Bhiwani-Mahendragarh Lok Sabha Election Result: तीसरी बार सांसद बने बीजेपी से धर्मबीर सिंह, राव दान सिंह को हराया
Bhiwani- Mahendragarh Lok Sabha Election Result 2024: 2014, 2019 और अब 2024 में भी बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह जीतकर हैटट्रिक मारी है. भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के राव दान सिंह को 40809 वोटों से हराया.
Bhiwani-Mahendragarh Lok Sabha Election Result 2024: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने 582735 वोट पाकर जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के राव दान सिंह को 40809 वोटों से हराया. राव दान सिंह को 541926 वोट मिले.
वर्तमान की भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पहले ये दोनों अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र हुआ करते थे. परिसीमन आयोग की सिफारिशों पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट बनी थी. 2009 में कांग्रेस की श्रुति चौधरी ने यहां से चुनाव जीता. इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह इस सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे. इस बार धर्मबीर सिंह का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह से रहा.
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट बनने से पहले 1977 में बनी भिवानी लोकसभा सीट कभी बीजेपी के हाथ नहीं लगी, जबकि आजादी के बाद 1952 के चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट पर पहली बार 1996 में बीजेपी की एंट्री हुई. इसके बाद 1999 में सुधा यादव ने चुनाव जीतकर अपना कार्यकाल पूरा किया.
पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी भरपूर बढ़त
2014 में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह को 404,542 (39.26%) वोट मिले थे, जबकि 2019 के चुनाव में उनका वोट प्रतिशत बढ़कर 63.45% तक जा पहुंचा. धर्मबीर को इस चुनाव में 736,699 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को 2,92,236 (25.17%) वोट मिले.
चौधरी धर्मबीर सिंह और राव दान के बीच मुकाबला
भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से एक बार फिर BJP ने चौधरी धर्मबीर सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने राव दान सिंह को टिकट दी है. इस बार के चुनाव में किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों को लेकर हरियाणा की जनता BJP से नाराज नजर आ रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस नाराजगी का असर चुनाव में भी दिखता है या फिर BJP जीत की हैट्रिक लगा पाती है.