Arvind Kejriwal: ED के सामने नहीं पेश होंगे CM केजरीवाल, मध्य प्रदेश के सिंगरौली में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

दिव्या अग्निहोत्री Thu, 02 Nov 2023-3:15 pm,

Arvind Kejriwal: ED के नोटिस को CM केजरीवाल ने गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है. वो आज ED के सामने पेश नहीं होंगे. पंजाब के CM भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • आम आदमी पार्टी ने X (पहले ट्विटर) पर ये अरविंद केजरीवाल की रैली की तस्वीरें शेयर की हैं. 

     

  • करनाल में अमित शाह ने कही बड़ी बात
    करनाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है. कांग्रेस का हाथ जीजा के साथ था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर किसी की चिन्ता की. हरियाणा जैसे राज्य से भाई-भातिजावाद को खत्म करना आसान नहीं था, लेकिन बीजेपी ने हस्ते-हस्ते सब खत्म कर दिया. 

  • अमित शाह ने कहा, किसानों के हित में हो रहे काम
    करनाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा राज्य के किसानों के हित में सरकार काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा आज धुंआ मुक्त बन चुका है. 

     

  • मनोज तिवारी की वकालत करते नजर आए संबित पात्रा
     
    संबित पात्रा ने कहा, केजरीवाल कहते हैं कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है. केजरीवाल ने कहा था कि मनीष को गिरफ्तार किया जाएगा. संजय सिंह के लिए भी केजरीवाल ने कहा था कि गिरफ्तारी होगी इसी तर्क के आधार पर मनोज तिवारी ने भी कहा आपके बारे में.
     
  • अगले 3 दिनों तक केजरीवाल करेंगे रैलियां

    अगले चार दिनों तक सीएम केजरीवाल चुनावी रैलियां करने वाले हैं. इसके लिए नई जानकारी सामने आई है. 2 नवम्बर को सिंगरौली में रैली के बाद सीएम 4 को छत्तीसढ़ के अकलतरा में रैली करेंगे. इसके साथ ही 4 नवम्बर को सीएम छत्तीसगढ़ के ही मस्तूरी और कवर्धा में रैली करेंगे. इसके साथ 5 नवम्बर को सीएम हरियाणा के रोहतक में रैली करेंगे. 

  • दिल्ली के मंगोलपुरी में लगी आग

    Delhi Fire: दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग मौके पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. 

     

  • सिंगरौली विधानसभा सीट के लिए सीएम करेंगे रैली
     

    सिंगरौली MP के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत. विंध्य दौरे पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान होंगे. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रोड शो  करेंगे. दोपहर 1 बजे सिंगरौली के वैढन में इस रोड शो को किया जाएगा. सिंगरौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए मुख्यमंत्री रैली करेंगे. रानी अग्रवाल मौजूदा वक्त में सिंगरौली की महापौर हैं.

  • ED Raid: सौरभ भारद्वाज ने बताई राज कुमार आनंद के घर पर ED की छापेमारी की वजह

     

  • Arvind Kejriwal: सुबह लगभग 11 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आवास से मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे

     

  • Arvind Kejriwal: थोड़ी देर में MP के लिए रवाना होंगे CM केजरीवाल
    MP के सिंगरौली में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो, थोड़ी देर में अपने घर से MP के लिए रवाना होंगे अरविंद केजरीवाल. 

     

  • Arvind Kejriwal: आज CM केजरीवाल नहीं जाएंगे ED ऑफिस
    आज CM अरविंद केजरीवाल ED ऑफिस नहीं जाएंगे, वो मध्य प्रदेश के सिंगरौली में चुनावी रैली में शामिल होंगे.   

  • Arvind Kejriwal: ED के नोटिस का CM केजरीवाल ने दिया जवाब
    ED के नोटिस का CM केजरीवाल ने दिया जवाब. कहा- नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है, BJP के कहने पर नोटिस भेजा गया है. जिससे मैं चुनाव प्रचार नहीं कर पाऊं. ED तुरंत नोटिस वापस ले. 

     

  • Arvind Kejriwal: CM अरविंद केजरीवाल के ED समन पर बोले BJP नेता हरीश खुराना- कानून अपना काम कर रहा

     

  • Arvind Kejriwal: CM अरविंद केजरीवाल के ED ऑफिस जाने पर सस्पेंस बरकरार
    CM अरविंद केजरीवाल के ED ऑफिस जाने पर सस्पेंस बरकरार. मिली जानकारी के अनुसार, आज CM का आज मध्य प्रदेश चुनावी दौरा भी है. ऐसे में संभव है कि अरविंद केजरीवाल ED से आज आगे के लिये समय मांगे. 

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल से पूछताछ के पहले बढ़ाई गई ED ऑफिस की सुरक्षा

     

  • ED Raid: AAP के एक और मंत्री पर ED ने कसा शिकंजा, राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर चल रही रेड

     

  • Noida Pollution: नोएडा में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 397 दर्ज किया गया

     

  • Delhi Pollution: दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 343 दर्ज किया गया

     

  • Arvind Kejriwal ED Inquiry LIVE: शराब घोटाला मामले में आज ED करेगी CM केजरीवाल से पूछताछ
    दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आज ED दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. इससे पहले AAP नेताओं की तरफ से इस बात का दावा किया जा रहा है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link