Delhi NCR Live Update: दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, 6 अगस्त तक मेहरबान रहेगा मौसम

निकिता चौहान Thu, 03 Aug 2023-2:15 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • गुरुग्राम में थाने का किया घेराव

    सेक्टर 56 थाने का ग्रामीणों ने किया घेराव

    सेक्टर 57 में एक धार्मिक स्थल में हुई आगजनी के मामले में गिरफ्तार हुए युवकों की रिहाई के लिए किया थाने का घेराव

    इस पूरे मामले में चार युवकों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

    ग्रामीणों का आरोप में गिरफ्तार हुए युवक नहीं है वारदात में शामिल

    सेक्टर 57 में एक धार्मिक स्थल में हुई थी आगजनी जिसमें एक शख्स की हो गई थी मौत

    एसीपी से मुलाकात के बाद ग्रामीणों ने किया महापंचायत का ऐलान

    रविवार को गुरुग्राम के तिगरा गांव में रखी गई है महापंचायत

  • 9 जुलाई से 21 वर्षीय लापाता युवक की द्वारका मे मिली लाश

    20 लाख की फिरौती के लिए दिल्ली में मर्डर

    9 जुलाई को हुआ था साउथ दिल्ली से लापता, फिर आई थी कॉल

    द्वारका में बीती रात मिली थी युवक की डेड बॉडी

  • नूंह सोमवार को हुई हिंसा के बाद अब मजदूर वर्ग पलायन करने को हुआ मजबूर

    नूंह शहर में मजदूरी कर रहे मजदूरों ने अब पलायन करना शुरू कर दिया है. मजदूरों के पलायन करने का मुख्य कारण सोमवार को हुई हिंसा है जिसकी वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया और जो उन्होंने कुछ काम किया था उसकी मजबूरी उन्हें नहीं मिली है इसकी वजह से अब नूंह शहर छोड़ कर जाना पड़ रहा है.

  • गुरुग्राम में जुमा की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय का बड़ा बयान

    नूंह और मेवात हिंसा की चिंगारी गुरुग्राम आने के बाद जहा एक तरफ गुरुग्राम पुलिस लगातार शहर का मोर्चा संभाले हुए है, तो वही दूसरी तरफ अब गुरुग्राम के मुस्लिम माइनॉरिटी ट्रस्ट के गुरुग्राम के सदर जमीअत उलेमा मुफ्ती मोहम्मद सलीम कासमी का बड़ा बयान सामने आया है जिसमे वह कह रहे है की 2 दिन से शहर के हालात काफी खराब है जिसके बाद उन्होंने आपसी भाईचारा बरकरार रखने के लिए अपने समुदाय से अपील की है.

  • गाजियाबाद की बड़ी मंडियों में भी बिक रहा है टमाटर 200 से 250 रुपये किलो

    गाजियाबाद में टमाटर के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी दिखाई दे रही है टमाटर बाजार में 200 से ढाई सौ रुपए किलो बिकता हुआ दिखाई दे रहा है इस समय गाजियाबाद की बस अड्डे स्थित सब्जी मंडी में जब हमने लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कि टमाटर के महंगाई के कारण घर के खर्चों में काफी बढ़ोतरी हो गई है और बजट चलाना अब मुश्किल होता जा रहा है.

  • विश्वविद्यालय के सामने से हजारों विद्यार्थियों के साथ-साथ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते हैं

    द्वारका सेक्टर- 16 में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के सामने से हजारों विद्यार्थियों के साथ-साथ इलाके के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते हैं. लोगों का कहना है विश्वविद्यालय के सामने बना फुटपाथ नाले में ढल चुका है और यह वही फुटपाथ है जहां लोग खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं क्योंकि यही विश्वविद्यालय का बस स्टैंड है.

