Lok Sabha Election: शनिवार 25 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनावों की रेवाड़ी कोसली ओर बावल विधानसभाओं में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज पोलिंग पार्टियों को ई वी एम मशीनों की ट्रेनिंग देने के बाद पोलिंग बूथों की ओर रवाना कर दिया गया है. रेवाड़ी के जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा और पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने तैयारियों का जायजा लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

तैयारियां हुई पूरी
जिला उपायुक्त के अनुसार कल जिला रेवाड़ी की तीनों विधानसभाओं में होने वाले चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज पोलिंग पार्टियों को ई वी एम के साथ रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में चार व्यक्ति इक्कट्ठा नहीं हो सकते और न ही कोई पार्टी मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अपनी स्टाल लगा सकती है. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर और घर से लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है.


ये भी पढ़ें: भिवानी जिले से लगते बॉर्डर सील, GPS लगे वाहनों से मतदान केंद्रों पर भेजी गईं EVM


ठंडे पानी का इंतजाम
साथ ही गर्मी को देखते हुए प्रशासन की तरफ ओ आर एस और ठंडे पानी का इंतजाम किया गया है. यहां कुल 781 बूथ हैं और कोसली में 9 संवेदनशील बूथ हैं, जिनपर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध हैं. उन्होंने जनता से विशेषकर यूथ से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और कहा कि वह सुबह जल्द अपने घरों से निकलें ओर मतदान अवश्य करें.


सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने कहा कि जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं. इसके लिए करीब तीन हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उपद्रव करने या अव्यवस्था फैलाने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.


INPUT- NAVEEN