Pushpa 2 Premier Stampede Case: ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है. हाल ही में पुलिस ने ये दावा किया कि महिला की मौत के वक्त अल्लू अर्जुन सिनेमा हॉल से बाहर नहीं निकले. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बाउंसरों ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया. साथ ही उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
Trending Photos
Hyderabad Police Reveals Details On Allu Arjun: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में नया खुलासा हुआ है. हैदराबाद पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत की खबर मिलने बावजूद अभिनेता सिनेमा हॉल से बाहर नहीं निकले. पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगदड़ के समय का एक वीडियो दिखाया, जिसे कई अलग-अलग फुटेज से इक्ठ्ठा किया गया था. वीडियो में देखा गया कि अल्लू अर्जुन आधी रात तक सिनेमा हॉल के अंदर ही थे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबित, घटना के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन के मैनेजर को महिला की मौत और स्थिति की गंभीरता के बारे में बताया गया था. पुलिस ने अभिनेता को बाहर निकलने की सलाह दी ताकि फैंस में और अफरा-तफरी न मचे. हालांकि, मैनेजर ने ये जानकारी अभिनेता तक पहुंचाने का दावा किया था, लेकिन पुलिस को उनसे मिलने नहीं दिया गया. बाद में, पुलिस अधिकारियों ने खुद अभिनेता से संपर्क किया और उन्हें सुरक्षा के साथ बाहर निकलने का आग्रह किया.
पुलिस आयुक्त ने दी चेतावनी
अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सिनेमा हॉल में बढ़ती भीड़ और संभावित खतरों को देखते हुए अभिनेता को बाहर लाने की पूरी प्लानिंग बनाई थी. हालांकि, पुलिस ओर से ये भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि भगदड़ के दौरान अल्लू अर्जुन के 'बाउंसरों' यानी बॉडीगार्ड्स ने न केवल भीड़ बल्कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी गलत र्व्यवहार किया. पुलिस आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह का दुर्व्यवहार प्रमाणित होता है, तो बाउंसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने एक्टर के मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
इस घटना ने अभिनेता और उनके मैनेजमेंट की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि इस हादसे को नियंत्रित करने में समय लगा क्योंकि हालात काफी संवेदनशील थे. घटना के बाद मीडिया में आए वीडियो ने स्थिति को और साफ किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बड़े आयोजनों में संयम बनाए रखें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. बता दें, इस मामले में एक्टर को गिरफ्ता भी किया गया था, जिसके बाद उनको उसी दिन हाई कोर्ट से बेल भी मिल गई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.