Delhi NCR Live Update: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, लड़की से की छेड़छाड़ और मारपीट

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 12 Oct 2023-10:53 pm,

राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा पर साधा निशाना

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, जिस दिन लगता है दिल्ली में अपराध और घिनौनापन की हद देख ली है. उसके अगले ही दिन उससे भी भयानक मामला सामने आ जाता है. दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक सिर्फ G20 में ही थी. उसके बाद क्या हालत है सबके सामने है.

  • स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा पर साधा निशाना

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, जिस दिन लगता है दिल्ली में अपराध और घिनौनापन की हद देख ली है. उसके अगले ही दिन उससे भी भयानक मामला सामने आ जाता है. दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक सिर्फ G20 में ही थी. उसके बाद क्या हालत है सबके सामने है.

  • फलिस्तीन और गाजा में फंसे हैं भारतीय

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक करीब 13 भारतीय फलिस्तीन के वेस्ट बैंक में और 3-4 भारतीय गाजा में हैं. अभी उनकी तरफ से निकासी के लिए कोई आग्रह नहीं मिला है. ऑपरेशन अजय के तहत फिलहाल इजरायली क्षेत्र से ही भारतीयों की निकासी में मदद की जा रही है.

  • भारत के खिलाफ लूंगा 5 विकेट बोले शाहीन शाह अफरीदी
    भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले शाहीन शाह अफरीदी का बड़ा बयान. Zee News से बोले भारत के खिलाफ 5 विकेट लूंगा. प्रैक्टिस के बाद ड्रेसिंग रूम जाते वक्त दिया बयान. 

     

  • नवरात्र के पहले दिन राहुल गांधी करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
    नवरात्र के पहले दिन से ही चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी. 15 और 16 अक्टूबर को मिजोरम जाएंगे राहुल गांधी. 18,19,20 अक्टूबर को तेलंगाना में तीन दिन की चुनावी बस यात्रा करेंगे राहुल गांधी.
  • दिल्ली के आर के पुरम में लगी आग
    दिल्ली के आर के पुरम इलाके में सेक्टर 5 में सरकारी दफ्तर में लगी आग मौके पर फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौजूद.

  • सिरफिरे आशिक ने युवति पर किया चाकूओं से हमला
    सिरफिरे आशिक ने युवती पर किया चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला. गंभीर हालत में लड़की एम्स की ट्रामा सेंटर में भर्ती.
  • अभी दिवाली है दूर भी फिर भी प्रदूषण से लोग मजबूर
     
    दिल्ली: दिल्ली में बिगड़ते हवा की स्तर पर मंत्री गोपाल राय ने कहा, "धीरे-धीरे सर्दी बढ़नी शुरू हो गई है. मुझे लगता है कि 15 अक्टूबर के बाद थोड़ी और ठंड बढ़ने पर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. पिछले तीन सालों से हम पूरी दिल्ली में धान की ऊपज पर बायो डीकंपोजर का छिड़काव कर रहे हैं. इस बार भी हमने लगभग 5000 एकड़ में छिड़काव की तैयारी की है. इस साल नरेला से इसकी शुरूआत की जा रही है.
  • साल 2008 में हुए दिल्ली बम विस्फोट के उभियुक्त आरिज खान को नहीं होगी फांसी

    बटला हाउस एनकाउंटर के दौरान मौके से फरार आरोपी आरिज खान को फांसी की सजा नहीं होगी. आज साकेत कोर्ट के आदेश को HC ने बरकरार नहीं रखा. मार्च 2021 में निचली अदालत ने आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई थी. इस सजा की पुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. वहीं आरिज ने भी निचली अदालत के फैसले को दिल्ली HC में चुनौती दी थी. हालांकि हाईकोर्ट ने आरिज खान के दोष सिद्धि को बरकरार रखा. हाईकोर्ट ने सजा में संसोधित करते हुए उम्रकैद की सजा मुकर्रर की है.

  • फतेहाबाद में पराली जलाने के मामलों में इजाफा
    किसानों ने जुर्माना बसूले के बाद अब निगरानी टीमो को नोटिस जारी करने की तैयारी में प्रशासन सेटेलाइट से पराली जलाने की 46 लोकेशन सामने आ चुकी हैं. पिछले वर्ष की तुलना में 55 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. इस वर्ष अब तक पराली जलाने के मामलों में इजाफा टोहाना और जाखल से आ रहे हैं.

  • फतेहाबाद में पराली जलाने के मामलों में इजाफा
    किसानों ने जुर्माना बसूले के बाद अब निगरानी टीमो को नोटिस जारी करने की तैयारी में प्रशासन सेटेलाइट से पराली जलाने की 46 लोकेशन सामने आ चुकी हैं. पिछले वर्ष की तुलना में 55 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. इस वर्ष अब तक पराली जलाने के मामलों में इजाफा टोहाना और जाखल से आ रहे हैं.

  • फतेहाबाद में पराली जलाने के मामलों में इजाफा
    किसानों ने जुर्माना बसूले के बाद अब निगरानी टीमो को नोटिस जारी करने की तैयारी में प्रशासन सेटेलाइट से पराली जलाने की 46 लोकेशन सामने आ चुकी हैं. पिछले वर्ष की तुलना में 55 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. इस वर्ष अब तक पराली जलाने के मामलों में इजाफा टोहाना और जाखल से आ रहे हैं.

  • AAP दफ्तर की ओर बढ़ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हिरासत में लिए गए

     

  • पुलिसकर्मी ने एक परिवार के साथ की मारपीट
    पलवल के शेखपुरा मोहाली में परिवार पर एक पुलिसकर्मी व उसके साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और दंपति के साथ मारपीट की. मारपीट का यह पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ,जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

     

  • सीएम योगी पहुंचे हरियाणा
    यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने आज हरियाणा के रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ मेले में हिस्सा लिया. वहीं RSS प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में हुए शामिल 

     

  • शापिंग साइटों पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
    शापिंग साइटों पर आकर्षक आफर का झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार कर स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशन ने एक अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

  • नकाबपोश बदमाशों ने की लूट
    दिल्ली के मुंडका इलाके के घेवरा में एक पेट्रोल पंप पर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप के कर्मचारी से करीब 10 से 12 हजार रुपये की लूटपाट को दिया अंजाम.

  • रोहतक में सफाई व्यवस्था चरमराई, जगह जगह लगे कचरे के ढेर

  • उद्योग नगर में लगी भीषण आग
    दिल्ली के उद्योग नगर में जूता चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई हैं. 

     

  • बिहार रेल हादसे की वजह से 2 ट्रेन हुई रद्द तो 21 को किया डायवर्ट

  • बिहार रेल हादसे की वजह से 2 ट्रेन हुई रद्द तो 21 को किया डायवर्ट

  • हरियाणा में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावाना है. यहां एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे यहां के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

     

  • 1984 सिख विरोधी दंगों का मामला, सज्जन कुमार के मामले में आज होगी सुनवाई

     

  • युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां के साथ मारपीट
    उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में युवती के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर लड़की की मां और मासी के साथ मारपीट की. दो-तीन लड़कों ने छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की मां और मासी को बुरी तरीके से मारा. पिछले करीब 1 महीने से आरोपी युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link