Ileana D`Cruz ने बेटे को दिया जन्म, फोटो की शेयर, लिखा इमोशनल नोट

रेनू अकर्णिया Sat, 05 Aug 2023-11:51 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

 

नवीनतम अद्यतन

  • Ileana D'Cruz ने बेटे को दिया जन्म, फोटो की शेयर 

  • Nuh Violence Latest Update: नूंह हिंसा मामले में राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार 
    नूंह हिंसा मामले में राजस्थान से नूंह पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मेवात से सटे राजस्थान के जिलों से आरोपी रहने वाले हैं. 

  • Haryana Internet Service: नूंह में एं 8 अगस्त और पलवल में 7 अगस्त तक इंटरनेट सेवा तक बंद

     

  • Jharkhand Accident: गिरिडीह में नदी में गिरी बस, 2 की मौत व एक दर्जन से अधिक घायल

  • Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में 5.6 की तीव्रता से महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके

  • Nuh Violence:  मामन खान इंजीनियर की सुरक्षा ली गई वापस, बोले- जान से मारने की मिल रही धमकी 
    नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर की सुरक्षा वापस ली गई. सुरक्षा 3 अगस्त को वापस ले ली. मामन खान ने सुरक्षा को लेकर डीजीपी हरियाणा, सीआईडी प्रमुख हरियाणा और सीपी गुरुग्राम को चिट्ठी लिखी. मामन खान इंजीनियर विधायक ने बताया जान को खतरा है और लगातार धमकियां मिल रही हैं. 
  • Nuh Violence: नूंह कर्फ्यू में मिल सकती है ढील, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक खरीद सकेंगे जरूरी सामान
    नूंह कर्फ्यू में 6 अगस्त रविवार को ढील दी जा सकती है. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग  जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं. 

  • Narendra Modi News: कल प्रधानमंत्री 508 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखेंगे

  • Chandrayan 3 चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक कर गया प्रवेश 

     

  • Nuh Curfew: नूंह में रविवार को कर्फ्यू में दी जा सकती है ढील
    नूंह में हिंसा के बाद बिगड़े सामाजिक सौहार्द के लिए कल यानी रविवार का दिन महत्वपूर्ण होने वाला है. कल के दिन प्रशासन कर्फ्यू में ढील देने की बात कह रहा है. हालांकि फिलहाल हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं और लोगों के बीच आपसी भाईचारा भी देखने को मिल रहा है.

  • Haryana Ration Depot: जितना राशन डिपो धारक बांटेंगे, उतनी कमीशन उनको महीने के आखिर में दी जाएगी

     

  • G20 के मद्देनजर आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान के फैसले को MCD ने लिया वापस 
    जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के प्रमुख स्थानों के आसपास आवारा कुत्तों को उठाने के संबंध में एमसीडी द्वारा जारी की गई कार्य योजना तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई है.

  • Nuh Bulldozer Action: नूंह में अवैध निर्माण को गिराने में जुटा जिला प्रशासन, कई जगहों पर चलाया गया तोड़फोड़ अभियान

     हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देशानुसार आज फिर से जिला में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. असामाजिक गतिविधियों में संलिप्तता वाले लोगों और नियमों को ताक पर रखते हुए अवैध निर्माण करने वाले स्ट्रक्चरों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा धराशायी किया गया. जिला में बड़े स्तर पर अभियान चलाते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गई टीमों द्वारा कार्रवाई की गई. 

  • Delhi News: दिल्ली पुलिस शाहदरा जिला में ऑपरेशन विश्वास के तहत 200 से अधिक लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी. मिसिंग एवं छीने गए सामान बरामद कर लोगों को वापस सौंपा.

  • Library Festival: प्रगति मैदान में दो दिवसीय लाइब्रेरी फेस्टिवल की हुई शुरुआत 
    दिल्ली के प्रगति मैदान में लाइब्रेरी फेस्टिवल का आज से दो दिवसीय शुरू आयोजन हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभारंभ किया. 

  • Nuh Bulldozer Action: FSL की टीम जांच करने नलहड़ के शिव मंदिर पहुंची  

  • Nuh Violence: नूंह हिस्सा के बाद एक्शन मोड में हरियाणा खाप, BJP, RSS, VHP और बजरंग दल के खिलाफ पारित हुआ निंदा प्रस्ताव  

  • Nuh Breaking News: नूंह के नवनियुक्त जिला उपायुक्त बने धीरेंद्र खड़गटा 
    नूंह के नवनियुक्त जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने संभाला पदभार.  उपायुक्त ने जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. 

     

  • Nuh Bulldozer Action: थोड़ी देर में नलहड़ मंदिर की तरफ जाने वाले तिरंगा चौक के पास बने सहारा रेस्टोरेंट में बुलडोजर की करवाई शुरू होगी. सहारा रेस्टोरेंट से शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था. 

  • Nuh Breaking News: नूंह के अडबर चौक से तिरंगा चौक पर शुरू हुआ तोड़फोड़ अभियान
    अडबर चौक से तिरंगा चौक पर शुरू तोड़फोड़ अभियान  होने जा रहा है. नलहड़ रोड पर भी अवैध निर्माण गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई. वहां जिला प्रशासन कीभफी मौके पर पहुंच चुके हैं. 

  • Haryana Old Pension: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवे के द्वारा 10 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर से केंद्र सरकार के कर्मचारी के साथ राज्य सरकार के सभी कर्मचारी रैली में भाग लेंगे. इस रैली में लगभग एक लाख कर्मचारियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. 

  • Nuh Violence Update: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 10 लोगों पर FIR दर्ज 

    नूंह ब्रजमंडल हिंसा मामले में अब तक 56 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसमें 145 लोगों की गिरफ्तारी है चुकू है और हिंसा में 88 घायल हुए हैं. वहीं बाता दें कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link