Delhi NCR Live Update: लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट मंजूर, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द

निकिता चौहान Fri, 08 Dec 2023-11:54 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व फ्लैटों से चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश आमिर गोली लगने से घायल/गिरफ्तार तथा इसका साथी ताहिर कांबिंग के दौरान गिरफ्तार.

  • शहरीकरण की तीव्र गति के कारण दिल्ली देश के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है. जनगणना 2011 के अनुसार, दिल्ली की जनसंख्या 1,67,87,941 थी, जिसमें 78,00615 महिलाएं और 89,87,326 पुरुष थे. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, दिल्ली में महिलाओं की आबादी शहर की कुल आबादी का 46.47 प्रतिशत है. दिल्ली का लिंग अनुपात 868 (जनगणना 2011 में) से बढ़कर 2036 में 899 होने का अनुमान है, लेकिन यह अभी भी राष्ट्रीय स्तर पर लिंग अनुपात से कम होगा, जो इसी अवधि में 943 से बढ़कर 952 होने का अनुमान है.

     

  • ‘दिल्ली में महिलाएं और पुरुष-2023’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2036 में शहर की आबादी में महिलाएं 47.34 प्रतिशत होंगी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 48.78 प्रतिशत है.

     

  • ‘दिल्ली में महिलाएं और पुरुष-2023’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, 2036 तक दिल्ली की जनसंख्या 2,65,91,000 - 1,25,89,000 महिलाएं और 1,40,02,000 पुरुष - होने का अनुमान लगाया गया है.

     

  •  दिल्ली सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी की जनसंख्या 2036 तक बढ़कर 2.65 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

  • दिल्ली की जनसंख्या वर्ष 2036 तक बढ़कर 2.65 करोड़ हो सकती है : रिपोर्ट

  • दिल्ली में बलात्कार पीड़ितों में से करीब 70 प्रतिशत की उम्र 18-30

    दिल्ली में 2021 में बलात्कार पीड़ित महिलाओं में सबसे अधिक संख्या 18-30 आयु वर्ग की थी, जो 72 प्रतिशत से अधिक है. राज्य सरकार की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया. अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2021 में दिल्ली में कुल 1,251 बलात्कार पीड़ितों में से सबसे अधिक 905, 18-30 आयु वर्ग में थीं. उसके बाद 328, 30-45 आयु वर्ग की थीं. यह स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखता है क्योंकि 20,065 बलात्कार पीड़िता 18 से 30 वर्ष तक की उम्र की हैं, इसके बाद 7,627 पीड़ित 30-45 आयुवर्ग की है.

  • रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम प्रहरी की तरह रहेंगे, जो बीजेपी ने चुनाव में जो वादे किये थे वो वादे पूरे करती है या नहीं. हम जनता के निर्णय स्वीकार करते हैं. हम विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दे उठाएंगे. चुनाव नतीजे निराशाजनक हैं.

  • दिल्ली सरकार के मंत्रियों के विभागों में मामूली फेरबदल. अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कैलाश गहलोत संभालेंगे, अभी तक आतिशी के पास था यह मंत्रालय. कानून विभाग अब आतिशी को दिया गया, कैलाश गहलोत के पास था यह मंत्रालय.

  • UPSC Main Result 2023 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 8 दिसंबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

     

     

     

     

     

  • आठ साल की लड़की को खूंटी पर बांधकर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपी पिता दोषी करार. अदालत ने दोषी को सुनवाई उम्रकैद की सजा. दोषी पर अदालत ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना राशि अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. वर्ष 2022 में गन्नौर थाने में दर्ज हुआ था मामला. अतिरिक्त जिला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह की अदालत ने सुनाई सजा.

     

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में आयोजित होने वाले पहले भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक (आईएएडीबी), 2023 में स्मारक डाक टिकट जारी किया.

  • Haryana: कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. एन्टी नारकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में बलदेव सिंह वासी सहारन माजरा थाना मलौन्द जिला लुधियाणा पंजाब को काबू कर 54 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

     

  • लोकसभा ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने संबंधी संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की.

  • Karnal News: नगर निगम के दफ्तर में CM फ्लाइंग की छापेमारी
    CM Flying: सीएम फ्लाइंग की नगर निगम के दफ्तर में छापेमारी, विशेष सफाई अभियान से जुड़ी जानकारी खंगालने पहुंची टीम, अलग-अलग जगह मौके पर जाकर निरीक्षण कर रही है सीएम फ्लाइंग की टीम.

     

     

  • झज्जर नगरपरिषद कार्यालय पर सीएम फ्लाईंग की रेड़

    झज्जर नगरपरिषद कार्यालय पर शुक्रवार को सीएम फ्लाईग ने रेड़ की. इस दौरान सफाई से संबंधित जहां रिकार्ड खंगाला गया, वहीं शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर भी जवाब मांगा गया.

  • थाना जाफराबाद के सनसनीखेज रंगदारी मामले का पर्दाफाश

    कपड़ा कारोबारी से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में सादाब और अशफाक है. गिरोह का सरगना विकाश उर्फ विक्की व उसका साथी फिलहाल फरार हैं.