  • नीरज बवानिया गिरोह का शार्प शूटर व घोषित अपराधी क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

    क्राइम ब्रांच की टीम ने नीरज बवानिया गैंग का एक सक्रिय शार्प शूटर नरेंद्र घोड़ा को गिरफ्तार किया है

  • हिसार: हांसी में वकील कालोनी में ED की दस्तक

    स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक के घर आई टीम

    2 गाड़ियों में सवार होकर पहुंची टीम

    सुरेंद्र मलिक कांग्रेस नेता थे

    उनका माइनिंग का था काम

    कांग्रेस नेता किरण चौधरी के नजदीकी थे सुरेंद्र मलिक

    घर के अंदर किसी को आने जाने की इजाजत नहीं

  • फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, पैदल सड़क क्रॉस कर रहे युवक से टकराया बाइक सवार

    फतेहाबाद के भूना में पैदल युवक से टकराया बाइक, हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल, घटना का सीसीटीवी फूटेज आई सामने, हादसा देख खुली रह गई लोगो की आंखे

  • हरियाणा सरकार की अनूठी पहल, पौधों की देखभाल करने वाले बच्चों को परीक्षा में मिलेंगे अतिरिक्त अंक

    हरियाणा सरकार ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पेड़ पौधों के साथ जोड़ने और पर्यावरण के प्रति उनका लगाव पैदा हो इसके लिए नए अभियान के शुरुआत करने की घोषणा की है. स्कूल शिक्षा मंत्री कवंरपाल ने कहा कि ऐसे बच्चों को परीक्षा में अतिरिक्त अंक मिलेंगे जो पेड़ पौधों की देखभाल करेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री कवंरपाल ने शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करने बाद ये जानकारी दी.

  • हरियाणा साम्प्रदायिक हिंसा का मुद्दा राज्यसभा में उठेगा

    सुशील गुप्ता राज्यसभा में उठाएंगे हरियाणा साम्प्रदायिक हिंसा का मुद्दा

    AAP के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने राज्यसभा में दिया नोटिस

    हरयाणा में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर चर्चा को लेकर नोटिस

    सुशील गुप्ता ने हरियाणा हिंसा पर विशेष चर्चा की मांग की

  • हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी जानकारी

    भिवानी जिले के गांवों का खरीफ-2017 का बकाया 1 करोड़ 16 लाख रुपये का बीमा क्लेम कंपनी ने किया जारी

    कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जारी किया क्लेम का डाटा

  • पंचकूलाः देर रात शालीमार चौक पर एसयूवी कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी

    पंचकूला में देर रात शालीमार चौक पर एक आर.जे.नम्बर एसयूवी कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. मृतक की पहचान अमन कश्यप आगरा निवासी के रूप में हुई है. वही दूसरे घायल की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है.

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाड़ी को रोककर महिलाओं ने किया प्रदर्शन और केजरीवाल से कही अपनी मन की बात

    दिल्ली के संगम विहार इलाके में स्कूल के उद्घाटन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को विरोध का सामना करना पड़ा और इस दौरान उनका काफिला कुछ देर के लिए रुका रहा. दरअसल, स्थानीय महिलाओं ने पानी की समस्या के विरोध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफिले के सामने आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

  • Nuh Violence: नूंह में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त तक बढ़ाई गई

    अब कुल गिरफ्तारी 137

    कर्फ्यू में ढील बढ़ाई जा सकती है

    पलायन का अपवाह गर्म

    शहर में फ्लैग मार्च

  • हरियाणा सरकार ने जारी की नो लिटिगेशन पॉलिसी की अधिसूचित, मानेसर के भूमि स्वामियों को होगा लाभ

    हरियाणा सरकार ने नो लिटिगेशन पॉलिसी- 2023 को अधिसूचित कर दिया है और इस पॉलिसी में मानेसर तहसील के भूस्वामियों के लिए विभिन्न प्रोत्साहनों की घोषणा की है. यह पॉलिसी 7 जुलाई, 2023 को हरियाणा मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूर कर ली गई थी, जिसमें आईएमटी मानेसर का एक्सपेंशन करने के लिए कुछ लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया गया.

  • दिल्ली की सड़कें बनी शराबियों का अड्डा

    राजधानी में अब प्रशासन की नाक के नीचे गैरकानूनी काम करने से लोग कतराते नहीं, मामला आजादपुर फ्लाईओवर के पास का है जहां सड़कों पर सारे आम लोग रेहड़ी पर शराब बेचते हैं व पिलाते हैं मानो कोई शरबत हो इतना ही नहीं पास में आदर्श नगर थाना होने के बावजूद प्रशासन का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है.

  • दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, 6 अगस्त तक मेहरबान रहेगा मौसम

    दिल्‍ली- NCR में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 6 अगस्‍त तक मौसम सुहाना बना रहने की संभालना जताई है. IMD ने गुरुवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार तक रुक-रुक कर बारिश का पूर्वानुमान है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link