Haryana Political Crisis: हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र कल, 11 बजे बुलाया गया विशेष सत्र

निकिता चौहान Mar 12, 2024, 19:22 PM IST

Haryana Politics: हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद हरियाणा में अब विशेष सत्र बुलाया गया है. बुधवार 13 मार्च को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. बता दें कि आज ही हरियाणा में नई सरकार बनी है.

Delhi NCR Live Update:  दुष्यंत चौटाला के दिल्ली आवास पर बैठक जारी हैं.  डॉ अजय सिंह चौटाला सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कुछ विधायक मौजूद हैं.  इस बीच खबर है राजकुमार गौतम, देवेंद्र बबली और जोगीराम सिहाग चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Haryana Vidhansabha Vishesh Satra: हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र कल, कल 11 बजे बुलाया गया विशेष सत्र.

  • Haryana Political Crisis: CM नायब सैनी कर रहे हैं कैबिनेट बैठक. नई सरकार बनने पर विशेष सत्र. यह बैठक हरियाणा सचिवालय में की जा रही है.

  • Haryana Political Crisis: नई सरकार पर बोले चौधरी बीरेंद्र सिंह, सीएम बदलने से बीजेपी को नहीं मिलेगा कोई फायदा
    चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम बदलने से बीजपी को कोई फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, मैंने बीजेपी को पहले ही गठबंधन तोड़ने की सलाह दी थी.

  • Haryana Political Crisis: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने आज चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस दौरान मौजूद रहे.

     

  • Congress Second List Loksabha Election:  कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की.

    Congress Second List: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में राजस्थान, मध्यप्रदेश और असम के लिए 43 नामों पर मुहर लगाई गई है.

     

  • Dr. Banwari lal Took Minister Oath: नायब सिंह सैनी की सरकार में बनवारी लाल ने ली मंत्री पद की शपथ

    Haryana Political Crisis: नायब सिंह सैनी की नई सरकार में बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली है. वो इससे पहले भी मनोहर लाल की सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

  • JP Dalal Oath: जयप्रकाश दलाल ने लिया हरियाणा में मंत्री पद की शपथ

    Haryana Political Crisis: हरियाणा की नई सरकार में जयप्रकाश दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली है.

  • Ranjeet singh Chautala:  रणजीत सिंह चौटाला ने ली नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री पद की शपथ

    Ranjeet singh Chautala: रणजीत सिंह चौटाला ने लिया हरियाणा की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ.

  • Moolchand sharma Minster oath: मूलचंद शर्मा ने ली हरियाणा सरकार में मंत्री पद की शपथ

    Haryana Political Crisis: मूलचंद शर्मा ने भी ली हरियाणा में मंत्री पद की शपथ. इससे पहले भी वो मनोहर सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

  • Haryana Political Crisis: कंवरपाल गुर्जर ने लिया मंत्री पद की शपथ

    Kanwarpal Gurjar Oath: हरियाणा के नई सरकार में कंवरपाल गुर्जर ने लिया मंत्री पथ की शपथ.

  • Nayab Singh Saini: नायब सिंह सैनी ने लिया हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
    Nayab Singh Saini Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने लिया हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ.

  • Haryana Political Crisis: शपथ लेने से पहले नायब सैनी ने लिया मनोहर लाल का आशिर्वाद.

    मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ने लिया पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आशिर्वाद

  • Haryana Political Crisis:  शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज मौजूद
    Haryana Political Crisis: शपथ ग्रहण समारोह में मनोहर लाल, नायब सैनी, बंडारू दत्तात्रेय  और कई बड़े नेता राजभवन में पहुंचे हैं.

  • जेजेपी के साथ हो गया खेला, शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे जेजेपी के तीन विधायक

    Haryana political Crisis: राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण में जेजेपी के तीन विधायक पहुंचे. इन विधायकों के नाम हैं देवेंद्र सिंह बबली, जोगीराम सिहाग और जेजपी विधायक ईश्वर सिंह शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. 

  • Haryana Political Crisis: नाराज होकर विज पहुंचे अपने घर

    Haryana Political Crisis: अपने घर पहुंचे अनिल विज. उनसे मिलने के लिए समर्थक भी पहुंच रहे हैं. विज अंबाला कैंट स्थित अपने घर पर हैं. बताया जा रहा है कि अनिल विज भाजपा के फैसले से नाराज हैं वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.

