Loksabha Election 2024: AAP- Congress के बीच बैठक, क्या दिल्ली में सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?
AAP Congress Meeting: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी देश को और देश के संविधान को बचाने के लिए गठबंधन का हिस्सा बनी है.
AAP Congress Meeting: देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट देखने को अब मिलने लगी है. आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बैठक होने वाली है. ये बैठक संभवतः सीट शेयरिंग की मु्द्दे पर होने वाली है. हालांकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात दौरे पर हैं. वहीं राघव चड्ढा फिलहाल देश से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली के सीटों पर आधारित होने वाली है बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर बातचीत होगी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि ये बैठक सिर्फ दिल्ली पर ही केंद्रित होने वाली है. बैठक में पंजाब गुजरात और हरियाणा पर चर्चा नहीं होगी. वहीं अगर पंजाब की बात की जाए तो वहां पर आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पहले ही ऐलान कर चुकी है. वहीं दिल्ली में भी सीट शेयरिंग बहुत आसान नहीं होने वाली है. एक धरा का ये भी मानना है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर हो रही बैठक में काफी माथापच्ची होने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: RS Election: इस गणित से राज्यसभा में जीतेंगे AAP के तीनों उम्मीदवार, आज है नामांकण
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोली थी बड़ी बात
वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी देश को और देश के संविधान को बचाने के लिए गठबंधन का हिस्सा बनी है. ऐसे में जिन सीटों पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी वहां पर आप INDIA गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करेगी.