भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ पत्रकार पीटर लालोर भी इस बात से सहमत नहीं थे कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ स्कैन के लिए ही गए थे
Trending Photos
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टीम इंडिया को हाल ही में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है. जसप्रीत बुमराह ने इस बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए. पूरी सीरीज में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ने ही भारतीय टीम का बोझ अपने कंधो पर उठाए रखा. जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के बाकी गेंदबाज बेहद औसत दर्जे के नजर आए हैं. सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को पीठ में ऐंठन हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मैच में एक भी ओवर नहीं फेंका. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत यह मैच 6 विकेट से हारकर टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा बैठा.
बुमराह की चोट पर पोंटिंग का बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रिकी पोंटिंग ने चैनल 7 से बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह का पीठ की जांच करवाने के लिए बीच मैच को छोड़कर जाना टीम इंडिया के लिए वाकई चिंता का विषय था. ऑस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ पत्रकार पीटर लालोर भी इस बात से सहमत नहीं थे कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ स्कैन के लिए ही गए थे. ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने दावा किया कि जसप्रीत बुमराह को इंजेक्शन भी लेने पड़े थे.
'वह सीढ़ियों से भाग रहा था'
जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंक पाए और भारत पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन हार गया. इस घटना के बाद रिकी पोंटिंग और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार पीटर लालोर को चौंका दिया और उनका मानना है कि मामला बहुत बड़ा है. जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई बड़ी बात छिपाई जा रही है. चैनल 7 से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, 'यह मेरे लिए वाकई चिंता की बात थी.' रिकी पोंटिंग ने कहा, 'जब वह (बुमराह) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वापस आए तो उन्होंने कहा कि उनकी पीठ में ऐंठन है, लेकिन वह सीढ़ियों से भाग रहा था और वह मैदान से भी भाग कर गया था. यह पीठ में ऐंठन के संकेत या लक्षण नहीं हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा ही हो.'
चिंता में डूब जाएंगे भारतीय फैंस!
रिकी पोंटिंग ने कहा, 'मैं उन्हें (बुमराह) आगे भी बॉलिंग करते देखना पसंद करूंगा. मैं लंबे समय तक उन्हें क्रिकेट के मैदान से बाहर नहीं देखना चाहता. जैसा कि वह कुछ साल पहले लंबे समय तक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर थे.' दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार पीटर लालोर ने जसप्रीत बुमराह की 'पीठ में ऐंठन' की कहानी को खारिज कर दिया. पीटर लालोर ने कहा,'मेरी खबर के अनुसार जसप्रीत बुमराह स्कैन करवाने के लिए नहीं गए थे. भारत के ड्रेसिंग रूम में स्कैनिंग मशीन पहले से ही मौजूद थी. उन्हें शायद अस्पताल में इंजेक्शन लगवाना पड़ा. शायद कोर्टिसोन (स्टेरॉयड) इंजेक्शन.'