Delhi NCR Haryana Live Update: दिल्ली शराब घोटाले में शरथ पी रेड्डी बने दूसरे सरकारी गवाह, BJP बोली- अब सीएम केजरीवाल आएंगे जांच के घेरे में
दिल्ली एनसीआर हरियाणा की हर बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ते रहिये Delhi NCR Hrayana का लाइव ब्लॉग. जानिए आज दिल्ली में किन मुद्दों पर चर्चा होने वाली है और NCR हरियाणा की क्या हैं आज की खास खबरें.
Delhi NCR Haryana Live Update 1 June 2023: कथित शराब घोटाले में शरथ पी रेड्डी दूसरे सरकारी गवाह बन गए हैं. मामले में अब बीजेपी हमलवार हो गई है. बीजेपी ने दावा किया है कि जल्द अब जांच की आंच मुख्यमंत्री तक आएगी. वहीं मनीष सिसोदिया अब मुद्दों को नहीं भटका सकेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से मुलाकात पर भी बीजेपी ने प्रहार किया. तमिलनाडु में बीजेपी मजबूत हो रही है, इसलिए स्टॅलिन AAP का साथ दे रहे हैं.
नवीनतम अद्यतन
फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा के रिवाजपुर इलाके में बीती रात मकान तोड़े जाने के डर से एक 15 वर्षीय किशोर (अजय) ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिवार का आरोप है कि इलाके में डंपिंग ग्राउंड बनाया जाना है, जिसके लिए प्रशासन में आसपास के मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस दिए हैं. यह लड़का इसी बात से डरा हुआ था कि उसका मकान न टूट जाए. इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली.
दिल्ली सरकार के मंत्रियों के पोर्टफोलियो में हुआ बदलाव
आतिशी को दी गई पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अब तक कैलाश गहलोत संभाल यह विभाग रहे थे.30 जून तक बीजेपी का जनजागरण अभियान दिल्ली में भी पीएम की बड़ी रैली पर मंथन मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे देश मे बड़े स्तर पर जनजगरण अभियान शुरू हो गया है.
दिल्ली नगर निगम ने गुरुवार से डेंगू-मलेरिया रोकथाम महीने की शुरुआत कर दी है. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने करोल बाग जोन के वार्ड-86 से डेंगू-मलेरिया रोकथाम महीने अभियान की शुरुआत की है. इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम अब हर जोन में आयोजित होंगे. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों के खिलाफ एमसीडी हाई अलर्ट पर है.
नोएडा की सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह फर्जी डेटाबेस को लेकर फर्जी फर्म जीएसटी नंबर बनाकर सरकार के राजस्व में हजारों करोड़ का चूना लगाने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का काम कर रहा था.
कथित शराब घोटाले में शरथ पी रेड्डी दूसरे सरकारी गवाह बन गए हैं. मामले में अब बीजेपी हमलवार हो गई है. बीजेपी ने दावा किया है कि जल्द अब जांच की आंच मुख्यमंत्री तक आएगी. वहीं मनीष सिसोदिया अब मुद्दों को नहीं भटका सकेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से मुलाकात पर भी बीजेपी ने प्रहार किया. तमिलनाडु में बीजेपी मजबूत हो रही है, इसलिए स्टॅलिन AAP का साथ दे रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर टोंस नदी पर किशाऊ डैम बनाया जाना है. इस डैम के बनने के बाद हरियाणा की बिजली, सिंचाई और पेयजल जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. इस बांध के बनने के बाद सालाना 1379 मिलियन यूनिट बिजली के उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही है.
झज्जर में मंडी प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मंडी से गेहूं का उठान न हो पाने के कारण हजारों क्विंटल गेहूं सड़ गया है. आढ़तियों ने इसके लिए ठेकेदार और विभाग के इंस्पेक्टर को जिम्मेदार ठहराया है.
हरियाणा की नूंह जिला पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस को 7 देशी पिस्टल, 7 मैगजीन समेत कई अवैध हथियार बरामद हुए.
गुरुग्राम में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के कुख्यात 10 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के शूटर हैं, जो कि गोल्डी बराड़ के आदेशों पर काम कर रहे थे.
बिजली मंत्री की मीटिंग में बिजली गायब, टार्च की रौशनी में पढ़ी समस्याएं
हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बिजली विभाग की मीटिंग में पहुंचे थे. ठीक उसी वक्त मीटिंग हॉल की बत्ती गुल हो गई. बत्ती जाने के बाद खिसियाए मंत्री जी ने अधिकारियों की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि पहले अधिकारियों से जवाब मांगूंगा फिर समस्याओं का निवारण करुंगा.मनीष सिसोदिया के वकील ने सिसोदिया के साथ पिछली पेशी के दौरान पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, तो वहीं कोर्ट ने उस दिन के CCTV फुटेज संरक्षित रखने और अगली तारीख पर पेश करने का निर्देश दिया. कोर्ट आगे तय करेगा कि आने वाली पेशी सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो या व्यक्तिगत रूप से.
मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार
मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट से शिकायत की है. सिसोदिया के वकील ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
पंजाब यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर आज चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित भगवंत मान और मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे. इसके लिए दोनों मुख्यमंत्री चंडीगढ़ सचिवालय में पहुंच चुके हैं. बैठक में बनवारी लाल पुरोहित पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा हरियाणा के कॉलेजों को मान्यता देने के मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं.
Haryana Crime: पलवल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओयो होटल से 12 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक और युवतियां जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, पलवल पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के कुछ होटलों और स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी का खेल चल रहा है.
बल्लभगढ़ के कोलीवाडा में 12 वर्षीय किशोर की उसके घर में ही किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त लड़का और उसकी 15 वर्षीय बहन घर पर थे और इस मामले में उसकी बहन से पूछताछ की जाएगी।
World Milk Day: आज 1 जून को वर्ल्ड मिल्क डे है . दुनिया में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन करने वाला देश भारत है. भारत में विश्व का 23% दूध का उत्पादन किया जाता है. इस क्षेत्र में भारत की ये सबसे बड़ी भागीदारी है. 2022 के एक सर्वे के अनुसार देश में प्रति व्यक्ति दूध की खपत 444 ग्राम बढ़ गई है.
Delhi Crime: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में पुलिस को एक फ्लैट में दो लोगों का शव मिला है. बताया जा रहा है कि ये दोनों शव मां-बेटी के हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस इलाके से पुलिस को सूचना मिली कि एक घर से काफी दुर्गंध आ रहा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो ये खबर सामने आई.