  • Haryana Political Crisis:  कल जेजेपी आगे की रणनीति का करेगी ऐलान

    Haryana Political Crisis: दिल्ली JJP की आपात बैठक हुई खत्म. आगे की रणनीति का कल की रैली में होगा ऐलान.

  • हरियाणा में लागू होना चाहिए राष्ट्रपति शासन: भूपेंद्र हुड्डा
    मंगलवार 12 मार्च को हरियाणा में हुए सियासी उलटफेर के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये होना पहले से ही तय था. ये लोग अपनी नैतिकता खो चुके हैं. उन्होंने कहा, हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव कराया जाना चाहिए.

     

  • Haryana Political Crisis: नायब सैनी और मनोहर लाल फिर पहुंचे हरियाणा निवास. कैबिनेट को लेकर नामों पर चर्चा की जा सकती है.

  • Haryana News: नायब सिंह सैनी ने जताया पीएम का आभार 
    Bharatiya Janata Party:
    नायब सिंह सैनी ने खुद को विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है. 

     

  • Haryana News: बीजेपी उठापटक पर सुशील कुमार ने कसा तंज 

    Aam Adami Party: कुरुक्षेत्र से AAP प्रत्याशी सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि यह एक भ्रष्ट गठबंधन था.  हरियाणा में व्यवसायियों में भय का माहौल है, जगह-जगह गोलियां चल रही हैं. वहीं उन्होंने BJP के गठबंधन पर कहा कि अब वे (BJP-JJP) इस गठबंधन को तोड़ने का ड्रामा कर रहे हैं. हालांकि, इससे कुछ नहीं बदलेगा क्योंकि हरियाणा की जनता इस सरकार को बदलना चाहती है. 

     

  • नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम: सूत्र

  • Haryana Bjp Meeting: बैठक छोड़कर निकले अनिल विज 
    Chandigarh News:
    बीजेपी विधायक दल की बैठक के बीच खबर आ रही है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज नाराज होकर बैठक से बाहर निकल गए हैं.

  • Delhi JJP Meeting: जेजेपी की बैठक में अब तक सिर्फ चार विधायक मौजूद 
    Jannayak Janta Party:
    जेजेपी की बैठक में फिलहाल दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, अमरजीत ढांडा और राम चरण काला मौजूद हैं. वहीं उकलाना से जेजेपी विधायक अनूप धानक दिल्ली जा रहे हैं. इसी बीच जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने कहा तबीयत खराब होने की वजह से वह दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं.

  • Haryana News Live: बृजेंद्र सिंह बोले, बीजेपी के लिए घातक साबित होगा गठबंधन 
    Hisar News:
    बीजेपी छोड़ चुके बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी और बीजेपी में हो रही उठापटक को लेकर कहा कि डेढ़ साल से ऐसी बातें चली आ रही थीं और आज सबके सामने आ गईं. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस गठबंधन से कोई खुश नहीं था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए यह गठबंधन घातक साबित होगा. 

  • दिल्ली: मनोहर लाल खट्टर के हरियाणा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुडा ने कहा, "हरियाणा में जो हो रहा है वो इसलिए हो रहा है क्योंकि जनता ने परिवर्तन लाने का मन बना लिया है. राज्य में मौजूदा सरकार से जनता परेशान है. हरियाणा में बदलाव तय है. हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

  • Haryana Political Crisis:  शाम चार बजे होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण

  • Haryana Breaking News: दोफाड़ होगी जेजेपी!
    12:30 बजे शुरू होगी दिल्ली में जेजेपी की बैठक दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, अनूप धानक, दिल्ली के लिए रवाना. जेजेपी के कुछ विधायक दिल्ली और कुछ चंडीगढ़ पहुंचे जेजेपी के देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह, रामनिवास, और रामकुमार गौतम पहुंचे हैं.

