Delhi NCR Live Update: स्वतंत्रता दिवस को लेकर किए गए दिल्ली के बॉर्डर सील, नहीं मिल सकेगा प्रवेश

Delhi NCR Live Update: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तमाम बॉर्डरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. दिल्ली के सफियाबाद बॉर्डर पर भी ट्रैफिक पुलिस और नरेला थाना पुलिस मुस्तैद दिखी.

Delhi NCR Live Update: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तमाम बॉर्डरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. दिल्ली के सफियाबाद बॉर्डर पर भी ट्रैफिक पुलिस और नरेला थाना पुलिस मुस्तैद दिखी. पुलिस द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. 13 और 14 अगस्त को तमाम बॉर्डर सील हो जाते हैं ताकि देश की राजधानी दिल्ली में कोई आपराधिक घटना न हो सके. दिल्ली के बहार से बस जरूरी समान जैसे- दूध, सब्जी, फल आदि की ही परमिशन दी जाती है. इन गाड़ियों को भी चेक करके दिल्ली की सीमा में प्रवेश कराया जाता है.


 

नवीनतम अद्यतन

  • ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 59 एफआईआर दर्ज, 227 लोग गिरफ्तार

     

  • दरोगा की गन छीनकर की फायरिंग
    नोएडा में एक ट्रक के केबिन में युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसने एक दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन संवाद का आज तीसरा दिन है. करनाल जिले के इंद्री विधानसभा में मुख्यमंत्री जनसंवाद करेंगे. 

     

  • मोबाइल टावर्स से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

  • दिल्ली पुलिस ने MCD पार्किंग में छापा मारा
    वेस्ट दिल्ली जिले के पंजाबी बाग थाने के मादीपुर इलाके में दिल्ली पुलिस ने MCD पार्किंग में छापा मारा. छापे के दौरान पार्किंग में रखी 145 कार्टन अवैध शराब बरामद की है. दिल्ली पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम है राजेंद्र उर्फ ​​आकाश स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस जवान एरिया मे गश्त पर थे. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की.

  • खाना बनाने के लिए किया मर्डर
    ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस और ड्राइवर की हत्या करने वाले के बीच मुठभेड़ में हत्यारे को गोली लगी. खाना बनाने को लेकर ड्राइवरों में आपस में विवाद हुआ था. अकेला पाकर ड्राइवर को बंधक बनाकर धारदार हथियार से गला काट काट कर हत्या कर डाली थी. रबूपुरा पुलिस ने 10 घंटे में खुलासा किया. यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक के अंदर युवक की गर्दन कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया था.

     

  • हिंदू महापंचायत को प्रशासन की मंजूरी
    कल यानी शनिवार देर शाम को कई नियमों और शर्तों के साथ आज पलवल में होने वाली हिंदू महापंचायत को प्रशासन ने अनुमति दी. सर्वजातीय हिंदू महापंचायत नूंह पलवल बॉर्डर पर पोंडरी गांव में होनी है. आगरा से लेकर दिल्ली तक की  इस हिंदू महापंचायत का आह्वान 40 पालों ने किया है. नूंह पलवल बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इतज़ाम, नूंह प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए.

  • हरियाणा हिंसा
    नूंह में मोबाइल इंटरनेट का निलंबन 13 अगस्त तक बढ़ाया गया.

     

  • हरियाणा में होगी बड़ी हिंदू महापंचायत
    आज यानी 13 अगस्त को हरियाणा में बड़ी हिंदू महापंचायत होने जा रही है. नूंह पलवल के पास पोंडरी गांव में महापंचायत होने वाली है. इसमें राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से संतों और लोगों के पहुंचने की जानकारी है.

  • हरियाणा में 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान, 5 लाख तिरंगे बांटे जाएंगे.

     

  • 15 अगस्त को लेकर पुलिस अलर्ट
    Delhi NCR Live Update: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तमाम बॉर्डरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. दिल्ली के सफियाबाद बॉर्डर पर भी ट्रैफिक पुलिस और नरेला थाना पुलिस मुस्तैद दिखी. पुलिस द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. 13 और 14 अगस्त को तमाम बॉर्डर सील हो जाते हैं ताकि देश की राजधानी दिल्ली में कोई आपराधिक घटना न हो सके. दिल्ली के बहार से बस जरूरी समान जैसे- दूध, सब्जी, फल आदि की ही परमिशन दी जाती है. इन गाड़ियों को भी चेक करके दिल्ली की सीमा में प्रवेश कराया जाता है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link