MCD चुनाव को लेकर ZEE मंच दिल्ली में भिड़े AAP और BJP के नेता

ददन विश्वकर्मा Nov 23, 2022, 15:31 PM IST

Delhi MCD Election को लेकर आज `ZEE मंच दिल्ली` पर BJP, AAP और कांग्रेस के दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं, जिसमें वो चुनावी रणनीति और अपने रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करेंगे. `ZEE मंच दिल्ली का मंच सजा है कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में.

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कुलजीत चहल और AAP विधायक कुलदीप कुमार अपनी बात करने पहुंचे. इन दो युवा नेताओं से बातचीत हुई. कुलदीप कुमार ने मंच न मिलने के सवाल पर कहा कि जनता की आवाज पहुंचाने का काम मीडिया करती है. आम आदमी पार्टी की आवाज जनता अपने मुद्दों को पहुंचाती है. 


Delhi MCD Election 2022: Delhi MCD Election को लेकर आज 'ZEE मंच दिल्ली' पर BJP, AAP और कांग्रेस के दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं, जिसमें वो चुनावी रणनीति और अपने रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करेंगे. 'ZEE मंच दिल्ली का मंच सजा है कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में. जहां बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एमसीडी चुनाव को लेकर अपना रोडमैप बताएंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कुलजीत चहल और AAP विधायक कुलदीप कुमार अपनी बात करने पहुंचे. इन दो युवा नेताओं से बातचीत हुई. कुलदीप कुमार ने मंच न मिलने के सवाल पर कहा कि जनता की आवाज पहुंचाने का काम मीडिया करती है. आम आदमी पार्टी की आवाज जनता अपने मुद्दों को पहुंचाती है. 

  • दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कुलजीत चहल और AAP विधायक कुलदीप कुमार अपनी बात करने पहुंचे. इन दो युवा नेताओं से बातचीत हुई. कुलदीप कुमार ने मंच न मिलने के सवाल पर कहा कि जनता की आवाज पहुंचाने का काम मीडिया करती है. आम आदमी पार्टी की आवाज जनता अपने मुद्दों को पहुंचाती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link