Haryana Lok sabha Election 2024: हरियाणा में लोकतंत्र का महापर्व 25 मई को है.चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के तहत दादरी व बाढड़ा हलका में कुल मतदाताओं की संख्या 405085 है. इनमें 213806 पुरुष और 191278 महिला तथा एक किन्नर मतदाता है. दादरी विधानसभा क्षेत्र में 207812 और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 197273 मतदाता हैं. शुक्रवार शाम तक पोलिंग पार्टियों को चुनाव मतदान सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना कर दिया जाएगा.  इससे पहले अधिकारी कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिशा-निर्देश देंगे. मतदान के लिए ईवीएम के अलावा अन्य चुनाव सामग्री वितरित करने के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की पार्टियां बनाई गई हैं. भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी ने लगातार तीसरी बार चौधरी धर्मबीर सिंह को, जबकि कांग्रेस ने राव दान सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2024: वोट देकर आइए और पाइए 25% की छूट, जानें दिल्ली में कहां मिल रहा यह ऑफर


पोलिंग पार्टी आज होंगी रवाना  
हिसार लोकसभा क्षेत्र के सभी 1764 मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. हिसार लोकसभा क्षेत्र में कुल 1764 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें हिसार जिले के 1312 मतदान केंद्र शामिल हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. चुनाव ड्यूटी में शामिल लोगों को ट्रेनिंग और डेमो दिया गया है. 


चरखी दादरी में कितने मतदान केंद्र क्रिटिकल (संवेदनशील)
वहीं चरखी दादरी जिला में विभिन्न भवनों के 281 स्थानों पर कुल 482 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 11 स्थानों के 19 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया है. दादरी विधानसभा में 134 स्थानों पर कुल 243 मतदान केंद्र हैं. इनमें से 5 स्थानों के 9 मतदान केंद्र, बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 239 मतदान केंद्रों में से 10 क्रिटिकल घोषित किए गए हैं.