  • डॉ. अजय सिंह चौटाला पहुंचे दिल्ली आवास

    डॉ. अजय सिंह चौटाला पहुंचे दिल्ली आवास, कुछ देर में होगी दिल्ली आवास पर jjp नेताओं के साथ बैठक

     

     

  • Breaking News: मनोहर लाल राज भवन से हुए रवाना, अनिल विज भी उनके साथ मौजूद

  • BREAKING NEWS: हरियाणा से बड़ी खबर, मनोहर लाल के बाद, हरियाणा मंत्रिमंडल का सामूहिक इस्तीफा

    राज भवन पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्तीफा दिया हरियाणा मंत्रिमंडल का सामूहिक इस्तीफा दिया. दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल को सौंपेंगे अपना इस्तीफा

  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने पर दिया बड़ा बयान

    भूपेंद्र हुड्डा हुड्डा ने कहा कि ये भी सोची समझी नीति के तहत हुआ है.

     

  • Breaking News: बैठक खत्म होने के बाद सभी मंत्री हरियाणा निवास से हुए रवाना

  • CAA पर अनिल विज का बयान
    CAA को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, विपक्ष पर निशाना साधते हुए विज बोल बुद्धिहीनता के साथ हमारे पूर्व नेताओं ने धर्म के आधार पर भारत का विभाजन करवाया था, उससे जो लोग उस वक्त हिंदुस्तान में नहीं आ सके और इन अलग-अलग देशों में धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए वो हिंदुस्तान में 2014 से पहले आए हुए है उनकी नरक की जिंदगी है. दूसरे देश छोड़ कर वे भारत में आए पर उन्हें कोई अधिकार नहीं मिला, लेकिन अब उन्हें अधिकार और नागरिकता दोनों मिलेगी.

     

  • जननायक जनता पार्टी के सूत्रों से बड़ी ख़बर जननायक जनता पार्टी के विधायक आज चंडीगढ़ मीटिंग में शामिल नहीं होंगे
    हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कल रात BJP के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो चुकी है और बीजेपी ने जेजेपी की डिमांड नहीं मानी है, जेजेपी एक रैली करके अपना रूख साफ करेगी.
  • चंडीगढ़ ब्रेकिंगः मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भी हरियाणा निवास पहुंचे

  • रमजान उल मुबारक का पाक मुकद्दस महीना शुरू हो गया है
    इस महीने की खुशी मुस्लिम समुदाय के लोगों को बेइंतहा इंतिजार होता है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान रखकर कड़ी इबादत करते हैं. इस रमजान के महीने 29 या 30 रोजे का होता है. इस महीने में सुबह 4 बजे शहरी खाकर रोजा रखा जाता है और शाम को सूर्य अस्त होते ही रोजा इफ्तारी किया जाता है.

  • होली पर ट्रेनों में भीड़ पुलिस कर रही चेकिंग
    होली पर्व को देखते हुए अंबाला छावनी के आरपीएफ और जीआरपी थाना ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान शुरु कर दिया है, क्योंकि इस दौरान बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनो में काफी भीड़ देखने को मिलती है कोई अनहोनी न हो इसे देखते हुए रेलवे पुलिस के जवान कैंट रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करते हुए दिखाई दिए.

     

  • काला जठेड़ी की शादी की तैयारी हुई पूरी
    काला जठेड़ी की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है थोड़ी देर में काला जठेड़ी को द्वारका लेकर आया जाएगा. लेडी डॉन अनुराधा खुद गेट पर इंतजार कर रही है. पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये हुए है. लिस्ट में नाम देखकर बारातियों को अंदर जाने दिया जा रहा है.

     

  • दिल्ली के सीलमपुर इलाक में RAF जवानों की तैनाती
    भारत सरकार द्वारा CAA क़ानून लागू करने के बाद दिल्ली के कई इलाके सुरक्षा अलर्ट पर.
    दिल्ली के कई इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्सेज और दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती.
    दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी जवानों के साथ आज भी करेंगे फ्लैग मार्च.

     

  • कुरुक्षेत्र- किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की एंट्री 
    13 फरवरी से किसान आंदोलन जारी है लेकिन बहुत से किसान नेता इस आंदोलन से दूरी बनाए हुए है,जिनमें से एक नाम हरियाणा के गुरनाम सिंह चढूनी का भी है, लेकिन कल skm के नेताओं से हुई बातचीत में गुरनाम सिंह चढूनी ने skm का समर्थन करते हुए साथ में मिलकर आंदोलन लड़ने की बात कही है.

