Haryana Election 2024: भिवानी जिले से लगते बॉर्डर सील, GPS लगे वाहनों से मतदान केंद्रों पर भेजी गईं EVM
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2261823

Haryana Election 2024: भिवानी जिले से लगते बॉर्डर सील, GPS लगे वाहनों से मतदान केंद्रों पर भेजी गईं EVM

Bhiwani Election: इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला व SDM हरबीर सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात सैक्टर ऑफिसर, प्रजाईडिंग ऑफिसर और कर्मचारियों को जरूरी हिदायतें दी गई है. चुनावी प्रक्रिया में 4 हजार 16 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. भिवानी जिला में 8 लाख 73 हजार 798 मतदाता हैं.

 

Haryana Election 2024: भिवानी जिले से लगते बॉर्डर सील, GPS लगे वाहनों से मतदान केंद्रों पर भेजी गईं EVM

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेंगी. चुनाव के मद्देनजर आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में कर्मचारियों व पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री को देकर मतदान बूथों की तरफ रवाना कर दिया गया. भिवानी जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों में 912 बूथ बनाए गए हैं. 25 मई को होने वाली चुनावी प्रक्रिया में 4 हजार 16 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. भिवानी जिला में 8 लाख 73 हजार 798 मतदाता हैं. 

सुबह 7 बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू
इस बारे में भिवानी पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला व SDM हरबीर सिंह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात सैक्टर ऑफिसर, प्रजाईडिंग ऑफिसर, पुलिस व अन्य कर्मचारियों को जरूरी हिदायतें दी गई है. वहीं इन्हें ईवीएम, वीवी पैट व मतदाता सूचना पर्चियों व अन्य चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान बूथों पर भेज दिया गया है. मोकपोल के बाद सुबह 7 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी. जो शाम 6 बजे तक रहेंगी. 

ये भी पढ़ें- कल हरियाणा के 7 सीटों पर मतदान, ड्यूटी खातिर बच्चे को लेकर पहुंची महिला कर्मचारी

14 टीमें कर रही कार्य
उन्होंने बताया कि भिवानी जिला में 4 स्थानों से चुनाव सामग्री वितरित कर 5 स्तरीय सुरक्षा के साथ जीपीएस लगी गाडि़यों में कर्मचारियों को मतदान बूथों पर भेजा गया है. जो मतदान बूथों पर जाकर अपना बूथ स्थापित करेंगे तथा सुबह के समय मतदान प्रक्रिया को शुरू कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिस पर मोबाईल या वायरलेस से पोलिंग पार्टियां व पुलिस कर्मचारी संपर्क कर सकेंगे तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों व अतिरिक्त पुलिस बलों को मौके पर बुला सकेंगे. हर बूथ पर 2 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. संवेदनशील बूथों पर पुलिस कर्मियों की संख्या 4 से 5 रखी गई है. भिवानी जिला में 14 पुलिस नाके लगाकर सीमाओं को सील किया गया है. इसके अलावा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए 14 टीमें कार्य कर रही हैं.  वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे सैक्टर ऑफिसर राजकुमार, चुनाव अधिकारी हरकेश पंघाल, प्रदीप ने बताया कि आज चुनाव सामग्री के साथ मतदान बूथों पर तैनाती का कार्य चल रहा है. वे चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष करवाने के लिए कार्य करेंगे.

Input- NAVEEN SHARMA

Trending news