  • आज पेश होगा 'दिल्ली नगर निगम' का बजट, MCD की 'विशेष बजट बैठक' आज

  • कार्यक्रम को लेकर ठाकुर धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर से बातचीत

    प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौर में है मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हमने बात की जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से, ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे पहले निजी विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे. जहां पर वह दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. 

     

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव धतीर में स्वागत

    विधायक दीपक मंगला कहा कि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्कीमों का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है. सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी की प्रत्येक योजना का लाभ सीधा पहुंचे, इसी मकसद को पूरा करने के लिए सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम को आरंभ किया है.

     

  • ट्रक चालक ने गली में खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे को चपेट में लिया, मौके पर ही मौत

    सेक्टर 27 थाना क्षेत्र की फौजी कॉलोनी में ट्रक को पीछे कर रहे चालक ने गली में खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे को चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। 

  • पंजाबी बाग के पूर्व MLA के घर फायरिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

    दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पंजाब के पूर्व एमएलए और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है.  3 दिसंबर को ex एमएलए के घर पर फायरिंग की गई थी. आरोप के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर फिरौती मांगी गई थी.

  • फतेहाबाद से पुलिस ने अफीम के साथ एक को किया गिरफ्तार

    एंटी नारकोटिक्स टीम को मिली बड़ी कामयाबी. लाखों रुपये की कीमत की अफीम के साथ 1 व्यक्ति को काबू किया गया है. काबू आरोपी के पास से 1 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद की गई है. राजस्थान के जिला झालावाड़ का रहने वाला है आरोपी.

  • तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी

    गाजियाबाद के थाना कोतवाली इलाके में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जब देर रात एक कार भाटिया मोड फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़कर नीचे आ गिरी. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय कार्य में एक व्यक्ति सवार था, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया.

  • केटीएम बाइक से चेन स्नैचिंग और लूटपाट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में, एक को लगी गोली, एक फारार

    नोएडा की कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस और केटीएम बाइक सवार बदमाशों के बीच डीएलएफ मॉल से फिल्म सिटी की तरफ जा रही सडक पर हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया.

  • दिल्ली के बटला हाउस इलाके के लोग सड़क की जर्जर स्थिति की वजह से घायल हो रहे

    ओखला विधानसभा क्षेत्र के बटला हाउस इलाके के लोग सड़क की जर्जर स्थिति की वजह से परेशान है. बीते 1 साल से बटला हाउस इलाके का 20 फुटा रोड जर्जर स्थिति में है जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • दिल्ली के शख्स ने 17 साल की लड़की पर तेजाब से किया हमला, खुद भी पीकर दम तोड़ दिया

    मध्य दिल्ली में एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब से हमला कर दिया, क्योंकि वह उसकी मां पर उसके खिलाफ दायर दुष्‍कर्म का मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाना चाह रहा था। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 54 वर्षीय प्रेम सिंह नाम के व्यक्ति ने न केवल लड़की पर तेजाब डाला, बल्कि उसमें से कुछ खुद भी पी लिया। बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

  • दिल्ली- NCR में एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में हुआ इजाफा

    महज कुछ दिनों की राहत के बाद वापस AQI का स्तर 300 के पार. ये बेहद खराब श्रेणी में आता है. आज के दिन प्रदूषण लोगों को थोड़ा परेशान करेगा. इसके बाद प्रदूषण में थोड़ी कमी आएगी. यह राहत दो से तीन दिन तक रह सकती है. अभी कहां कितना AQI दिल्ली ओवरऑल 348, आनंद विहार 380, बवाना 389, द्वारका 351, पूसा 329, लोधी रोड 262, एयरपोर्ट T3 276, RK पुरम 332, नोएडा 300, ग्रेटर नोएडा 307, गाजियाबाद 313, गुरुग्राम 249, फरीदाबाद 275

  • रोहतक बार एसोसिएशन की तरफ से आज फिर से बार में वर्क रहेगा सस्पेंड

    रोहतक बार के वकीलों का कहना कि पुलिस ने उन्हें झूठा आश्वासन दिया है. उनके साथी ऋषभ दहिया की अचानक मौत होने के मामले में पुलिस से जांच की मांग की थी. इस संबंध में पुलिस ने तीन दिन का समय मांगा था और जांच पूरी करने को कहा था. तीन दिन पहले भी इसी मामले को लेकर वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया था. पुलिस की तरफ से कार्रवाई न होने से असंतुष्ट आज बार के वकीलों ने फिर से वर्क सस्पेंड कर दिया.

  • दिल्ली के पालम में स्थित वैष्णवी अपार्मेंट में लगी आग, 5 लोगों का किया गया रेस्क्यू, 4 अस्पताल में भर्ती

    दिल्ली के पालम इलाके के राज नगर पार्ट 2 के वैष्णवी अपार्मेंट में आग लगने की खबर आई है. दमकल की 15 गाडियां आग बुझाने में जुटी हुई है. दमकल कर्मियों ने 5 लोगों को रेस्क्यू किया है, जिसमें 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धुएं के चलते चारों लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link