     

  • SC में संजय सिंह की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, पिछली सुनवाई में कोर्ट ED को नोटिस जारी कर मांगा था जवाब

    संजय सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आज सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. पिछले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. वही संजय सिंह ने ED की कार्यवाही को राजनीती से प्रेरित होते हुए अपने गिरफ्तारी की भी चुनौती दी है

  • दिल्ली के शाहीन बाग में कल देर शाम से ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
    राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में कल देर शाम से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़े किए गए हैं. यहां पर देर शाम से ही पैरामिलिट्री फोर्सेस, raf के जवान, दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. हालांकि यहां माहौल बिल्कुल शांति भरा है. मगर फिर भी पुलिस की तरफ से तैयारी पूरी की गई है. शाहीन बाग में भी देर शाम से ही पुलिस की तरफ से पहरा दिया जा रहा है.

     

  • गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके में रेत मंडी के पास एक कबाड़ा गोदाम में लगी आग

    गोदाम में स्क्रैप और प्लास्टिक आदि का सामान होने के कारण तेजी से वहां रखे कबाड़े के सामान पड़ी आग

    आग की सूचना मिलने पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची

    बीती रात 1:30 बजे फायर विभाग को दी गई सूचना

    दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

    5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

    गनीमत रही घटना में कोई न होने पाई जनहानि

  • ग्रेटर नोएडा में चौकीदार की हत्या

    सेक्टर 36 कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था मृतक

    सिर पर है गंभीर चोटे

    मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

    बीटा 2 थाना क्षेत्र का मामला

  • आज का दिन हरियाणा में बीजेपी जीजेपी गठबंधन सरकार के लिए काफी अहम

    डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की आज दिल्ली में होगी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है

    लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर होगी चर्चा

    जेजेपी बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 1 से 2 सीट मांग रही है

    कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दुष्यंत चौटाला ने की थी मुलाकात,लेकिन चुनाव में गठबंधन को लेकर वार्ता सिरे नहीं चढी

    आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर गठबंधन का भविष्य तय होगा

  • CAA पोर्टल हुआ लाइव

    CAA के नियम नोटिफाई होने के बाद CAA के तहत नागरिकता के लिए भारत सरकार का indiancitizenshiponline.nic.in पोर्टल लाइव कर दिया गया है. इसी पोर्टल पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख और पारसी शरणार्थी नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

  • CAA को लेकर फ्लैग मार्च
    CAA नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सड़कों पर देर रात उतरी पुलिस. पूरे जनपद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दिखे अलर्ट. अधिकारियों ने किया फुट पैट्रोलिंग. सीओ सिटी अमन सिंह ने शहर के संवेदनशील जगहों का किए भ्रमण. अधिकारियों ने भ्रामक प्रचार व अफवाह के आधार पर कोई कदम न उठाने की अपील. पुलिस ने शहर कोतवाली,खैराबाद, लहरपुर रेउसा सहित तंबौर इलाके में किया फ्लैग मार्च.

  • दिल्ली में अरबाज नाम के युवक की हत्या मामले में 3 लोग गिरफ्तार
    उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने सीलमपुर में हुए अरबाज नाम के युवक की हत्या में शामिल तीन बदमाशों को थाना ज्योति नगर इलाके अंर्तगत में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है . तीनों बदमाशों को गोली लगी है. घायल बदमाशों को दिलशाद गार्डन के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है .

  • रोहिणी में हिंदू शरणार्थियों में जश्न का माहौल, सालों का सपना हुआ साकार
    CAA की अधिसूचना जारी होने के बाद लोगों में जश्न का माहौल है. पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों में दिख रहा खुशी का माहौल. लोग नाच गा कर जश्न मना रहे हैं. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 11 में भी दिखा जश्न का माहौल. रोहिणी सेक्टर 11 में बना है हिंदू शरणार्थी कैंप. कैंप में रहने वाले लोगों में दिखा खुशी का माहौल. सभी लोग पीएम मोदी का कर रहे हैं दिल से धन्यवाद.

     

  • Ramadan 2024: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने दी रमजाम की मुबारकबाद

    देशभर में आज से रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना माना जाता है. इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मुस्लिम भाईयों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि माह-ए-रमजान की आपको ढेर सारी मुबारकबाद. ये पाक महीना आपके जीवन में खूब सारी खुशियां और तरक्की लेकर आए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link