
    झज्जर में पुलिस के कमिश्नर स्तर के अधिकारी होंगे नियुक्त 
    NCR के 4 जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में से बाकि 3 जिलों पहले से ही पुलिस कमिश्नरेट

     

  • Haryana Internert Service: एक बार फिर लगाई गई हरियाणा में इंटरनेट पर पाबंदी, अंबाला के 2 गांवों में बंद रहेगा इंटरनेट 
    एक बार फिरहरियाणा में इंटरनेट पर पाबंदी  लगाई गई. अंबाला के पंजोखरा और नांगल में इंटरनेट सेवाएं बंद की जाएगी. 28 फरवरी रात 12 बजे से 29 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
  • Haryana News: 1 घंटे के लिए बढ़ाया गय हरियाणा विधानसभा सदन का समय

  • Delhi News: SC समाज के कुलदीप कुमार को टिकट दिया, कुलदीप कुमार एक सफ़ाई कर्मचारी के बेटे हैं- अरविंद केजरीवाल

     

  • Haryana News: हरियाणा विधानसभा सदन में एसवाईएल और पानी की कमी के मुद्दे पर बहस
  • Pankaj Udhas Last Rite: अंतिम संस्कार के लिए पंकज उधास के पार्थिव शरीर को लेकर जाया जा रहा है. 

  • Delhi AAP Loksabha Candidate: काम के आधार पर प्रत्याशी घोषित किया- आतिशी 
    लोकसभा चुनाव में दिल्ली और हरियाणा के आप उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आतिशी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने जाति पर हो रही राजनीति को खत्म किया. हमने काम के आधार पर प्रत्याशी घोषित किया है. 
  • Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली और हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

    Kurukshetra Loksabha AAP Candidate: कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता आप लोकसभा उम्मीदवार
    New Delhi Loksabha AAP Candidate: नई दिल्ली से सोमनाथ भारती लोकसभा उम्मीदवार
    South Delhi Loksabha AAP Candidate: साउथ दिल्ली से सहीराम पहलवान लोकसभा उम्मीदवार
    West  Delhi Loksabha AAP Candidate: वेस्ट दिल्ली से महावल मिश्रा लोकसभा उम्मीदवार
    East Delhi Loksabha AAP Candidate: ईस्ट दिल्ली से कुलदीप कुमार लोकसभा उम्मीदवार

  • AAP की PAC की बैठक शुरू, बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर
    AAP की PAC की बैठक शुरू, बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. इस बैठक के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी प्रेस कांफ्रेंस करके उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी.
  • Brij Bhushan Sharan Singh Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को स्पष्टीकरण के लिए 15 मार्च को दोपहर 2 बजे सूचीबद्ध किया 

  • Arvind Kejriwal News: बार-बार समन भेजने से पता चलता है कि BJP और ED कोर्ट में सुनवाई का इंतजार भी नहीं कर सकते- गोपाल राय

  • Delhi News: PAC की बैठक में शामिल होने सीएम आवास आतिशी, गोपाल राय और राखी बिड़ला भी पहुंची. 

     

  • AAP PAC Meeting: PAC की बैठक के लिए सीएम आवास पहुंचे दुर्गेश पाठक

  • Chandigarh Elections 2024: 4 मार्च को होंगे चुनाव चंडीगढ़, 28 और 29 फरवरी को नए सिरे से नामांकन भरे जाएंगे
    चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि 4 मार्च को चुनाव चंडीगढ़ होंगे. प्रशासन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की 28 और 29 फरवरी को नए सिरे से नामांकन जमा किए जाएंगे. 

  • Delhi News: CM केजरीवाल को ED का 8वां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

  • AAP PAC Meeting: CM केजरीवाल के आवास पर शुरू होगी AAP की PAC की बैठक, उम्मीदवारों का ऐलान संभव

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link