Delhi-NCR Live Update: क्या आज ED के चौथे समन पर पेश होंगे CM केजरीवाल? तीन दिन के गोवा दौरे पर जाएंगे

निकिता चौहान Thu, 18 Jan 2024-1:39 pm,

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके की संत नगर में मार्केट में चौधरी डेयरी पर बीती रात कुछ बदमासो ने जानलेवा हमला किया

    उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके की संत नगर में मार्केट में चौधरी डेयरी पर बीती रात कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और घटना स्थल से फरार हो गई, जिसमें चौधरी डेयरी मलिक अमरदीप चौधरी व नोकर समेत चार लोग घायल हुए. इस बात की सूचना मिलते ही वजीराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर हुई.

  • अयोध्या में मेहमानों को उत्तरप्रदेश सरकार देगी ख़ास तोहफ़े

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है

    उत्तरप्रदेश सरकार ने भी ख़ास उपहार मेहमानों के लिए तैयार किए है

    मेहमानों को गोल्ड प्लेटेड bangles जो की ख़ास फ़िरोज़ाबाद में बनाये गए है वो उनको दिये जाएंगे

    फिरोजाबाद में इसको हिंदू मुस्लिम कारीगरों ने मिलकर बनाया है

    साथ ही सरयू नदी के पवित्र जल को भी ख़ास पैकिंग में मेहमानों को दिया जाएगा

  • असम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मणिपुर में सिविल वॉर का माहौल बना हुआ... लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए... नागालैंड में उन्होंने बड़े वादे किए थे... लोग आज पूछ रहे हैं प्रधानमंत्री के वादे का क्या हुआ... शायद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार असम में चलती है..."

  • आप राघव चड्ढा चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन विवाद पर बोले- आज चुनाव होना था. बीजेपी इलेक्शन को रद्द करवाने की पूरी कोशिश करती है. गली क्रिकेट के बच्चे जैसा व्यवहार कर रही. पास होने के बावजूद बिल्डिंग में एंट्री बैन कर दिया गया. बीजेपी , इंडिया अलायंस से डर गई है. लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी की हराना जरूरी है. यहां का चुनाव झलकी है. मगर बीजेपी लोकसभा चुनाव के चुनाव को भी प्रभावित करने की पूरी कोशिश करेगी

  • चंडीगढ़ ब्रेकिंगः चंडीगढ़ मेयर चुनाव टाले जाने की सूचना सुत्रों के मुताबिक चुनाव अधिकारी के बीमार होने की वजह से टाला गया चुनाव कांग्रेस और आप पार्षद कर रहे विरोध इंडिया गठबंधन के तहत आप और कांग्रेस मिल कर लड़ रहे थे यह चुनाव

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल के OSD राजीव जेटली ने की मंदिर की सफाई

    स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंदिर में की सफाई

    पूरे देश में बीजेपी की तरफ से चलाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान

    मंदिर के आंगन को गोबर से लेपते नजर आए राजीव जेटली

    सोशल मीडिया पर राजीव जेटली का वीडियो वायरल

  • सर्द हवाओं और घने कोहरे से हाल बेहाल, दिन और रात के तापमान में अंतर हुआ कम

    कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे से हाल बेहाल

    सर्द हवाओं से ठहरा जनजीवन

    मंगलवार रात से लगातार छाया हुआ है घना कोहरा

    फतेहाबाद सहित आसपास के इलाकों में कल पूरा दिन नही छटा कोहरा

    तापमान भी लगातार गिरावट की और, 4 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान

    कड़ाके की ठंड के कारण सब्जियों की फसल में नुकसान की आशंका

     

     

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिनभर में कई बैठक करेंगे

    सीएम जल संरक्षण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे

    हरियाणा सचिवालय में करीब 11 बजे होगी बैठक

    बैठक में संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे

    सीएम में दोपहर में करीब एक बजे पंचायत विभाग की बैठक लेंगे

    पंचायत विभाग की बैठक हरियाणा निवास में होगी बैठक

    दोपहर बाद सीएम करीब 3 बजे बजे लोकसभा कोर्डिनेटर्स के साथ करेंगे बैठक

    मुख्यमंत्री के संत कबीर कुटीर आवास पर होगी बैठक

    इसके अलावा सीएम शाम 6 बजे हरियाणा कौशल रोज़गार निगम की बैठक भी लेंगे

  • हिसार में भी आज कोहरे की चादर लिपटी नजर आई

    नेशनल हाइवे हिसार-चंडीगढ़ सहित तमाम बाहरी रास्तों पर विजिबलिटी बेहद कम थी. हालात ये थे कि हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर बाड़ोपट्टी गांव में बना टोल प्लाजा भी नजर नहीं आ रहा था. हिसार का कल रात का तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया हैं.

  • सचिव राकेश सांगवान को हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ ने किया बाहर

    हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ ने सचिव राकेश सांगवान को संघ से बाहर का रास्ता दिखाया है. सोनीपत में NH- 44 मुरथल पर स्थित एक निजी होटल में बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी जानकारी देते संघ के अध्यक्ष रोहताश सिंह ने बताया कि राकेश सालभर से संघ के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं. उन्हें कई बार आगाह किया गया, लेकिन वे नहीं माने तो पिछले दिनों उन्हें सस्पैंड किया गया था.

     

  • हिसार: कोहरे की चादर में लिपटा पूरा इलाका

    - अच्छी धुंध गहराई

    - नेशनल हाइवे हिसार-चंडीगढ़ सहित तमाम रास्तों पर धुंध गहराई

    - विजिबलिटी काफी कम

    - परेशान हो रहे चालक

    - आम जन भी सर्दी से बेहाल

  • दिल्ली का सरिता विहार इलाके में भीषण सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत

    दिल्ली के सरिता विहार इलाके में तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है जिसमें एक तेज रफ्तार बस की चपेट में एक बच्चे की आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

  • पूर्व मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल बरामद

    गुरुग्राम में एक होटल के कमरे में पूर्व मॉडल दिव्या आहूजा की गोली मारकर हत्या करने में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल को बुधवार को ‘ओल्ड दिल्ली रोड’ से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाये जाने के बाद यह पिस्तौल बरामद हुई.

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर सोमनाथ भारती ने की टिप्पणी

    मौजूदा समय में धर्म की राजनीति पूरे जोर शोर से चल रही है. किसी पर आरोप यह लग रहा है की वह राम मंदिर के आड़ में अपनी राजनीति साध रहे हैं तो कोई इस धर्म युद्ध की दौड़ में पीछे ना छूट जाए इसलिए उसे भगवान हनुमान की याद आ गई और वह सुंदरकांड का पाठ पढ़ना शुरू कर दिए है.

  • दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है.

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं। वीडियो रामलीला मैदान के शेल्टर होम से है

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link